Asia Cup 2022: हांगकांग ने किया क्वालीफाई, भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेलना होगा मैच
एशिया कप की छठी टीम का पता चल गया है. हंगकांग क्वालीफाई कर चुका है. वह भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए का हिस्सा है. हांगकांग ने यूएई को हराकर टूर्नामेंट में जगह बनायी है. 31 अगस्त को इस भारत के खिलाफ और दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मुकाबला खेलना होगा.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Hongkong-1024x621.jpg)
दुबई : हांगकांग ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को आठ विकेट से हराकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया, जहां उसे भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. यूएई और हांगकांग के लिए एशिया कप क्वालीफायर्स का अंतिम मैच फाइनल जैसा था. अल अमेरात में बुधवार को खेले गये मैच में यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 147 रन बनाये.
हांगकांग ने यूएई को हराया
जवाब में हांगकांग में 19.3 ओवर में दो विकेट पर 149 रन बनाकर जीत दर्ज की. यूएई की ओर से चुंदंगापॉयल रिजवान ने 49 और जावर फरीद ने 43 रन का योगदान दिया. हांगकांग के लिये एहसान खान ने 24 रन देकर चार जबकि आयुष शुक्ला ने 30 रन देकर तीन विकेट लिये. निजाकत खान (39), यासिम मुर्तजा (58) और बाबर हयात (नाबाद 38) ने हांगकांग की जीत में अहम भूमिका निभायी.
Also Read: Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में वापसी करेंगे विराट कोहली, ऐसा रहा है अबतक का प्रदर्शन
31 अगस्त को हांगकांग का मुकाबला भारत से
हांगकांग ने क्वालीफायर में अपने तीनों मैच जीते और वह छह अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर रहा. उसने दूसरी बार एशिया कप में जगह बनायी है. इससे पहले वह 2018 में भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा था. यूएई में 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में हांगकांग को 31 अगस्त को भारत से और दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना ग्रुप मुकाबला खेलना होगा.
विराट कोहली से होगी उम्मीद
इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. भारत और पाकिस्तान को इस बार ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 27 अगस्त दिन रविवार को होगा. सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार रात साढ़े सात बजे से शुरू होंगे. भारत को अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से काफी उम्मीदें होंगी. हालांकि वे लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे हैं. भारत के पास एक लंबी बल्लेबाजी लाइनअप है, जिसकी वजह से टीम फिलहाल आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर रही है.
Also Read: Asia Cup 2022: चोट के कारण बाहर होने के बाद भी शाहीन अफरीदी टीम के साथ पहुंचे यूएई, जानें वजह