21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:30 pm
21.1 C
Ranchi
HomeReligionप्रबोधनी ( देवोत्थान ) एकादशी आज

प्रबोधनी ( देवोत्थान ) एकादशी आज

- Advertisment -

रांची : प्रबोधनी (देवोत्थान एकादशी) सोमवार को है. रविवार को दिन के 1.19 में एकादशी लग गयी, जो सोमवार को दिन के 10.58 बजे तक रहेगी. इसी दिन तुलसी विवाह भी होता है. घरों में विशेषकर आंगन से लेकर पूजा घर तक अल्पना सजाये जाते हैं.

घरों की दीवालों पर लेप लगाया जाता है एवं उसमें सिंदूर लगा कर पूजा- अर्चना की जाती है. आंगन में ईख के घर में दीप जलाये जाते हैं. डॉ सुनील बर्मन ने कहा कि इस दिन तुलसी व सालीग्राम विवाह करने से भक्तों को विशेष लाभ मिलता है.

रांची : प्रबोधनी (देवोत्थान एकादशी) सोमवार को है. रविवार को दिन के 1.19 में एकादशी लग गयी, जो सोमवार को दिन के 10.58 बजे तक रहेगी. इसी दिन तुलसी विवाह भी होता है. घरों में विशेषकर आंगन से लेकर पूजा घर तक अल्पना सजाये जाते हैं.

घरों की दीवालों पर लेप लगाया जाता है एवं उसमें सिंदूर लगा कर पूजा- अर्चना की जाती है. आंगन में ईख के घर में दीप जलाये जाते हैं. डॉ सुनील बर्मन ने कहा कि इस दिन तुलसी व सालीग्राम विवाह करने से भक्तों को विशेष लाभ मिलता है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें