13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:20 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

वार्षिक मिथुन राशिफल जनवरी से दिसंबर 2023: कैसा बीतेगा यह साल, कितना मिलेगा भाग्य का साथ

Advertisement

Gemini yearly Horoscope: मिथुन राशि वालों के लिए ये साल (जनवरी से दिसंबर 2023) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मिथुन राशि

- Advertisement -

सन 2023 मिथुन राशि के जीवन में बदलाव की असीम संभावनाएं लेकर आया है. विवाह योग्य लोगों के लिए शुभ समय है. मनोनुकूल जीवन साथी मिलने की योग है. ग्रहों की स्थिति आपको जीवन की योजनाओं को प्राथमिकता प्रदान करने में मदद करेगी. वर्ष के मध्य में आपका भाग्योदय होने वाला है. आपकी राशि मिथुन कालचक्र की तीसरी राशि है. यह राशि वायु तत्त्व, सत्त्व गुण, (द्विस्वभाव चर व स्थिर) एवं बुध ग्रह से प्रभावित होती है. आपकी राशि का प्रतीक चिह्न जुड़वां मानवीय आकृति है जो बुद्धिमत्ता की परिचायक है.

मिथुन राशि का ज्योतिषात्मक परिचय

इस राशि को राशि चक्र में 61 से 90 अंश तक का राशि क्षेत्र प्राप्त है. इस राशि में मृगशिरा नक्षत्र के 2 चरण (का,की),आर्द्रा नक्षत्र के 4 चरण(कू, घ, ङ, छ) एवं पुनर्वसु के 3 चरण(के,को,हा) से मिलकर बनी है. सायन अर्थात पाश्चात्य मतानुसार यह अवधि 22 मई से 21 जून तक और निरयन अर्थात् भारतीय मतानुसार 15 जून से 15 जुलाई तक रहती है.सूर्य मत से राशि निर्धारम करने वाले इस अवधि में उत्पन्न व्यक्ति को मिथुन राशि मानते हैं.

आपका स्वभाव एवं व्यक्तित्व

आप पुरूष हैं तो

आप भावुक एवं महत्वाकांक्षी होते हैं.आपका उद्येश्य सांसारिक सुखों की प्राप्ति तथा भोग साधन जुटाने का होता है.आप परिस्थिति के अनुसार स्वयं को ढाल लेते हैं. आप धैर्य, व्यवहार कुशलता एवं सहनशक्ति के बल पर कठिनाई को दूर करके लक्ष्य पा लेते हैं. आप मितव्ययी, वाकपटु, कठोर, परिश्रमी एवं काम क्रीड़ा में निपुण होते हैं.

आप स्त्री हैं तो

आप अस्थिर मनोवृत्ति वाली, परिश्रमी, कार्यदक्ष एवं चतुर होती है. आपको जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं. पारिवारिक समस्याएं जीवन में बनी रहती है. मान-सम्मान के लिए मर-मिटने का स्वभाव होता है. आपकी दूरदर्शिता एवं संघर्ष की क्षमता सुख जुटाने को तत्पर रहती है. सामाजिक कार्य में आपकी विशेष रूचि रहती है.

आपमें गुण हैं

1. आपमें साहस, उत्साह और बुद्धि का अदभुत समन्वय है.

2. परिस्थिति के अनुरूप स्वयं को ढाल लेना आपकी विशेषता है.

3. किसी भी जटिल समस्याओं का समाधान सहज में खोज लेना आपको आता है.

4. आप मानसिक कार्य में दक्ष एवं दूसरों के मन की थाह लेने में चतुर हैं.

5. जिज्ञासा और उत्सुकता के कारण हर विषय को जल्दी सीख लेते हैं.

आपके जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष

आपका भाग्योदय 33वें वर्ष में हुआ होगा या होगा. 22 व 25वां वर्ष विशेष परिवर्तन, भाग्योदय एवं उन्नतिकारक है.आप जीवन में 32 से 36 वर्ष के मध्य विशेष प्रगति करेंगे. 28 व 36 वर्ष में अनायास परिवर्तन और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. इस वर्ष 2023 की निम्नलिखित समयावधियां उन्नतिकारक, धनलाभ, मांगलिक उत्सव की खुशी, शुभ व अनुकूल समाचार मिलेंगे.

  • 14 मार्च से 12 अप्रैल तक का समय

  • 13 अप्रैल से 12 मई तक का समय

  • 17 अगस्त से 16 सितम्बर तक का समय

  • 14 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक का समय

करियर

इस वर्ष अनुकूल ग्रहों की उपस्थिति से कार्यक्षेत्र में सक्रियता बनाए रखने में मदद मिलेगी. आप किसी दीर्घकालिक योजना पर कार्य कर सकते हैं, वर्ष के अंत तक आप सफलता की बुलंदियां छू सकते हैं. करियर की दृष्टि से अप्रैल-जून की महीना सफलतादायक रहेगा. नये कार्यक्षेत्र में जुड़ने के लिए यह वर्ष शुभ है. सरकारी सेवारत लोगों का स्थानातंरम या विभागीय परिवर्तन होगा.

आपका प्रेम एवं वैवाहिक जीवन

रिश्ते-नाते हों या फिर आपके व्यक्तिगत संबंध, आपसी आकांक्षाओं का लाभ मिलेगा और संबंधों की आत्मीयता बढ़ेगी, प्यार के सिलसिले में मधुरता आएगी. अविवाहित युवक-युवतियों का इस वर्ष विवाह बंधन में बंधने का योग है. इस वर्ष 2023 में आपका वैवाहिक जीवन मिश्रित फलदायक रहेगा. आपका मेष, सिंह एवं धनु राशि से उत्कृष्ट प्रेम सम्बन्ध रहता है. कर्क, वृश्चिक एवं मीन राशि भी आपके लिए अनुकूल है. वृष, कन्या, मकर राशि से विरोध रहता है.तुला एवं कुंभ राशि से सामान्य सम्बन्ध रहता है.

आपका व्यवसाय एवं कार्य रूचियां

आप गणितज्ञ, एकाउण्टेण्ट, लेखक, साहित्यिक, पत्रकारिता, सम्पादक, अध्यापक, कैमिकल, आटो मोबाईल पार्टस, शिल्प, वकालत, मैनेजमेंट, भवन निर्माता, प्रिटिंग, डेरी फार्म, प्रकाशक आदि कार्यों में धन अर्जन कर सुख-समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं.

फाइनेंस

आर्थिक द्ष्टि से यह वर्ष 2023 उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. पूरे वर्ष आपके परिवार की समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति होगी. अक्टूबर-नवम्बर महीने में आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. फ्लैट तथा वाहन खरीदने की योग है. वर्ष के अंत तक बचत अच्छी होगी.

हेल्थ

मिथुन राशि वाले जातकों के लिए वर्ष 2023 स्वास्थ की दृष्टि से सामान्य रहेगा. वर्ष की आंरभ में मौसम से जुड़ी बीमारियां होगी. मधुमेह तथा हृदयरोग से पीड़ित लोगों को विशेष सावधानी रखनी चाहिए.

सफलता के लिए ध्यान दें

1. एस्ट्रो टिप्स

दूसरों की महत्ता समझें. अति आत्मविश्वास और अन्धविश्वास से स्वयं को बचाकर रखें. भावुकता में न बहें, उतावलापन और जल्दबाजी कदापि न करें. आपके लिए बुधवार, रविवार एवं शुक्रवार शुभ दिन है. हरा, नीला, सफेद रंग शुभ है. बुधवार का व्रत एवं श्रीगणपतिजी का उपासना करें.

2. वास्तु टिप्स

आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए घर और ऑफिस में बांस का पौधा रखें तथा व्यापार वृद्धि यंत्र स्थापित करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें