![Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के सुपर चार मुकाबले में होगा रिजर्व डे, फैंस को बचाकर रखनी होगी टिकट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/2718bdfd-7369-47e2-900e-0b579085e39b/India__5_.jpg)
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भारत और पाकिस्तान के फैंस को बड़ी राहत दी है. एसीसी ने शुक्रवार को घोषणा की कि दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले सुपर चार मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है. जिससे अगर बारिश की वजह से मैच बाधित हुआ तो दूसरे दिन मैच कराया जा सके. यह मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाना है.
![Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के सुपर चार मुकाबले में होगा रिजर्व डे, फैंस को बचाकर रखनी होगी टिकट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/947f6c7c-101a-423b-9559-9287d7e3cd62/Rohit__2_.jpg)
एसीसी के अनुसार, यदि भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान प्रतिकूल मौसम के कारण खेल रुकता है, तो मैच 11 सितंबर को उसी बिंदु से जारी रहेगा, जहां से इसे निलंबित किया गया था.
![Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के सुपर चार मुकाबले में होगा रिजर्व डे, फैंस को बचाकर रखनी होगी टिकट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/583dcd26-f14e-4767-8b67-cdf84ddbc68d/IND__1_.jpg)
ऐसी स्थिति में, टिकट धारकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने मैच टिकट अपने पास रखें जो वैध रहेंगे और आरक्षित दिन के लिए उपयोग किए जाएंगे. लेकिन अगर बारिश नहीं होती है तो रिजर्व डे को रेस्ट डे के रूप में माना जाएगा.
![Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के सुपर चार मुकाबले में होगा रिजर्व डे, फैंस को बचाकर रखनी होगी टिकट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/abc5a0d9-a4f4-41bf-9b79-9b2f320e4568/India__6_.jpg)
यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि भारत बनाम पाकिस्तान प्रतियोगिता सुपर 4 चरण में रिजर्व डे रखने वाला एकमात्र मैच है. सुपर चार के अन्य किसी भी मैच में टीमों के लिए यह विकल्प उपलब्ध नहीं होगा. लेकिन 17 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में भी रिजर्व डे होगा.
![Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के सुपर चार मुकाबले में होगा रिजर्व डे, फैंस को बचाकर रखनी होगी टिकट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/18638779-31c6-4ae3-b3f5-bbb2ad910933/India__7_.jpg)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को भारत-पाक मैच के लिए खेल की स्थिति में बदलाव की घोषणा की और दर्शकों को अपने टिकट अपने पास रखने की सलाह दी, जो रिजर्व डे की स्थिति लागू होने की स्थिति में मान्य होगा.
![Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के सुपर चार मुकाबले में होगा रिजर्व डे, फैंस को बचाकर रखनी होगी टिकट 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6968aec2-4fa9-48e8-9fd1-76ec28c1dac4/india__4_.jpg)
इसका मतलब है कि अगर 10 सितंबर को होने वाले बड़े मुकाबले के दौरान बारिश खलल डालती है, तो अगले ही दिन मैच वहीं से शुरू किया जा सकता है, जहां से इसे रोका गया था.
![Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के सुपर चार मुकाबले में होगा रिजर्व डे, फैंस को बचाकर रखनी होगी टिकट 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/2a7a876c-a46e-4521-83d4-f8ca78fc587e/Ishan__1_.jpg)
17 सितंबर को खेले जाने वाले एशिया कप फाइनल को लंका की राजधानी में भारी बारिश को देखते हुए पहले से ही एक रिजर्व डे प्रदान किया गया है. ऐसी स्थिति में, एसीसी ने कहा कि दर्शक अपने मैच टिकट अपने पास रख सकते हैं जो रिजर्व डे पर वैध रहेंगे.
![Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के सुपर चार मुकाबले में होगा रिजर्व डे, फैंस को बचाकर रखनी होगी टिकट 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/50559720-f632-491a-b276-1e7c9a5e51f7/Pandya.jpg)
दो सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए थे. उस मुकाबले में ईशान किशन और उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने कमाल की बल्लेबाजी की थी.