18.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 09:23 pm
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

BGT: कोहली को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं, उनका योगदान अद्वितीय है, कपिल देव ने की तारीफ

Advertisement

BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने अपना 30वां टेस्ट शतक जड़ दिया है. उनकी इस पारी ने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने जमकर विराट कोहली की तारीफ की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

BGT: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने रविवार को कहा कि विराट कोहली को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है और भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान ‘अद्वितीय’ है. कोहली ने रविवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपना 30वां टेस्ट शतक जड़ा. कोहली (नाबाद 100) और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (161 रन) की शतकीय पारियों ने भारत ने इस मैच में अपना शिकंजा काफी मजबूत कर लिया. ऑस्ट्रेलिया में यह कोहली का सातवां शतक है. वह इसके साथ ही महान सचिन तेंदुलकर (6 शतक) के रिकॉर्ड को पीछे छोडकर इस देश में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय बन गये.

- Advertisement -

BGT: आलोचना करने वाले करेंगे, कपिल ने कहा

कपिल देव ने पीटीआई से कहा, ‘जिन लोगों को आलोचना करनी है, वे आलोचना करेंगे. कोई बड़ा खिलाड़ी अगर वापसी करने में बहुत समय लेता है तो मीडिया ऐसा काम करती है.’ उन्होंने कहा, ‘हमें विराट कोहली की क्षमता और प्रतिभा देखनी चाहिए. वह बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. उन्हें मुझे या मीडिया के सामने कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है.’ भारत के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘उन्होंने क्रिकेट के लिए जो किया है वह अद्भुत है. हम सभी को उसे शाबाशी देनी चाहिए. वह अगर बहुत अधिक रन नहीं बनाते हैं तो भी ठीक है. उन्होंने क्रिकेट को जो दिया है वह अद्वितीय है.’

INDvsAUS: भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया चारों खाने चित्त, विराट-यशस्वी और बुमराह का तो जवाब नहीं

BGT: शतक जड़ने के बाद विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया फ्लाइंग किस, देखें वीडियो

BGT: कपिल ने जायसवाल की भी तारीफ की

कपिल ने जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा किसी और खिलाड़ी से इस युवा बल्लेबाजी की तुलना करना बेमानी होगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे तुलना करना पसंद नहीं है. मैं बस हमारे युवाओं को बेहतर करते हुए देखना चाहता हूं. नये रिकॉर्ड (हमेशा) बनते रहेंगे. युवाओं के लिए जरूरी है कि वे देश का प्रतिनिधित्व जिम्मेदारी के साथ करें.’ उन्होंने कहा, ‘किसी भी खिलाड़ी की तुलना किसी से न करें. यह अनुचित है, वे अलग-अलग परिस्थितियों, अलग-अलग युगों में खेलते हैं. आज के युवा कहीं अधिक समझदार और आत्मविश्वास से लबरेज हैं.’

24111 Ap11 24 2024 000154B
Virat kohli celebrates his century

BGT: कपिल ने बुमराह को बताया शानदार कप्तान

उन्होंने शानदार तरीके से भारतीय टीम की अगुवाई करने के लिए कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की प्रशंसा की और कहा कि मेहमान टीम ने अब तक उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. बुमराह ने पहली पारी में 30 रन देकर पांच विकेट चटकाकर टीम को 46 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 104 रन पर आउट हो गई. उन्होंने दूसरी पारी में भी दो अहम विकेट चटकाकर भारत को बड़ी जीत की ओर अग्रसर कर दिया है. कपिल ने कहा, ‘बुमराह को विशेष बधाई दी जानी चाहिए क्योंकि ऐसा बहुत कम होता है कि गेंदबाजों को कप्तान चुना जाए. उन्हें जिस तरह से नेतृत्व करते हुए देखा है, वह बहुत अच्छा लगता है.’

(यह खबर समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा के न्यूज फीड से ली गई है)

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें