24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Weekly Love Rashifal: 29 जनवरी से 04 फरवरी 2023 तक जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा सप्ताह

Advertisement

Weekly Love Rashifal: आप लव राशिफल के माध्यम से अपने प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी को जान सकते हैं. आइए साप्ताहिक लव राशिफल के माध्यम से जानते हैं कि 29 जनवरी से 04 फरवरी 2023 तक किन राशि के जातकों के लिए कैसा बीतेगा पूरा सप्ताह...

Audio Book

ऑडियो सुनें

मेष राशि

- Advertisement -

पर्सनल लाइफ- लव लाइफ में अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर मिलेगा, आपसी रिश्ते मधुर बनेंगे. अविवाहितों को विवाह होने की संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ- इस सप्ताह फैमिली लाइफ में कुछ जटिल समस्या का समाधान मिलेगा. स्वजन-परिजनों की ओर से विशेष सहयोग मिलेगा. सपरिवार किसी समारोह में सामिल होगें. विवाहादि शुभ मांगलिक कार्य करने का योजना बनेगी, स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा, पारिवारिक उत्तरदायित्व पूरा करने में आप समर्थ होंगे.

वृष राशि

पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ में आपसी संबंधों में गलतफहमियां दूर होगी. वार्ताओं, पत्र-व्यवहार, ई-मेल आदि के माध्यम से इस समय आप अपने भावनाओं को फोकस करने का प्रयास करें. प्रेम-संबंध भविष्य में विवाह संबंध में बंध सकता है.

फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ की परिस्थितियों में सुधार होगा. पिछले सप्ताह से सम्पत्ति के बंटवारे के लेकर परिवार में जो तनाव का माहौल चल रहा है इस समय सुलझने की योग है. पारिवारिक शांति के लिए आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाना पड़ेगा. आपकी कार्य से फैमिली के सभी लोग प्रसन्न होगें.बड़े बुजुर्गों के प्यार तथा आशीर्वाद मिलेगा.

मिथुन राशि

पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ में समस्या का समाधान मिलेगा. आपसी रिश्ते में मधुरता बढेगी. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ होगा. यदि पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा है और विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं तो इस समय प्रयास करें सफलता मिलने की योग है. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.

फैमिली लाइफ- इस सप्ताह फैमिली लाइफ अच्छा रहेगा. ससुराल पक्ष, माता-पिता, बुजुर्ग का प्यार तथा सहयोग आपको मिलेगा. पारिवारिक स्तर पर आपको इस सप्ताह अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. यदि कोई पारिवारिक सम्पत्ति सम्बन्धी मामला विवादग्रस्त है तो उसे आपसी सदभाव से सुलझाने की चेष्टा करें. परिवार में शुभ मांगलिक कार्य होने की योग है.

कर्क राशि

पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ के लिए यह सप्ताह अच्छा है. नवविवाहित हैं तो वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. परिवार में सन्तान होने का योग भी चल रहा है. प्रेम-प्रसंग में बहुत अच्छा अवसर मिलेगा. बहुत संभव है कि उसी से विवाह का संयोग बने जिससे प्रेम चल रहा है. नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है.

फैमिली-लाइफ- सामाजिक और पारिवारिक सर्कल में सम्मान व स्टेटस में सबसे ऊपर होंगे. आपको दोस्तों और परिजनों का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जिम्मेदारी का निर्बाह करेगें. परिवार में मांगलिक कार्य होने का योग है. संतान पक्ष से हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी.

सिंह राशि

पर्सनल लाइफ- इस सप्ताह लव लाइफ में कुछ चेंजेस आएंगे, गुप्त शत्रुओं का षड़यंत्र विफल होगा. आपसी सम्पर्क में आन्तरिकता बढ़ेगी और एक दूसरे को समझने में पहले आसानी होगी. यदि पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा है और विवाह करने को इच्छुक हैं तो भाग्य आपका साथ देगा.

फैमिली लाइफ- इस सप्ताह फैमिली लाइफ आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा. वैवाहिक जीवन में सुख-शांति का अनुभव करेंगे. मनोरंजन तथा मेल-जोल और मित्रों, भोज और समारोहों में सम्मिलित करने का अवसर मिलेगा और इसके लिए आपकी आंतरिक प्रवृत्ति भी होगी. पूंजी निवेश सम्बन्धी योजनाएं पर विशेष ध्यान दें.

कन्या राशि

पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ में पिछले कुछ दिनों से जो समस्यायें चल रहा था उसमें समाधान होने की संभावना. आपसी प्रेम बढ़ेगा. अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा.दूर के रिश्तेदारों से महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.

फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में रिश्तेदारी निभाने व बनाने का अच्छा समय है. जीवन साथी और परिवार के सदस्य किसी समारोह, पार्टी या धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होंगे. संतान के विवहादि शुभ कार्य होने का योजना बनेगा. पारिवारिक वातावरण सुखमय रहेगा.उच्च प्रतिष्ठित लोगों से सम्पर्क बढ़ेंगे.

तुला राशि

पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ में टेंशन एवं उलझनें दूर होगी.इस समय आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं.जिससे आगे चल कर आपके जीवन में नया मोड़ आयेगा.अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिलने की योग है.नव विवाहितों को मनोरंजक स्थल पर यात्रा करने का अवसर मिलेगा.

फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में जिम्मेदारियां निर्बाह करने में आप समर्थ होंगे. महिलाओं के लिए समय काफी अच्छा है. नये वस्त्र-आभूषनों की प्राप्ति होगी. अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा जिसमे र्मित्रों और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.पूजा-पाठ, धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.

वृश्चिक राशि

पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ में प्रेम और सामजंस्य बना रहेगा. जो आपको अच्छा मूड प्रदान करेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम-प्रसंग आरंभ हो सकता है. नवविवाहितों के समय मौज-मस्ती से बीतेगा. अविवाहितों के विवाह होने का संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ- इस सप्ताह फैमिली लाइफ में परिजनों के साथ एंजॉय करने का है. मकान और प्रॉपर्टी संबंधित काम बनेंगे. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. भाई-बहनों के साथ चल रहे विवाद दूर होंगे. परिजनों के साथ आपसी प्यार बढ़ेगा. समय खुशी से व्यतीत होगा.

धनु राशि

पर्सनल लाइफ- आपकी लव लाइफ में कुछ चेंजेस आएंगे. आपसी संबंधों में गलतफहमियां दूर होगी. पार्टनर के साथ समय खुशी से बीतेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम-प्रसंग आरम्भ हो सकता है.

फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में सुखद वातावरण रहेगा. आर्थिक लेन-देन की मामले में पूरी सावधानी बरतें. माता-पिता या घर के किसी बड़े-बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर पिछले कुछ दिनों से जो चिन्ता की स्थिति थी उसमें सुधार होगा. नया काम या नया निवेश अभी नहीं करें. परिवार में विवाहादि मांगलिक कार्य होने की संभावना.

मकर राशि

पर्सनल लाइफ- इस समय प्रेम संबंध में सफलता मिलेगी,पार्टनर के साथ मनोरंजण स्थान पर घूमने जाने का अवसर मिलेगा. अविवाहितों को विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा. वैवाहिक जीवन में को बड़ी समस्या का आसानी से समाधान मिलेगा. परिवार नया मेहमान आने का योग है.

फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में समस्या दूर होगी, संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी, परिवार में शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा, स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा. नये फ्लैट या प्लट खरीदने की योजना बनेगी, रूका-हुआ बकाये धन की प्राप्ति होगी,स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. घर-गृहस्थी में नया वाहन का सुख, धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.

कुंभ राशि

पर्सनल लाइफ- इस सप्ताह पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है. आपसी संबंध में अंतरंगता बढ़ेगी. अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा. अविवाहितों का विवाह होने के लिए बात आगे बढ़ेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकता है.

फैमिली लाइफ- इस सप्ताह फैमिली लाइफ उत्साह बर्धक रहेगा. स्वजन-मित्रों-कुटुम्बियों का सुख-सहयोग मिलेगा. अधूरा काम पूरा होगा. नये वाहन खरीदने का योग है. बीमा, निवेश, शेयर्स आदि कार्य में आप व्यस्त रहेंगे. पारिवारिक कर्तव्य का पालन करने का भरपूर प्रयास करें. आपको मानसिक शांति मिलेगी. सपरिवार विवाहादि समारोह में सम्मिलित होंगे. गृह-भूमि-वाहन का सुख मिलेगा.

मीन राशि

पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ में रोमांस व लव के लिए समय अच्छा है. अपने पार्टनर को लेकर आउट ऑफ टाउन घूमने जाने की योजना बन सकती है. नये प्रेम संबंध के लिए समय अच्छा है. अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलने की योग है.

फैमिली लाइफ- इस सप्ताह आप फैमिली की जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगें. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. स्वजन-मित्रों के आवागमन से परिवार में खुशी का माहौल बनेगा. गृह-भूमि-वाहन व भौतिक साधनों में बढोत्तरी होगी. नौकर-चाकर, वाहन का उत्तम सुख मिलेगा. संतान के शिक्षा पर विशेष ध्यान रखें. अतिरिक्त दवाब से संतान पर डिप्रेशन व मानसिक अवसाद की स्थिति बन सकती है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें