21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 01:57 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

BGT: गिल का चोटिल होना टीम के लिए झटका, रेड्डी को आजमाया जा सकता है, पढ़ें गांगुली की राय

Advertisement

BGT: टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही चोटिल हो गए हैं. उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है. वह पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारत को गिल की कमी खलेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

BGT: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मैच से पहले शुभमन गिल का अंगूठा फ्रैक्चर होना निश्चित रूप से भारत के लिए एक बड़ा झटका है. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि टीम के पास शुक्रवार से शुरू हो रही सीरीज में घरेलू मैदान पर हाल ही में मिली करारी हार से उबरने के की ताकत है. गिल के नाम 29 टेस्ट में पांच शतक हैं. उन्होंने भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न और ब्रिसबेन में अर्धशतकीय पारियों के साथ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह टीम के अभ्यास के दौरान अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण सीरीज के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे, जबकि दूसरे टेस्ट में भी उनकी वापसी संदिग्ध है.

- Advertisement -

BGT: रोहित और गिल नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट

सौरव गांगुली ने पीटीआई भाषा को दिये विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि शुभमन की चोट टीम के लिए झटका है, क्योंकि वह अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रन बनाए हैं. अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण वह दो टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं.’ बीसीसीआई पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘मेरा मानना है कि पहले टेस्ट के दौरान रोहित और गिल की अनुपस्थिति में अन्य बल्लेबाज जिम्मेदारी उठायेंगे. मुझे नहीं लगता कि न्यूजीलैंड से हार का इस सीरीज पर कोई असर पड़ेगा.’

BGT: हार्दिक पांड्या की खलेगी कमी

हार्दिक पंड्या अब टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं और भारत के पास तेज गेंदबाजी करने वाले हरफनमौला खिलाड़ियों की कमी है. टीम में नितीश कुमार रेड्डी हैं, लेकिन उन्होंने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. गांगुली का मानना है कि आंध्र के इस खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए. इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘पर्थ और ब्रिसबेन में दो विशेषज्ञ स्पिनर को खिलाने का कोई मतलब नहीं है. आपको रेड्डी को इन परिस्थितियों में अंतिम एकादश में शामिल करने का तरीका ढूंढना होगा. वह निचले क्रम के लिए अच्छे बल्लेबाज हैं. इससे टीम का संतुलन बेहतर होगा.’

BGT: टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया ने तैयार की ‘ग्रीन’ पिच, कोहली एंड कंपनी के लिए बड़ी चुनौती

BGT: दूसरा टेस्ट होगा डे-नाइट

गांगुली ने कहा कि मोहम्मद शमी को छह दिसंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए एडिलेड भेजा जाना चाहिए था. एडिलेड में टीम गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट खेलेगी. भारतीय चयनकर्ताओं की सोच हालांकि गांगुली से नहीं मिलती है. टखने की चोट से उबरने के बाद बंगाल के लिए रणजी मैच में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले शमी की वापसी में चयनकर्ता जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ और प्रतिस्पर्धी मैच खेलें, जिससे यह देखा जा सके कि कई मैचों के बाद भी उनका शरीर ठीक है या नहीं.

BGT: शमी की नजरअंदाजी पर गांगुली हैं नाराज

गांगुली ने कहा, ‘शमी ने लगभग 45 ओवर गेंदबाजी की और क्षेत्ररक्षण के लिए 100 से अधिक ओवर तक मैदान पर रहे. यह ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने के लिए पर्याप्त फिटनेस हासिल कर चुके हैं. इस दौरे पर आपको जसप्रीत बुमराह के साथ उनके जैसे क्षमता वाले गेंदबाज की जरूरत है.’ न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार के बाद टीम में बदलाव की बात हो रही है लेकिन 51 साल के गांगुली इन बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहते हैं.

Gcutzdfacaaivdc 1
Bgt: गिल का चोटिल होना टीम के लिए झटका, रेड्डी को आजमाया जा सकता है, पढ़ें गांगुली की राय 2

BGT: गांगुली को विराट कोहली पर है पूरा भरोसा

उन्होंने कहा, ‘टीम में बदलाव जब होना होगा तब होगा. मुझे लगता है कि किसी भी खिलाड़ी का आकलन उसकी उम्र को देखकर नहीं करना चाहिए. खिलाड़ी के आकलन के लिए सिर्फ फॉर्म और फिटनेस पैमाना होना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे विराट कोहली पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कई मौकों पर अपने प्रदर्शन से इसे साबित किया है और उनके लिए यह सीरीज अच्छी होगी. इस सीरीज में भारत की सफलता काफी कुछ कोहली और पंत की बल्लेबाजी पर निर्भर करेगी. अगर ये दोनों अच्छा करते हैं तो भारत के लिए यह सीरीज अच्छी होगी.’

BGT: न्यूजीलैंड से हार का इस सीरीज पर नहीं होगा असर

गांगुली ने टीम के पूरी तरह से तैयार नहीं होने की बातों को भी नकारते हुए कहा, ‘टीम की तैयारी तब कम मानी जाती जब वे लंबे समय के बाद टेस्ट खेलते. इस टीम ने पिछले दो महीने में पांच टेस्ट मैच खेले हैं. ऐसे में इस तरह का सवाल कहां से उठता है.’ गांगुली ने कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हार अप्रत्याशित थी, लेकिन आपको यह समझना होगा कि हमने बेहद मुश्किल पिच पर ये मैच खेले थे. ऑस्ट्रेलिया में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होंगी.’
(यह खबर समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा की न्यूज फीड से ली गई है)

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें