![World Cup 2023: गौतम गंभीर ने फिर विराट कोहली पर साधा निशाना, कहा- आपका लक्ष्य 100 बनाना है या मैच जीतना 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/fb14216f-0ba7-4227-83db-2ee06b2b720a/gambhir.jpg)
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बार फिर विराट कोहली पर निशाना साधा है. गंभीर ने कमेंट्री के दौरान भारतीय टीम के प्रदर्शन पर चर्चा करते हुए वैसे बल्लेबाजों पर निशाना साधा, जो अपने शतक के लिए खेलते हैं. गंभीर की टिप्पणी को विराट कोहली से जोड़कर देखा जा रहा है.
![World Cup 2023: गौतम गंभीर ने फिर विराट कोहली पर साधा निशाना, कहा- आपका लक्ष्य 100 बनाना है या मैच जीतना 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/0cc49d5c-4623-4434-aa32-3ea1d7fb72d6/19101_pti10_19_2023_000368a.jpg)
क्या बोले गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, ये देखना है कि आपका लक्ष्य 100 बनाना है या मैच जीतना है. अगर 100 बनाना है, तो 100 के लिए खेलिए. गंभीर के इस बयान को विराट कोहली से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने 104 गेंदों में 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 95 रनों की पारी खेली थी.
![World Cup 2023: गौतम गंभीर ने फिर विराट कोहली पर साधा निशाना, कहा- आपका लक्ष्य 100 बनाना है या मैच जीतना 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/dbe37c14-371f-4ba5-9dc7-6fa2d2e9d5c2/19101_pti10_19_2023_000381a.jpg)
जब कोहली शतक के करीब थे, तो उन्होंने एक समय दो गेंद पर कोई रन नहीं बनाया. उस समय भारत को जीत के लिए 7 रनों कह जरूरत थी. फिर कोहली हेनरी की गेंद पर 95 रन बनाकर आउट हो गए थे. उस मुकाबले को रविंद्र जडेजा ने चौका जड़कर जीताया था. कोहली के आउट होने के बाद भारत पर हार का खतरा मंडराने लगा था. कोहली की उस पारी पर काफी चर्चा हुई थी. कोहली के आलोचक इस बात से नाराज भी थे.
![World Cup 2023: गौतम गंभीर ने फिर विराट कोहली पर साधा निशाना, कहा- आपका लक्ष्य 100 बनाना है या मैच जीतना 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d8aea484-b89b-413c-a9ed-82e26b868641/14101_pti10_14_2023_000383b.jpg)
गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की
कमेंट्री करते हुए जहां गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर निशाना साधा, वहीं दूसरी ओर उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, कप्तान रोहित शर्मा आक्रामक इरादे से खेल रहे हैं. यदि वह अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों के लिए खेलते तो 40-45 शतक बना सकते थे. गंभीर ने आगे कहा, रोहित आगे से नेतृत्व कर रहे हैं, वह शुरू से ही आक्रामक होकर वर्ल्डकप जीतना चाहते हैं. गंभीर ने कहा, रोहित शर्मा शतकों के प्रति जुनूनी नहीं हैं. वह निस्वार्थ हैं.
![World Cup 2023: गौतम गंभीर ने फिर विराट कोहली पर साधा निशाना, कहा- आपका लक्ष्य 100 बनाना है या मैच जीतना 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/be8d1432-40d5-46dc-8e62-1b5af95b1121/14101_pti10_14_2023_000382b.jpg)
लीडर वही अच्छा, जो पहले खुद करके दिखाए : गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने कहा, रोहित शर्मा जो कर रहे हैं वह भारतीय क्रिकेट में एक क्रांति है जो कोई पीआर या मार्केट एजेंसी नहीं कर सकती. रोहित आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं. वह विश्व कप के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, लीडर वही अच्छा होता है, जो अपनी टीम से कराना चाहता है, वो पहले खुद करके दिखाता है. अगर अपनी टीम से पॉजिटिव बल्लेबाजी की अपेक्षा रखते हैं, तो पहले आपको करके दिखानी पड़ती है. आपको फ्रंट में आकर ऐसा करके दिखाना पड़ता है. रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में ऐसा करके दिखाया है. शायद आंकड़े वैसे नहीं हैं. रनों के मामले में भले ही रोहित शर्मा 10वें नंबर पर हों या पांचवें नंबर पर हों, लेकिन जब आप 19 नवंबर को ट्रॉफी उठाएंगे, तो ये मैटर नहीं करता है.