मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आपको दीपावली का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. आज छोटी दीपावली पर ग्रह नक्षत्रों का कुछ ऐसा संयोग बन रहा है कि आज कुबेर पूजन करने पर महालक्ष्मी प्रसन्न होगी और घर में समृद्धि का आगमन सुनिश्चित होगा. ज्योतिषियों के अनुसार आज शाम में सर्वार्थ सिद्धि योग है जिसमें कुबेर पूजन करने से सुख समृद्धि आयेगी. ब्रह्मपुराण के मुताबिक कार्तिक की अमावस्या को अर्धरात्रि के समय लक्ष्मी महारानी गृहस्थों के घर में विचरण करती हैं. इसलिए अपने घर को सब प्रकार से स्वच्छ, शुद्ध और सुशोभित करके छोटी दीपावली को कुबेर पूजन करता है उसके घर में महालक्ष्मी प्रसन्न होकर प्रवेश करती है.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय तो बन जायेगी बात
पं श्रीपति त्रिपाठी बताते हैं कि पुराणों में वर्णित है कि देवी लक्ष्मी को पूजा के दौरान खुश करने के लिए कमल फूल, पीपल का पत्ता समेत कई उपाय हैं जो पूरी तरह प्रमाणित है. मां लक्ष्मी का एक नाम कमला और कमलासना है यानी कमल पर विराजमान रहने वाली. कमल पुष्प की खूबी है कि वह कीचड़ में उत्पन्न होकर भी कीचड़ में लिप्त नहीं होता. देवी लक्ष्मी को कमल अर्पित करने वाला मनुष्य भी संसार में फैली बुराईयों के बीच भी निर्मल बुद्धि का बना रहता है. पीपल का पत्ता घर में लाएं दीपावली के दिन एक पीपल का पत्ता तोड़कर घर में ले आएं. ध्यान रखें पत्ता कटा फटा हुआ नहीं हो.