22.1 C
Ranchi
Sunday, March 9, 2025 | 09:15 pm
22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सत्संग करने से मिटने लगते हैं काम-क्रोध आदि दोष

Advertisement

प्रथम भगति संतन कर संगा। अर्थात् भक्ति का प्रथम रूप संतों का संग है. भागवत कथाकारों ने भी सत्संग की महिमा गायी है. संत कौन है, किसकी छाया में बैठना सुखदायी है, इस बारे में शास्त्रों ने बड़े अनमोल उपाय बताये हैं

Audio Book

ऑडियो सुनें

पीएन चौबे

ज्योतिष व अध्यात्म विशेषज्ञ

मापुरुषोत्तम मास के स्वामी श्री हरि विष्णु हैं. इस मास में भजन-कीर्तन एवं सत्संग की महिमा शास्त्रों में आयी है. सत्संग का सामान्य अर्थ संतों का संग है, जिनका संग सुखदाई हो, जिनकी छाया में बैठने मात्र से तन-मन की शुद्धि हो जाये, जीवन के सारे विकार कमल की तरह असंग हो जाये, ताकि जीवन के अंतिम क्षण में परमात्मा को धन्यवाद दिया जा सके कि ‘भगवान तूने इतनी कृपा की, मैं शुद्ध हो सका, तुम्हारे सम्मुख खड़ा होने का मौका मिला’. यही तो सत्संग है. यह शरीर मिट्टी का घड़ा है, इसका क्या ठिकाना.

तुलसीदास ने भी सत्संग की महिमा गायी है- प्रथम भगति संतन कर संगा। अर्थात् भक्ति का प्रथम रूप संतों का संग है. भागवत कथाकारों ने भी सत्संग की महिमा गायी है. संत कौन है, किसकी छाया में बैठना सुखदायी है, इस बारे में शास्त्रों ने बड़े अनमोल उपाय बताये हैं. संत वह है, जो सर्वव्यापी परमात्मा के चिंतन में लगा रहता है, सबका हितैषी और सहनशील है, वह समस्त चराचर में ईश्वर का दर्शन करता है. जिनके दिव्यहास्य में, जिनकी सरल वाणी में विशेष विभूति का दर्शन हो, ऐसे ही संत का संग करना है. जिसकी छाया में बैठने से कभी क्रोध न आये, अतिसय कामना न हो, लोभ न हो, जो नरक के दरवाजे कहे गये हैं- त्रिविधं नरकस्येदं द्वारं नाशनमात्मनः।

सत्संग का प्रभाव :

सत्संग करने से काम, क्रोध आदि दोष क्रमश: मिटने लगते हैं, अन्याय पूर्वक झूठ, कपट, जालसाजी, बेईमानी से धन इकट्ठा करने की कामना खत्म हो जाती है, जो जितने का हकदार है, उतना ही लेता है. इसके प्रभाव से दीन-दुखियों की सेवा में मन इस तरह से लगता है, जैसे वह खुद ईश्वर की सेवा कर रहा हो. संत के दर्शन, स्पर्श मात्र मात्र से जीवन में प्रकाश भर आता है, इसलिए तो भगवान नारद ने कहा है कि महापुरुषों का संग दुर्लभ, अगम्य और अमोघ है- महत्संगस्तु दुर्लभोऽगम्योऽमोघश्च।।

अगर संत-महात्माओं का दर्शन सुलभ न हो, तो दु:संग से बचकर यथा साध्य उपनिषद, वेद-पुराण, रामायण, गीता, गुरुग्रंथ साहिब आदि ग्रंथों का यथायोग्य स्वाध्याय करना सत्संग कहलाता है.

मुक्ति का मार्ग : मानस में सुग्रीव का संग हनुमान से हुआ था, जिसका प्रभाव हुआ कि उनके संग से सुग्रीव को भगवान के दर्शन हुए. महर्षि मतंग के आश्रम में वृद्धा शबरी को भगवान के दर्शन हुए. विभीषण को लंका का राज मिला और क्या नहीं हुआ, शास्त्र भरे पड़े हैं. श्री चैतन्य महाप्रभु के शिष्य श्री हरिदास को सब भांति सत्संग से जुदा किया गया, लेकिन उन्होंने लोगों की संपूर्ण गति ही सत्कर्मों की ओर मोड़ दी. मीरा, कबीर, रैदास, रामानंद, रामकृष्ण ये सारे ऐसे नाम जो इस धरा जगत में आये, अपने सत्संग द्वारा मानव जाति को अमूल्य निधि प्रदान किया. आइए इस पुरुषोत्तम मास में कम-से-कम शास्त्रों का संग कर अपने सारे विकारों को दूर करें एवं अपनी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त्र करें.

भूमा अचल शाश्वत अमल सम ठोस है तू सर्वदा ।

यह देह है पोला घड़ा बनता बिगड़ता है सदा ।।

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर