![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (3 से 9 जुलाई 2023): सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा सप्ताह ? Weekly Horoscope 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/1e6fdbdc-1ad7-4d01-a651-5c2a5e99fcf4/mesh_rashi_new.jpg)
मेष-इस सप्ताह कैरियर में नई दिशा व नई राह प्राप्त होगी.प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं को विशेष उन्नति का योग है. पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा नहीं है. पारिवारिक जीवन में शांति एंव खुशियां बनाए रखने के लिए आप हर संभव प्रयास करेंगे.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (3 से 9 जुलाई 2023): सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा सप्ताह ? Weekly Horoscope 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/57d0c723-f04b-46a9-b4bf-a7225f1cc1e3/vrishabh_rashi.jpg)
वृष- आप अपने मन में किसी भी किस्म की नकारात्मक सोच न रखें अन्यथा परेशानी होगी.जॉब में बॉस का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक सुख-शांति में बाधा हो सकती है. फैमिली लाइफ की परिस्थितियों में सुधार होगा. सम्पत्ति के बंटवारे के तनाव कम होंगे.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (3 से 9 जुलाई 2023): सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा सप्ताह ? Weekly Horoscope 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/1b599dad-b173-4bf4-ba1d-a82276654854/mithuin_rashi.jpg)
मिथुन- इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में कठिन परिश्रम-प्रयत्न से ही सफलता मिलेगी. आपके पदोन्नति के पूर्ण योग बने हुए हैं.बिजनेस में सफलता,आर्थिक लाभ.इच्छित कार्य सफल होगा. पारिवारिक जीवन में तनाव होगा.आपसी संबंध में भी उलझन, टेंशन होने के योग हैं.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (3 से 9 जुलाई 2023): सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा सप्ताह ? Weekly Horoscope 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/0c9bec3f-1df2-41e8-8af0-db39cbd62524/kark_rashi.jpg)
कर्क- आपका आत्मविश्वास काफी प्रबल होगा.कैरियर में बढ़ियां परफॉमेंस देंगे. लव लाइफ के लिए बेहद अनुकूल है.नवविवाहित हैं तो वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. आप फैमिली के जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगे.अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (3 से 9 जुलाई 2023): सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा सप्ताह ? Weekly Horoscope 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/38e29f05-8662-43e5-b77f-425954cd777d/singh_rashi.jpg)
सिंह- कैरियर में लक्ष्यों को प्राप्त करने का दबाव आप पर बना रहेगा.नई जॉब के लिए आपको प्रपोजल मिल सकता है.पर्सनल लाइफ में अभिनव सुख की प्राप्ति होगी.फैमिली लाइफ में मनोरंजन तथा मेल-जोल और मित्रों,भोज और समारोहों में सम्मिलित करने का अवसर मिलेगा.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (3 से 9 जुलाई 2023): सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा सप्ताह ? Weekly Horoscope 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/e9509791-c21e-469c-a3e8-23935df084c9/kanya_rashi.jpg)
कन्या- इस सप्ताह सितारे आपके पक्ष में हैं. जो कैरियर को एक नई दिशा प्रदान करेंगे. उस दिशा की तरफ चल कर आप अपने कैरियर में ऊंचाइयों को छू पाएंगे.पर्सनल लाइफ में इस समय सारी टेंशन दूर होगी. फैमिली लाइफ में रिश्तेदारी निभाने व बनाने का अच्छा समय है.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (3 से 9 जुलाई 2023): सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा सप्ताह ? Weekly Horoscope 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/dd69de3b-1374-4a48-8b05-ba902cae5e59/tula_rashi_new.jpg)
तुला- नए प्रोजेक्ट को आरम्भ करने के लिए अभी अनुकूल समय नहीं हैं. इस समय पर्सनल लाइफ में आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. मित्रों और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा.शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.पूजा-पाठ,धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (3 से 9 जुलाई 2023): सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा सप्ताह ? Weekly Horoscope 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/38866154-2599-4868-a828-c9e62ba882ee/vrishchik_rashi_.jpg)
वृश्चिक- इस सप्ताह बेरोजगारों को कैरियर को लेकर पॉजिटिव परिणाम मिलेंगे.रोजगार के क्षेत्र में कुछ सुखद बदलाव आएगा. रोमांस, फन, लव के लिए समय अच्छा है. फैमिली लाइफ में संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. भाई-बहनों के साथ चल रहे विवाद दूर होंगे.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (3 से 9 जुलाई 2023): सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा सप्ताह ? Weekly Horoscope 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/ff87daf7-4fad-450e-8cb2-aa8143360ee5/dhanu__2_.jpg)
धनु- वर्तमान समय आपकी प्रोफेशनल लाइफ के लिए बहुत ही अनुकूल है,इसलिए इसका लाभ उठाएं. नई नौकरी के लिए आपको प्रपोजल मिल सकता है. आपसी संबंधों में गलतफहमियां दूर होंगी. फैमिली लाइफ में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (3 से 9 जुलाई 2023): सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा सप्ताह ? Weekly Horoscope 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/ae8aac8d-70b6-46c3-b0a9-49972d88cc9d/makar_rashi.jpg)
मकर- कैरियर के क्षेत्र मे अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहें हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी. कारोबार में अचानक फायदा या धनप्राप्ति के योग हैं. पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (3 से 9 जुलाई 2023): सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा सप्ताह ? Weekly Horoscope 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/516f8b5c-4402-46a3-a802-a3d1c9aa554a/kumbh_rahi.jpg)
कुंभ- नया काम करने जा रहे हैं तो आपको नई राह मिलेगी.कैरियर को लेकर जो चिन्ता थी वह दूर होगी.नौकरी में पदोन्नति होने का संयोग बनेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकते हैं. कई शुभ समाचार मिलेंगे. परिजनों के प्यार तथा आनन्द का अनुभव करेंगे.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (3 से 9 जुलाई 2023): सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा सप्ताह ? Weekly Horoscope 12 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/28fedb90-a331-4913-97db-9a49d6be9bf4/meen_rashi.jpg)
मीन- इस सप्ताह ग्रहयोग अनुकूल है. कैरियर में जिन कार्यो में आपको नुकसान हो रहा था,अब उसमें आपको लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. पर्सनल लाइफ के लिए समय बढ़िया है. फैमिली की जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगें.आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.