Fact Check: धार्मिक इंफ्लुएंसर 10 साल के अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में वह कहते हैं ‘अगर आपका कोई भी शुभ कार्य अटक रहा हो, हो नहीं पा रहा हो तो…’ तभी पीछे से एक गाय उन पर हमला कर देती है.
बूम ने पाया कि यह वायरल वीडियो एडिटेड है. इसके एआई जनेरेटेड होने की संभावना है. मूल वीडियो में अभिनव अरोड़ा अपना पूरा प्रवचन देते दिखाई दे रहे हैं, पीछे बैठी गायें उन पर हमला नहीं कर रही हैं.
एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘इसकी **** सांड भी बर्दाश्त नहीं कर पाया’.
![Fact Check: अभिनव अरोड़ा पर गाय ने किया हमला! Viral Video सही है या एडिटेड? 1 Fact Check Abhinav Arora Attacked By Cow 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/FACT-CHECK-Abhinav-Arora-Attacked-by-Cow-1-1024x1024.jpg)
फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर भी यह वीडियो वायरल है.
फैक्ट चेक
बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले अभिनव अरोड़ा के सोशल मीडिया अकाउंट को चेक किया. हमें अभिनव अरोड़ा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8 नवंबर 2024 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला.
इस वीडियो में एक गोशाले में बैठकर अभिनव अरोड़ा अपना पूरी बात कहते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन पर कोई हमला नहीं हुआ है.
अभिनव अरोड़ा के मूल वीडियो को देखने पर स्पष्ट रूप से पता चलता है कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है. वायरल वीडियो का कलर काफी सेचुरेटेड है और वीडियो का एक हिस्सा काफी पिक्सेलेटेड भी है.
हमने एआई डिटेक्टर टूल True Media पर इस वीडियो को चेक किया. इसके अनुसार, वीडियो के एआई जनेरेटेड होने की संभावना 90 प्रतिशत तक है.
![Fact Check: अभिनव अरोड़ा पर गाय ने किया हमला! Viral Video सही है या एडिटेड? 2 Fact Check Abhinav Arora Attacked By Cow 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/FACT-CHECK-Abhinav-Arora-Attacked-by-Cow-2-1024x449.jpg)
Also Read
Fact Check : अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज होते ही पागल हुए विदेशी, क्या है असलियत?
Fact Check: बांग्लादेश में हिंदुओं को जिंदा जलाने का वायरल हो रहा वीडियो, क्या है सच
Fact Check: जया किशोरी बनना चाहतीं थीं बॉलीवुड ऐक्ट्रेस? केआरके का दावा कितना सही, जानें
(डिस्क्लेमर : इस खबर का फैक्ट चेक बूम ने किया है. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) ने शक्ति कलेक्टिव के साथ भागीदारी के तहत इस फैक्ट चेक को कुछ संशोधनों के साथ पुनर्प्रकाशित किया है.)