21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:50 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

5 खिलाड़ी जो 2027 विश्व कप के लिए बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

Advertisement

वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए बीसीसीआई को जरूर एक कप्तान की तलाश होगी जो रोहित शर्मा की जगह ले सके. रोहित और विराट कोहली उस समय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इसका फैसला करना जल्दबाजी होगी, लेकिन रोहित की उम्र को देखते हुए यह माना जा रहा है कि टीम इंडिया को नया कप्तान मिलेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Undefined
5 खिलाड़ी जो 2027 विश्व कप के लिए बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान 9

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत

- Advertisement -

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार के बाद टीम इंडिया का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर टूट गया. कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, लेकिन भाग्य उस दिया ऑस्ट्रेलिया के साथ था. भारत की इस हार के बाद क्रिकेट गलियारों में एक अहम सवाल गूंज रहा है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी कौन करेगा.

Undefined
5 खिलाड़ी जो 2027 विश्व कप के लिए बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान 10

रोहित की कप्तानी में एशिया कप जीता भारत

रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को 2023 में एशिया कप का खिताब दिलाया, लेकिन वह वर्ल्ड कप से चूक गए. अब रोहित की उम्र को देखकर ऐसा लगता नहीं है कि वह 2027 में टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे. विराट कोहली उम्र के उस पड़ाव पर होंगे कि उनका उस वर्ल्ड कप में खेलना भी संदिग्ध है.

Undefined
5 खिलाड़ी जो 2027 विश्व कप के लिए बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान 11

बीसीसीआई को करनी होगी नए कप्तान की तलाश

ऐसे में बीसीसीआई जरूर नए कप्तान की तलाश में होगा. देखा जाए तो 2027 वर्ल्ड कप के लिए टीम की कप्तानी के पांच दावेदार हैं. इनके नाम केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल हैं. सभी के पास अनुभव, कौशल और क्षमता का अनूठा मिश्रण है.

Undefined
5 खिलाड़ी जो 2027 विश्व कप के लिए बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान 12

केएल राहुल

खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एक नेता के रूप में उभरकर सामने आना केएल राहुल को 2027 में एकदिवसीय कप्तानी के लिए एक मजबूत दावेदार बनाता है. 35 साल की उम्र में, राहुल एक परिपक्व और रणनीतिक दृष्टिकोण ला सकते हैं. आईपीएल में राहुल पहले से ही पंजाब और नई टीम लखनऊ की कप्तानी कर चुके हैं. आईपीएल में उनकी कप्तानी की चतुराई और दबाव को मैनेज करने की क्षमता भी दिखी है.

Undefined
5 खिलाड़ी जो 2027 विश्व कप के लिए बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान 13

हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या के बल्ले और गेंद दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन उन्हें कप्तान की रेस में आगे रखता है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्होंने टी20 सीरीज में कई बार भारत की कप्तानी की है और अपेक्षाकृत सफलता भी हासिल की है. वह आईपीएल के दो सीजन में गुजरात की कप्तानी करते दिखे और दोनों बार अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया. हार्दिक ने गुजरात को पहली ही बार में चैंपियन भी बनाया. दबाव को झेलने की उनकी क्षमता भी उन्हें दूसरों से अलग बनाती है. उनकी मांग इतनी है कि एक ऐतिहासिक उलटफेर में मुंबई इंडियंस ने उन्हें फिर से आईपीएल के लिए गुजरात से खरीद लिया है.

Undefined
5 खिलाड़ी जो 2027 विश्व कप के लिए बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान 14

जसप्रीत बुमराह

भारत के तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह की एक अलग ही प्रतिष्ठा है. कई मौकों पर उन्हें भी टीम की कप्तानी करते देखा गया है. 34 साल की उम्र में टेस्ट टीम के उप-कप्तान होने के नाते वह 2027 में वनडे टीम के कप्तान के लिए भी एक पसंद हो सकते हैं. अपने अनुभव के साथ वह और भी खतरनाक हो जाएंगे. बुमराह की आगे से नेतृत्व करने की क्षमता और उनका शांत स्वभाव उन्हें एकदिवसीय प्रारूप में एक आदर्श कप्तान बना सकता है. यह भारतीय क्रिकेट को एक नया दृष्टिकोण प्रदान करेगा.

Undefined
5 खिलाड़ी जो 2027 विश्व कप के लिए बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान 15

श्रेयस अय्यर

वर्ल्ड कप 2023 में चोट से लौटे श्रेयस अय्यर ने बीच के ओवरों में अपने बल्ले का कमाल दिखाया. अपनी बल्लेबाजी कौशल में उन्होंने अपनी रणनीतिक दृष्टिकोण को भी प्रदर्शित किया. आने वाले समय में वह भी टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं. इसमें भी कोई संदेह नहीं कि उन्हें 2027 वर्ल्ड कप में टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी दी जाए. अय्यर 2027 में 33 साल के अनुभवी बल्लेबाज होंगे, जिनके पास क्रिकेट की काफी समझ होगी. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले अय्यर का नेतृत्व अनुभव उनके काम आ सकता है.

Undefined
5 खिलाड़ी जो 2027 विश्व कप के लिए बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान 16

शुभमन गिल

24 साल के शुभमन गिल एक ऐसे युवा बल्लेबाज हैं जो एक अनुभवी खिलाड़ी के सारे गुण रखते हैं. गिल धीरे-धीरे खुद को निखार रहे हैं. आईपीएल 2023 में पूरी दुनिया ने उनकी बल्ले की चमक देखी है. भारतीय क्रिकेट में बल्लेबाजों का कप्तान बनना आम बात है. ऐसे में शुभमन गिल के रास्ता बन सकता है. 2027 वर्ल्ड कप के समय गिल 28 साल के रहेंगे और टीम इंडिया को एक युवा कप्तान मिल सकता है. गिल अब कप्तानी में भी महारत हासिल करने जा रहे हैं. क्योंकि हार्दिक के जाने के बाद गुजरात ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए उन्हें कप्तान बनाया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें