15.1 C
Ranchi
Friday, February 21, 2025 | 07:48 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

ENG vs NZ: जो रूट ने की एलिस्टेयर कुक के रिकॉर्ड की बराबरी, टेस्ट में बनाये 10,000 रन, देखें पूरी सूची

Advertisement

इंग्लैंड के जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में लॉर्ड्स के मैदान में अपने करियर का 26वां टेस्ट शतक बनाया. इसके साथ ही उनके 10 हजार रन पूरे हो गये. ऐसा करने वाले वे एलिस्टेयर कुक के साथ संयुक्त रूप से सबसे युवा खिलाड़ी बन गये हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जो रूट ने रविवार को लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के पहले टेस्ट की चौथी पारी में अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही वह एलिस्टेयर कुक के बाद खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 10,000 रन तक पहुंचने वाले देश के दूसरे खिलाड़ी भी बन गये. संयोग से जो रूट इस मिल के पत्थर को उसी उम्र में हासिल किया जिस उम्र में कुक ने किया था. जब वह इस मुकाम पर पहुंचे तो कुक 31 साल 157 दिन के थे, वहीं रविवार को रूट भी 31 साल 157 दिन के थे. इस रिकॉर्ड को बनाने वाले दोनों संयुक्त सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं.

जो रूट ने एलिस्टेयर कुक की बराबरी की

जो रूट, एलिस्टेयर कुक की तुलना में तेजी से इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले इंग्लैंड के सबसे तेज बल्लेबाज भी बन गये हैं. कुक ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जहां 229 पारियों में खेला, वहीं रूट ने 218 पारियों में इसे हासिल किया. कुल मिलाकर, वह 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले 14वें खिलाड़ी हैं और पारी के मामले में मील का पत्थर हासिल करने वाले 10वें सबसे तेज खिलाड़ी हैं.

Also Read: जो रूट ने छोड़ी इंग्लैंड के टेस्ट टीम की कप्तानी, एशेज सीरीज और वेस्टइंडीज के खिलाफ हार से थे निराश
न्यूजीलैंड पर इंग्लैंड की 1-0 से बढ़त

रूट के 26वें टेस्ट शतक ने इंग्लैंड को न्यूजीलैंड पर 5 विकेट से जीत दिलाकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त दिला दी है. इंग्लैंड के 277 रनों का पीछा करने के साथ, रूट 32/2 के स्कोर के साथ बल्लेबाजी करने आये. इंग्लैंड जल्द ही 69/4 पर पहुंच गया. लेकिन रूट ने नये कप्तान बेन स्टोक्स के साथ पारी को स्थिर किया. स्टोक्स के 54 रन पर आउट होने से पहले दोनों ने 90 रन की साझेदारी की.

जो रूट ने बनाये नाबाद 115 रन

रूट ने हालांकि, सुनिश्चित किया कि उनकी टीम फिनिशिंग लाइन को पार कर जाए क्योंकि उन्होंने बेन फॉक्स के साथ नाबाद 120 रन की साझेदारी की, जिसमें से उन्होंने खुद 81 रन बनाए. रूट 170 गेंदों में 115 रन बनाकर नाबाद रहे, इस पारी में उन्होंने 12 चौके लगाये. रूट के अब 118 टेस्ट में 10,015 रन हो गये हैं.

Also Read: बेन स्टोक्स बने इंग्लैंड टेस्ट टीम के नये कप्तान, खराब प्रदर्शन के कारण जो रूट ने दिया था इस्तीफा
टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले क्रिकेटरों की सूची

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 15,921 रन

2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,378 रन

3. जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 13,289 रन

4. राहुल द्रविड़ (भारत) – 13,288 रन

5. एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड) – 12,472 रन

6. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 12,400 रन

7. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 11,953 रन

8. शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) – 11,867 रन

9. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 11,814 रन

10. एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) – 11,174 रन

11. स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) – 10,927 रन

12. सुनील गावस्कर (भारत) – 10,122 रन

13. यूनिस खान (पाकिस्तान) – 10,099 रन

14. जो रूट (इंग्लैंड) – 10,015* रन

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें