13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 02:26 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अफरीदी ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन, भारत के सिर्फ एक खिलाड़ी को मिली जगह

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शहीद अफरीदी ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी, भारत से सिर्फ सचिन तेंदुलकर को ही इस प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है

Audio Book

ऑडियो सुनें

समय समय पर दिग्गज खिलाड़ी अपनी बेस्ट प्लेइंग एलेवन चुनते रहते हैं, इसी कड़ी में आज पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शहीद अफरीदी ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी. जिसमें उन्होंने कई देश के बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ीयों को नजर अंदाज किया गया.

- Advertisement -

सबसे हैरानी की बात तो ये है कि उन्होंने भारत के सिर्फ एक खिलाड़ी को जगह दी है, उन्होंने अपनी टीम में पाकिस्तान के ही पांच खिलाड़ियों को जगह दी जबकि ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दी है. दक्षिण अफ्रीका के एक खिलाड़ी को इस प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.

ओपनर के रूप में उन्होंने सईद अनवर और एडम गिलक्रिस्ट को चुना है उन्होंने सईद अनवर पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान के यह एलीगेंट बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों को आक्रामकता के साथ खेलते थे. उन्होंने अपने देश के लिए 13,000 रन बनाए, टेस्ट और वनडे में 31 शतक भी शामिल हैं.

वहीं उनकी इस टीम में नंबर तीन की जिम्मेदारी रिकी पोंटिंग संभालेंगे. नंबर चार की भूमिका क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के कंधे पर है. उन्होंने नंबर पांच की जिम्मेदारी पाकिस्तान के ही पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक दी है. जबकि ऑल राउंडर के तौर पर उनकी टीम जैक कैलिस को जगह दी गयी है. आपको बता दें कि जैक कैलिस एक ऐसा नाम है जिसे लगभग सभी खिलाड़ियों ने ऑलराउंडर के रूप में जगह देते आए हैं, इसका कारण ये है कि उनकी ऑलराउंड क्षमताएं किसी से छिपी नहीं है

लेकिन सबसे ज्यादा चौंकानें वाला नाम विकेट कीपर बल्लेबाज के सिलेक्शन पर है, उन्होंने विकेट कीपर बल्लेबाज तौर पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रशीद लतीफ़ को चुना है. अगर हम रशीद के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उनका रिकॉर्ड कोई बहुत अच्छा नहीं रहा है, उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में 28 की औसत से 1381 रन बनाएं हैं, जबकि 166 वनडे मैचों में मात्र 19.4 की औसत से 1709 बनाएं हैं. वहीं उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में 119 कैच लपके हैं जबकि पूरे वनडे करियर में 182 कैच लपके हैं.

उनकी इस टीम में तेज गेंदबाजी की कमान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा और रावल पिंडी एक्स्प्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर पर है, स्पिनर के तौर पर उन्होंने शेन वार्न को चुना है.

आईए एक नजर डालते हैं शाहिद अफरीदी के प्लेइंग इलेवन पर

सईद अनवर, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, इंजमाम उल हक, जैक कैलिस, राशिद लतीफ (विकेटकीपर), वसीम अकरम, शेन वॉर्न, ग्लेन मैकग्रा और शोएब अख्तर

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें