BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय पारी पहले ही दिन 150 के स्कोर पर सिमट गई. इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने पर्थ के मैदान पर टीम की वापसी कराई और 67 के स्कोर पर 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और 4 विकेट चटकाए. स्टार पेसर के इस प्रदर्शन से उनकी पत्नी संजना गणेशन गदगद हो गईं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मजेदार पोस्ट शेयर की.
BGT: बुमराह ने उड़ाए ऑस्ट्रेलिया के होश
संजना गणेशन ने पर्थ टेस्ट के पहले दिन अपने पति जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी जमकर तारीफ की. बुमराह ने 4/17 का शानदार आंकड़ा पेश किया. बुमराह के प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया 67/7 पर लड़खड़ा गया, जो अभी भी भारत से 83 रन पीछे है. पूरा क्रिकेट जगत बुमराह की गेंदबाजी की सराहना कर रहा है. हालांकि, उनकी पत्नी संजना ने अपनी सनसनीखेज इंस्टाग्राम स्टोरी के साथ बाजी मार ली. संजना ने बुमराह की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “Great bowler, even greater booty,”
![Bgt: जसप्रीत बुमराह ने चटकाए 4 विकेट तो पत्नी संजना गणेशन ने दी ऐसी प्रतिक्रिया 1 Screenshot 2024 11 22 221529](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot-2024-11-22-221529.png)
BGT: बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत ने दर्ज किया यह अनचाहा रिकॉर्ड, जानें…
BGT: केएल राहुल पर जुर्माना लगा सकता है ICC, विवादित आउट होने के बाद दिखाया था गुस्सा
BGT: भारत की बल्लेबाजी फिर फिसड्डी
मैच की बात करें तो भारत के पास मेजबान टीम के घातक तेज गेंदबाजी आक्रमण का कोई जवाब नहीं था. जोश हेजलवुड ने 4-29 का आंकड़ा पेश किया. हालांकि, जवाब में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा. बुमराह ने युवा सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को 10 रन पर एलबीडब्लू आउट कर दिया. बुमराह ने चार महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनका भरपूर साथ मोहम्मद सिराज ने दिया. सिराज ने दो विकेट चटकाए.
![Bgt: जसप्रीत बुमराह ने चटकाए 4 विकेट तो पत्नी संजना गणेशन ने दी ऐसी प्रतिक्रिया 2 22111 Ap11 22 2024 000138B 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/22111-ap11_22_2024_000138b-1-1024x683.jpg)
BGT: हर्षित राणा का पहला इंटरनेशनल विकेट
हर्षित राणा ने अपने डेब्यू मैच में ट्रेविस हेड (11) को क्लीन बोल्ड कर अपना पहला टेस्ट विकेट लिया. इससे पहले मिशेल मार्श पांच रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर केएल राहुल के हाथों स्लिप में कैच आउट हुए थे. लाबुशेन ने 52 गेंदों पर दो रन बनाये और फिर वह भी सिराज की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये. इसके बाद बुमराह ने कप्तान पैट कमिंस (3) को आउट किया. स्टंप्स के समय एलेक्स कैरी 19 और मिशेल स्टार्क छह रन बनाकर नाबाद थे.