रांची : त्योहार शुरू हो चुका है. घरों में लजीज खाने भी खूब बनेंगे. साथ ही यह ख्याल भी है कि खाना ऐसे बनें कि किसी की सेहत पर कोई बुरा असर न पड़े. तेल का कम-से-कम प्रयोग हो. इसके लिए लोगों ने माइक्रोवेव ओवेन खरीदने की भी योजना बनायी है. इसे देखते हुए कंपनियों ने खास खूबियों वाला ओवेन बाजार में उतारा है. इसमें खाना बनाने के साथ-साथ घर पर खाने के प्रयोग में होने वाले मसाले भी तैयार कर सकते हैं. धूप में चिप्स भी सूखाने की जरूरत नहीं है. आसान फाइनांस और कैशबैक की सुविधा दी है.
सैमसंग: ओवेन में लगायें तड़का
कंपनी ने मसाला तड़का एवं सन ड्राइ फंक्शन वाला माइक्रोवेव ओवेन लाया है. अब तक आप कच्चा मसाला खरीदते हैं. धूप में सूखाते हैं और तब इसे पिसवाते हैं. लेकिन आपको इसे धूप में सुखाने की जरूरत नहीं है. आप अपने आेवेन में ही आसानी से तैयार कर सकते हैं. यही नहीं, 40 मिनट में ओवेन में चिप्स को भी सूखा सकते हैं. साथ ही आेवेन में तड़का लगा सकते हैं. घर में तड़का लगाने पर धुआं आदि से परेशान हो जाते हैं, लेकिन इसमें आसानी से तड़का लगा सकेंगे. हॉट ब्लास्ट की सुविधा से 50 प्रतिशत फास्ट कुकिंग होगा. स्लिम फ्राइ से 80 प्रतिशत फैटलेस कुकिंग कर सकते हैं. खास कर बहुत लोग अधिक तेल खाना पसंद नहीं करते हैं. सेरामिक कोटिंग से 99.9 प्रतिशत बैक्टीरिया फ्री कुकिंग कर सकेंगे. 15 प्रतिशत तक कैशबैक की सुविधा है. 20 लीटर से 35 लीटर में यह उपलब्ध है. 6,000 रुपये से 28,000 रुपये तक में आप अपनी जरूरत के अनुसार खरीदारी कर सकते हैं.
एलजी:कम तेल में बनायें ब्रेड और पनीर पकौड़ा
चारकोल लाइटिंग हीटर टेक्नोलॉजी वाला माइक्रोवेब ओवेन लाया गया है. यह 28 लीटर, 32 और 39 लीटर में है. फायदा यह है कि क्रिस्पी और टेस्टी फूड बनता है. कुकिंग के अलावा कई प्रकार के काम कर सकते हैं. दही जमाना, दूध उबालने के साथ घी भी निकाल सकते हैं. ऑटो कुक मेन्यू है. हार्ट फ्रेंडली रेसिपी है. कम तेल में खाना बना सकते हैं. ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तैयार कर सकते हैं. 88 प्रतिशत लेस ऑयल में फ्राई कर सकते हैं. ब्रेड पकाैड़ा, पनीर पकौड़ा आदि कम तेल में बना सकते हैं. चारकोल पर 10 साल वारंटी है.
वोल्टास:बनायें इडली केक और राइस
हीटिंग, ब्वॉयलिंग और कुकिंग कर सकते हैं. कन्वेक्शन मॉडल 13,300 रुपये में उपलब्ध है. 25 लीटर वाले ओवेन की शुरुआती कीमत 14,200 रुपये है. यह क्रोम फिनिस्ड प्रोडक्ट है. यह देखने में काफी प्रीमियम लुक लगता है. इडली, केक, राइस सहित कई चीजें बना सकते हैं. यह यूजर फ्रेंडली है. आसान बटन है. ड्यूल रैक सपोर्ट दिया गया है. इससे खाने को हीट अधिक मिलता है. 25 और 34 लीटर क्रोम फिनिस्ड प्रोडक्ट है. खाना बनाने का किट फ्री दिया जा रहा है.
पैनासोनिक:कम समय में फूडिंग रोस्टिंग और बेकिंग कर सकते हैं
जीरो रेसिपी ऑयल की सुविधा है. 20, 23 और 27 लीटर में कन्वेक्शन मॉडल उपलब्ध है. शुरुआती कीमत 10,000 रुपये है. खास बात यह है कि आप बिना तेल के चिकन और मटन बना सकते हैं. फूडिंग, रोस्टिंग और बेकिंग कर सकते हैं. इसमें डबल हीटर दिये गये हैं. इससे कम समय में बढ़िया कुकिंग कर सकते हैं. खरीदारी पर 250 रुपये से एक लाख रुपये तक कैशबैक की सुविधा है. लकी ड्रॉ में टोक्यो जाने का मौका मिलेगा. दूसरे लकी ड्रॉ में 2.5 लाख रुपये तक के कंपनी के सामान आपको मिलेंगे. इसमें टीवी, फ्रिज, एसी, फैन, एलइडी बल्ब आदि मिलेंगे. पूरे देश में 51 लोगों को इसे जीतने का मौका मिलेगा. मैग्नेट्रॉन पर पांच साल वारंटी और एक साल कंप्लीट वारंटी है. खरीदारी पर सेलो का बाउल सेट फ्री दिया जा रहा है.