![World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच खेलेंगे शुभमन गिल? मुकाबले से पहले नेट पर बहाया पसीना 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/aaeba700-3a20-42c3-b667-ed63cb5f1247/shubman_gill_2.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इसे अच्छी खबर कहा जा सकता है कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू बुखार से उबर गए हैं और उन्होंने गुरुवार को एक घंटे तक नेट पर अभ्यास किया, जिससे उनकी पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में खेलने की संभावना बढ़ गई है.
![World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच खेलेंगे शुभमन गिल? मुकाबले से पहले नेट पर बहाया पसीना 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/8fe40537-6314-42af-bbb1-924c8d9291d7/shubman_gill_3.jpg)
यह 22 वर्षीय खिलाड़ी अस्वस्थ होने के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो मैचों में नहीं खेल पाया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है.
![World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच खेलेंगे शुभमन गिल? मुकाबले से पहले नेट पर बहाया पसीना 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/2a9e116d-3d27-4c70-b37e-ce0296ad6fc3/shubman_gill_1.jpg)
असल में टीम प्रबंधन ने टीम के अहमदाबाद पहुंचने से पहले गिल के लिए विशेष अभ्यास सत्र का आयोजन किया. यही कारण था कि उसने बाएं हाथ के थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने को बुधवार को ही अहमदाबाद जाने के लिए कह दिया था.
![World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच खेलेंगे शुभमन गिल? मुकाबले से पहले नेट पर बहाया पसीना 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/06cbd248-dbf1-4235-9213-063f059e7da9/shubman_gill_4.jpg)
गिल सुबह 11 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे तथा टीम के डॉक्टर रिजवान की देखरेख में उन्होंने कुछ कसरतें करने के बाद नेट पर अभ्यास किया.
![World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच खेलेंगे शुभमन गिल? मुकाबले से पहले नेट पर बहाया पसीना 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/92c8dcd2-3ae0-4e9d-9da7-c8d7a703dc24/shubman_gill_6.jpg)
पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की ‘इनडिपर’ को ध्यान में रखते हुए उन्होंने श्रीलंका के विशेषज्ञ सेनेविरत्ने के 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किये गए थ्रोडाउन पर अभ्यास किया.
![World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच खेलेंगे शुभमन गिल? मुकाबले से पहले नेट पर बहाया पसीना 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/317ccce5-40f5-470c-aa73-443208e52958/shubman_gill.jpg)
इसके अलावा उन्होंने कुछ नेट गेंदबाजों का भी सामना किया. इस दौरान वह सहज नजर आ रहे थे. गिल को टीम में शामिल करने का फैसला करने से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और चिकित्सा टीम शुक्रवार को होने वाले अभ्यास सत्र में उनकी प्रगति पर गौर करेंगे.