![ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की, नीदरलैंड को 309 रन से रौंदा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/11376c18-522b-4511-989c-e6a7f9f6386c/25101_pti10_25_2023_000258b.jpg)
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के 24वें मैच में नीदरलैंड को रिकॉर्ड 309 रन से हरा दिया और वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाया, फिर नीदरलैंड को 21 ओवर में केवल 90 रन पर ऑल आउट कर दिया.
![ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की, नीदरलैंड को 309 रन से रौंदा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/a017d004-83c0-48a3-a40b-9b19c754c0b7/25101_pti10_25_2023_000290a.jpg)
नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप मैच में आठ विकेट पर 399 रन बनाने वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने कई रिकॉर्ड तोड़े.
1. ग्लेन मैक्सवेल विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने सिर्फ 40 गेंद में तिहरा अंक छुआ.
2. वनडे में किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का यह सबसे तेज शतक है.
3. मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ सातवें विकेट के लिये 107 रन जोड़े जो विश्व कप में इस विकेट या इससे नीचे किसी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है.
4. दोनों ने 14 . 37 की रनरेट से रन बनाये जो विश्व कप में किसी शतकीय साझेदारी के लिये आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च रनरेट है.
5. मार्क वॉ (1996) , रिकी पोंटिंग (2003) और मैथ्यू हेडन (2007) के बाद डेविड वॉर्नर विश्व कप में लगातार दो शतक जमाने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन गए.
6 . वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक छह विश्व कप शतक जमा लिये हैं. उन्होंने रिकी पोंटिंग (पांच) को पछाड़ा और सचिन तेंदुलकर की बराबरी की.
7. भारत में विश्व कप के मैच में यह ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर है और विश्व कप में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है.
![ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की, नीदरलैंड को 309 रन से रौंदा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/6e91f229-73bb-4a8a-8906-8392715a7c0f/25101_pti10_25_2023_000298b.jpg)
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा ने लिए. जंपा ने 3 ओवर में केवल 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जबकि मार्श ने दो विकेट लिए. वहीं स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस ने भी एक-एक विकेट चटकाए.
![ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की, नीदरलैंड को 309 रन से रौंदा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/2d4fd9c4-b10a-46cf-ad2d-e943db828790/25101_pti10_25_2023_000209a.jpg)
ग्लेन मैक्सवेल की 44 गेंद में 106 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप मैच में बुधवार को नीदरलैंड के खिलाफ आठ विकेट पर 399 रन का बड़ा स्कोर बनाया.
![ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की, नीदरलैंड को 309 रन से रौंदा 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/102a9d75-89db-4984-832c-8f29d717b01b/25101_pti10_25_2023_000210a.jpg)
मैक्सवेल ने महज 40 गेंद में शतक पूरा कर विश्व कप के सबसे तेज शतक का नया रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम के नाम था. उन्होंने इसी विश्व कप में इस दिल्ली में ही श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंद में शतक पूरा किया था. एकदिवसीय मैचों में यह चौथा सबसे तेज शतक है. यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (31 गेंद) के नाम है.
![ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की, नीदरलैंड को 309 रन से रौंदा 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/7870a848-cf3e-4a5a-bf48-64a527484408/25101_pti10_25_2023_000211b.jpg)
मैक्सवेल ने अपनी पारी में नौ चौके और आठ छक्के लगाने के अलावा कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 12) के साथ सातवें विकेट के लिए 44 गेंद में 103 रन की साझेदारी की जिसमें कमिंस का योगदान सिर्फ आठ रन का था. अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने रिवर्स स्वीप पर छक्के जड़कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. मैक्सवेल की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 10 ओवरों में 131 रन बटोरे.
![ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की, नीदरलैंड को 309 रन से रौंदा 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/c11130ad-7264-4ee3-9c11-2d9ca8b0e7ce/25101_pti10_25_2023_000162a.jpg)
इससे पहले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 93 गेंद में 104 रन की पारी के दौरान 11 चौके और तीन छक्के लगाये. पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 163 रन बनाने वाले वार्नर का एकदिवसीय में यह 22वां शतक है.
![ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की, नीदरलैंड को 309 रन से रौंदा 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/9defb3ed-b841-4dc8-9025-ca113f1c1c30/25101_pti10_25_2023_000160a.jpg)
वार्नर ने इस दौरान दूसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ 118 गेंद में 132 रन जबकि तीसरे विकेट के लिए मार्नस लाबुशेन के साथ 76 गेंद में 84 रन की साझेदारी की. स्मिथ ने 68 गेंद में 71 रन की पारी के दौरान नौ चौका और एक छक्का जड़ा तो वही लाबुशेन ने 47 गेंद की आक्रामक पारी में सात चौके और दो छक्के की मदद से 62 रन बनाये.