![शिखर धवन का पोस्ट देख अक्षय कुमार का छलका दर्द, बोले- 'इससे ज्यादा दर्दनाक कुछ नहीं...' 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/e7884a89-7ec5-4102-92fe-7299fc844e30/shikhar_dhawan_pti.jpg)
क्रिकेटर शिखर धवन ने हाल ही में अपने बेटे जोरावर के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा था. पोस्ट में शिखर ने अपने बेटे से ना मिल पाने का दुख लिखा था. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
![शिखर धवन का पोस्ट देख अक्षय कुमार का छलका दर्द, बोले- 'इससे ज्यादा दर्दनाक कुछ नहीं...' 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/1f760cbe-a786-43c3-90d0-1f3268269e1b/Dhawan.jpg)
शिखर धवन ने लिखा था, “तुम्हें व्यक्तिगत रूप से देखे हुए एक साल हो गया है, और अब, लगभग तीन महीने से, मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है, इसलिए तुम्हें, मेरे बेटे, जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देने के लिए वही तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं.”
![शिखर धवन का पोस्ट देख अक्षय कुमार का छलका दर्द, बोले- 'इससे ज्यादा दर्दनाक कुछ नहीं...' 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/f5a0921d-43ca-474d-a3b2-fc2b84167c93/dhawan.jpg)
आगे उन्होंने लिखा था, ”भले ही मैं आपसे सीधे तौर पर नहीं जुड़ पाता, फिर भी मैं टेलीपैथी के जरिए आपसे जुड़ता हूं. मुझे तुम पर बहुत गर्व है, और मैं जानता हूं कि तुम बहुत अच्छा कर रहे हो और अच्छे से बढ़ रहे हो.”
![शिखर धवन का पोस्ट देख अक्षय कुमार का छलका दर्द, बोले- 'इससे ज्यादा दर्दनाक कुछ नहीं...' 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/ddc2cb1b-3ef7-4edd-a6e7-ef242c6ddaa4/shikhar_akashy2.jpg)
अक्षय कुमार ने शिखर के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, “वास्तव में इस पोस्ट को देखकर इमोशनल हो गया. एक पिता के रूप में, मैं जानता हूं कि अपने बच्चे को न देख पाने या न मिल पाने से ज्यादा दर्दनाक कुछ भी नहीं है. हौसला रख शिखर…हममें से लाखों लोग आपके बेटे से जल्द मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं. भगवान भला करे.”
![शिखर धवन का पोस्ट देख अक्षय कुमार का छलका दर्द, बोले- 'इससे ज्यादा दर्दनाक कुछ नहीं...' 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/10ffde39-5d81-4c91-829d-c569a98b3661/shikhar_akashy.jpg)
शिखर ने अक्षय कुमार के पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी में लगाया और लिखा, “आपके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद पाजी.” साथ ही उन्होंने स्माइली और हाथ जोड़ने वाले इमोजी भी बनाया.
![शिखर धवन का पोस्ट देख अक्षय कुमार का छलका दर्द, बोले- 'इससे ज्यादा दर्दनाक कुछ नहीं...' 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/ef661aa9-889d-4a43-9d51-f7bb68446ad8/akshay_news.jpg)
अक्षय कुमार के फिल्मों की बात करें तो एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर बिजी है. फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और सोनाक्षी सिन्हा है. फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
![शिखर धवन का पोस्ट देख अक्षय कुमार का छलका दर्द, बोले- 'इससे ज्यादा दर्दनाक कुछ नहीं...' 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/f561b1e4-6610-417e-9973-601cbcebf398/akshay_kumar_1_.jpg)
इसके अलावा अक्षय के पास एक कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 भी है. यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी जानकारी हाल ही में आई थी.
![शिखर धवन का पोस्ट देख अक्षय कुमार का छलका दर्द, बोले- 'इससे ज्यादा दर्दनाक कुछ नहीं...' 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-09/bdc67b13-a28e-45b0-b3b0-75fed8a0b1e9/cover.jpg)
अक्षय वेलकम टू द जंगल में भी नजर आएंगे. इसमें एक बड़ी स्टारकास्ट काम कर रही है, जिसमें संजय दत्त, दिशा पटानी, सुनील शेट्टी, परेश रावल, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, राजपाल यादव, श्रेयस तलपड़े, कीकू शारदा है. यह 2024 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
![शिखर धवन का पोस्ट देख अक्षय कुमार का छलका दर्द, बोले- 'इससे ज्यादा दर्दनाक कुछ नहीं...' 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/b98fe882-3589-4cf3-b442-d22699df9945/akshay_kumar.jpg)
अक्षय कुमार पिछली बार ‘मिशन रानीगंज’ में नजर आए थे. इसमें अक्षय और परिणीति के अलावा कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिव्येंदु भट्टाचार्य भी हैं.
![शिखर धवन का पोस्ट देख अक्षय कुमार का छलका दर्द, बोले- 'इससे ज्यादा दर्दनाक कुछ नहीं...' 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/8c9babfa-e8bf-4c83-b912-8c83b5446a6b/akshay2.jpg)
‘मिशन रानीगंज’ रानीगंज कोयला क्षेत्र की एक वास्तविक घटना पर आधारित है और दिवंगत जसवन्त सिंह गिल की कहानी पर केंद्रित है.
Also Read: Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी 3’ पर परेश रावल ने दिया बड़ा अपडेट, बताया- इस दिन शुरू करेंगे अक्षय-सुनील संग शूटिंग