![अनुष्का शर्मा नहीं आईं देखने भारत का मैच, क्या इसी वजह से शतक से चूक गए विराट कोहली! 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/76e13b4e-3d67-4f80-b661-0c2e8413f835/22101_pti10_22_2023_000499b.jpg)
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पांचवें मुकाबले में भी शानदार जीत दर्ज की है. भारत ने 20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराया है. भारत की शानदार जीत में मोहम्मद शमी के साथ साथ विराट कोहली का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. शमी ने 5 विकेट चटकाए, जबकि विराट 95 रन बनाकर आउट हुए. विराट वनडे में अपना 49वां शतक बनाने से चूक गए.
![अनुष्का शर्मा नहीं आईं देखने भारत का मैच, क्या इसी वजह से शतक से चूक गए विराट कोहली! 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/a90f8d7d-b7a1-4141-b2d8-43e6adfca2da/22101_pti10_22_2023_000508a_1_.jpg)
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा धर्मशाला में हुए इस मैच को देखने स्टेडियम में मौजूद नहीं थी. फैंस की मानें तो शायद विराट कोहली इसी वजह से अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. एक बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में विराट 95 के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
![अनुष्का शर्मा नहीं आईं देखने भारत का मैच, क्या इसी वजह से शतक से चूक गए विराट कोहली! 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/4e4fcfa1-4fe7-4801-8c26-efbf5d8581c5/22101_pti10_22_2023_000422b.jpg)
19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने आखिरी समय में अपना शतक पूरा किया. उस समय पुणे के स्टेडियम में अनुष्का शर्मा मौजूद थी. विराट, अनुष्का को अपने लिए लकी मानते हैं. कई मौकों पर वह अनुष्का की काफी तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि जब वह करियर से सबसे कठिन दौर से गुजर रहे थे तब अनुष्का ने उनका कितना साथ दिया था.
![अनुष्का शर्मा नहीं आईं देखने भारत का मैच, क्या इसी वजह से शतक से चूक गए विराट कोहली! 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/5bc7d4cd-e2e6-4b08-9f63-ae6f90e58a42/22101_pti10_22_2023_000546b.jpg)
मैच की बात करें तो धर्मशाला में जीत से भारत ने पांच मैचों में पांच जीत से 10 अंक के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. न्यूजीलैंड पांच मैच में चार जीत से आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड के 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 48 ओवर में यह मुकाबला जीत लिया.
![अनुष्का शर्मा नहीं आईं देखने भारत का मैच, क्या इसी वजह से शतक से चूक गए विराट कोहली! 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/9e3a6406-85e5-4438-a8c5-3ca321d1fd12/22101_pti10_22_2023_000483b.jpg)
कोहली (104 गेंद में 95 रन, आठ चौके, दो छक्के) की श्रेयस अय्यर (33) के साथ तीसरे विकेट की 52, लोकेश राहुल (27) के साथ चौथे विकेट की 54 और रवींद्र जडेजा (44 गेंद में नाबाद 39) के साथ छठे विकेट की 78 रन की साझेदारी काफी कारगर साबित हुई.
![अनुष्का शर्मा नहीं आईं देखने भारत का मैच, क्या इसी वजह से शतक से चूक गए विराट कोहली! 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/24bffd0d-ff9a-4fda-867e-766549dbdbc2/22101_pti10_22_2023_000504a.jpg)
न्यूजीलैंड की तरफ से लॉकी फर्ग्युसन ने 63 रन देकर दो विकेट चटकाए. मिशेल सेंटनर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर एक विकेट हासिल किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
![अनुष्का शर्मा नहीं आईं देखने भारत का मैच, क्या इसी वजह से शतक से चूक गए विराट कोहली! 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/07239033-6ee9-404c-a22b-38a768a2e773/22101_pti10_22_2023_000520b.jpg)
मिशेल ने इससे पहले 127 गेंद में पांच छक्कों और नौ चौकों की मदद से 130 रन की पारी खेलने के अलावा रचिन रविंद्र (75 रन, 87 गेंद, छह चौके, एक छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए 159 रन जोड़े लेकिन इसके बावजूद टीम 50 ओवर में 273 रन पर आउट हो गई.
![अनुष्का शर्मा नहीं आईं देखने भारत का मैच, क्या इसी वजह से शतक से चूक गए विराट कोहली! 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/4eaf6d5b-c9ba-4895-af09-ab93dbe8c0e3/22101_pti10_22_2023_000553a.jpg)
मिशेल और रविंद्र की साझेदारी इस मैदान पर किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. इन दोनों ही बल्लेबाजों को भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने जीवनदान भी दिया. भारत के लिए शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 54 रन देकर करियर में तीसरी बार पांच विकेट चटकाए.
![अनुष्का शर्मा नहीं आईं देखने भारत का मैच, क्या इसी वजह से शतक से चूक गए विराट कोहली! 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/93c87c77-5cf8-4b35-9171-d42c26b776bd/22101_pti10_22_2023_000328b_1_.jpg)
बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव महंगे साबित हुए. उन्होंने 73 रन देकर दो विकेट हासिल किए. मोहम्मद सिराज (45 रन पर एक विकेट) और जसप्रीत बुमराह (45 रन पर एक विकेट) ने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट अपने नाम किया.
![अनुष्का शर्मा नहीं आईं देखने भारत का मैच, क्या इसी वजह से शतक से चूक गए विराट कोहली! 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/40b62faf-3cde-4ea6-97f0-625807a62917/22101_pti10_22_2023_000313a.jpg)
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट के दौरान पहली बार दबाव में दिखे. टीम अंतिम 13 ओवर में भारत की सटीक गेंदबाजी के सामने 68 रन ही बना सकी. विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 मैच में यह भारत की चौथी जीत है जबकि पांच मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच बेनतीजा रहा. भारत ने न्यूजीलैंड को विश्व कप में पिछली बार 20 साल पहले 2003 में सेंचुरियन में हराया था.