![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (2 जनवरी से 8 जनवरी 2023): नये साल का पहला सप्ताह कैसा बीतेगा? जानें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/0d83d15f-0008-4151-8a5c-f20d00f2ac2c/1_mesh_rashi.jpg)
विवाहित हैं तो इस सप्ताह आपसी सम्बन्धों में मधुरता बढ़ेगी. और एक दूसरे को समझने में पहले से अधिक आसानी होगी.सरकारी नौकरी में हैं तो प्रमोशन होने में कुछ उलझनों का सामना होगा. खिलाड़ियों के लिए समय अनुकूल बना रहेगा.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (2 जनवरी से 8 जनवरी 2023): नये साल का पहला सप्ताह कैसा बीतेगा? जानें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/84626b7b-e907-4a69-a85c-e91757e1b5c1/2_Vrushabh.jpg)
परिवार में शुभ कार्य की रूपरेखा बनेगी. रिलेटिव का आवागमन, परिवार में खुशी का वातावरण बनेगा. चल रहे प्रेम प्रसंग में नजदिकियां बढ़ेगी. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग पारम्भ हो सकता है. अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. जॉब में सीनीयर्स की सपोर्ट नहीं मिलेगा,
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (2 जनवरी से 8 जनवरी 2023): नये साल का पहला सप्ताह कैसा बीतेगा? जानें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/8b8284a0-233a-46af-9c9e-dede4e14269d/3_Gemini_rashi.jpg)
अपने पार्टनर के साथ हास-परिहास व मनोरंजन में आपका अधिकतम समय व्यतीत होगा.आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने की योग है.अविवाहित हैं तो विवाह होने का प्रस्ताव आ सकता है. सर्विस में प्रमोशन होने में कुछ बिलंब होने की संभावना. कार्यक्षेत्र में लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (2 जनवरी से 8 जनवरी 2023): नये साल का पहला सप्ताह कैसा बीतेगा? जानें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/75a35bc0-3476-4274-8591-5380ad99268b/4_Cancer.jpg)
आप अपने प्रेम पार्टनर के साथ सुखद-मनोरंजक पल बिताएंगे. नवविवाहित हैं यह सप्ताह आपके लिए मौज-मस्ती भरा बीतेगा. वैवाहिक जीवन का आनंद लेंगे. आपको नई नौकरी का प्रस्ताव व सुनहरा अवसर मौका आपको प्राप्त होगा
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (2 जनवरी से 8 जनवरी 2023): नये साल का पहला सप्ताह कैसा बीतेगा? जानें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/a3656042-d86f-4371-8c57-7726c8b1d5d9/5_Leo.jpg)
आपसी संबंधों में मधुरता आयेगी. अपने पार्टनर के साथ भ्रमण-मनोरंजन का अवसर मिलेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग आरंभ होने की प्रवल संबावना. अविवाहितों को विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा. पूर्व में की गई मेहनत इन दिनों रंग लाएगी. करियर में किसी बढे़ परिवर्तन की संभावना है.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (2 जनवरी से 8 जनवरी 2023): नये साल का पहला सप्ताह कैसा बीतेगा? जानें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/8a657046-082e-4865-8ed0-515a175d3fe8/6_Virgo.jpg)
स्वजन-मित्रों का सुख-सहयोग मिलेगा.संतान पक्ष से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी. आपसी संबंध में आंतरिकता बढ़ेगी. पर्सनल लाइफ में आपका व्यक्तित्व बेहतर साबित होगा. प्रेम-संबंध भविष्य में विवाह संबंध में बंध सकता है. बिजनेस में कई लाभकारी अवसर आपके हाथ से निकल सकता है. जॉब में आपकी कार्य प्रणाली की लोग प्रशंसा करेगें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (2 जनवरी से 8 जनवरी 2023): नये साल का पहला सप्ताह कैसा बीतेगा? जानें 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/1270cae4-ab3b-4bf3-b7d4-6b9126eaf973/7_Libra.jpg)
स्वजन-मित्रों-रिश्तेदारों से हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी. मौसमी बीमारियों से परेशानी होगी. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी. अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाईम बितायेंगे. अविवाहितों विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. करियर में अच्छी सफलता मिलने की योग है.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (2 जनवरी से 8 जनवरी 2023): नये साल का पहला सप्ताह कैसा बीतेगा? जानें 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/26f0673a-ec44-40ff-8875-f9e0a241cb53/8_Scorpius.jpg)
परिवार के सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेगें. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें. प्रेमप्रसंग में सफलता मिलेगी. आपसी सम्पर्क में अंतरंगता बढ़ेगी. प्रेम प्रसंग भविष्य में विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं, विभागीय परीक्षा के परिणाम आशा के अनुरूप होने की योग है. नौकरी में बॉस से विशेष सहयोग मिलेगा.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (2 जनवरी से 8 जनवरी 2023): नये साल का पहला सप्ताह कैसा बीतेगा? जानें 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/534c2fb1-72dc-421f-9b7f-2ceff21b105a/9_Sagittarius.jpg)
पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनाएं होगी. जिससे आपका मन प्रसन्नता से भर जायेगा. प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बितायेंगे. करियर में विशेष उन्नति होगी. इस समय अगर आप अपना नेटवर्किग बढ़ाना चाहते हैं तो प्रयास करें सफलता मिलेगी. प्रोफेशनल के लिए कोइ सुखद समाचार मिलेगा.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (2 जनवरी से 8 जनवरी 2023): नये साल का पहला सप्ताह कैसा बीतेगा? जानें 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/25b3503c-0528-4623-b981-71c9bafc2393/10_Capricornus.jpg)
स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. पर्सनल लाइफ में पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बिताएंगे. प्रेम व रिश्तेदारी को आप अन्य चीजों से ज्यादा अहमियत देंगे. प्रभावशाली लोगों से सम्पर्क बनेंगे जो कि काम-काज में निगेटिव चीजें भी आपको पॉजिटिव नजरआएंगी. जॉब में प्रोमोशन मिल सकता है.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (2 जनवरी से 8 जनवरी 2023): नये साल का पहला सप्ताह कैसा बीतेगा? जानें 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/2fbc873b-833c-41b8-b509-cf0272bd511e/11_Aquarius.jpg)
नये वस्त्र-आभूषण की प्राप्ति होगी. परिवार में किसी नये सदस्य के आगमन होने की योग है. बाहरी यात्रा स्थगित रखें. पर्सनल लाइफ में छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव दूर होगा. आप अपने पार्टनर के भावनाओं को समझ पाएंगें. नये प्रेम संबंध के लिए समय ठीक नहीं है. जॉब में जिम्मेदारियां बढ़ेगी.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन राशि (2 जनवरी से 8 जनवरी 2023): नये साल का पहला सप्ताह कैसा बीतेगा? जानें 12 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/55295218-c974-45df-9b84-280398bbbbfb/12_Pisces.jpg)
पर्सनल लाइफ में छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव दूर होगा. आप अपने पार्टनर के भावनाओं को समझ पाएंगें. नये प्रेम संबंध के लिए समय ठीक नहीं है. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. पहले से सोचा हुआ आपका काम पूरा होगा. जॉब में जिम्मेदारियां बढ़ेगी.