![World Cup 2023: 'बुमराह ने कर दिया गुमराह', 'बूम-बूम' की घातक गेंदबाजी के दीवाने हुए वसीम अकरम 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/4d7d1061-0672-4a08-a6b6-14bc3d91ed95/29101_pti10_29_2023_000481b.jpg)
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें भारत ने 229 रन बनाकर भी मैच जीत लिया. भारत की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के डबल अटैक ने अंग्रेजों की हालत खराब कर दी.
![World Cup 2023: 'बुमराह ने कर दिया गुमराह', 'बूम-बूम' की घातक गेंदबाजी के दीवाने हुए वसीम अकरम 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/03d181f1-3cd2-471a-9652-0facd27c3f18/29101_pti10_29_2023_000356b.jpg)
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के बाद जहां रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं शमी और बुमराह की घातक गेंदबाजी की भी जमकर प्रशंसा की जा रही है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बुमराह की तारीफ की और दुनिया का सबसे टॉप गेंदबाज बताया.
![World Cup 2023: 'बुमराह ने कर दिया गुमराह', 'बूम-बूम' की घातक गेंदबाजी के दीवाने हुए वसीम अकरम 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/accddf94-4e6b-446e-a10e-4339a3deb012/wasim_akram.jpg)
अकरम ने कहा, बुमराह ने किया गुमराह
इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए वसीम अकरम ने ‘ए स्पोर्ट्स’ पर चर्चा के दौरान कहा, बुमराह ने गुमराह कर दिया..क्या बॉल सीम हो रहा है..खूबसूरत. अराउंड द विकेट, बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए खेलने लायक नहीं. लेंथ…इसी तरह आप दबाव बनाते हैं.
![World Cup 2023: 'बुमराह ने कर दिया गुमराह', 'बूम-बूम' की घातक गेंदबाजी के दीवाने हुए वसीम अकरम 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/885ff75f-2e66-415d-b77f-7df592a323f3/29101_pti10_29_2023_000480a.jpg)
उन्होंने आगे कहा, पहले ओवर से ही, बुमराह इनस्विंग और कुछ आउटस्विंग गेंदबाजी कर रहा है. उसकी लंबाई और सीम स्थिति बेहतरीन है. अकरम ने बुमराह को यॉर्कर किंग बताया.
![World Cup 2023: 'बुमराह ने कर दिया गुमराह', 'बूम-बूम' की घातक गेंदबाजी के दीवाने हुए वसीम अकरम 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/b07d68a7-90dc-470b-8216-841342024dec/29101_pti10_29_2023_000479a__1_.jpg)
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6.5 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए. बुमराह ने जो रूट और डेविड मलान को उस समय अपना शिकार बनाया, जब दोनों इंग्लैंड की पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे थे. इंग्लैंड का स्कोर जब 30 रन था, उस समय मलान को बुमराह ने पहले बोल्ड आउट किया, फिर जो रूट को पग बाधा आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. वर्ल्ड कप 2023 में बुमराह अबतक 14 विकेट ले चुके हैं और सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में टॉप पर मौजूद हैं.