![रविवार से शनिवार तक का राशिफल, जानें कैसा बितेगा मेष से मीन राशिवालों का ये सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/ea3b13ff-cb36-4081-b49d-2de2e76f627d/1_mesh_rashifal_2023.jpg)
मेष राशि- क्रीएटीव क्षेत्र से जुड़े लोगों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. परिश्रम-प्रयत्न से उच्च शिक्षा, नया कौशल तथा तकनीक क्षेत्र में करियर बनेगा. पर्सनल लाइफ में आपसी संपर्क के बीच चले आ रहे टेंशन दूर होगा.
![रविवार से शनिवार तक का राशिफल, जानें कैसा बितेगा मेष से मीन राशिवालों का ये सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/5d51f943-7b43-4a9d-9f4b-e76d143dd466/2_vrischik_rashifal_2023.jpg)
वृष राशि- आपका फोकस फाइनेंस में ज्यादा रहेगा. आपके दिमाग में नये आइडिया आएंगें. नए प्रोजेक्ट, बिजनेस प्लान की शुरूआत होगी. कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बनेगा. अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव मिलने की योग है.
![रविवार से शनिवार तक का राशिफल, जानें कैसा बितेगा मेष से मीन राशिवालों का ये सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/853521d8-5e9e-4384-b89e-49beeeaa2a14/3_mithun_rashifal_2023.jpg)
मिथुन राशि- इस सप्ताह युवाओं के करियर के लिए समय पक्ष में रहेगा. परीक्षा, इंटरव्यू की तैयारी में लगे रहेंगे. नवविवाहित हैं तो पति-पत्नी के बीच मधुरता बढ़ेगी. नये प्रेम प्रसंग प्रांरभ होने के लिए समय अनुकूल है.
![रविवार से शनिवार तक का राशिफल, जानें कैसा बितेगा मेष से मीन राशिवालों का ये सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/642c2971-f6e2-45fd-8822-6ad4e6887847/4_kark_rashifal_2023.jpg)
कर्क राशि- पुराने तरीके छोड़कर प्रोफेशनल में नई तकनीक का प्रयोग करें. अपनी स्किल और नालेज को बढ़ाएं. विदेश में पढ़ाई या नौकरी करने को इच्छुक हैं तो प्रयास करें निकट भविष्य में सफलता मिलेगी. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकता है.अविवाहित हैं तो विवाह का संयोग बनेगा.
![रविवार से शनिवार तक का राशिफल, जानें कैसा बितेगा मेष से मीन राशिवालों का ये सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/c729d809-11ff-4626-ad75-8e211a1c3edd/5_singh_rashifal_2023.jpg)
सिंह राशि- करियर में उन्नति के कठिन-परिश्रम-प्रयत्न करना पड़ेगा. धनप्राप्ति के प्रयासों में सफलता मिलेगी. जो लोग नौकरी में है, उनके पदोन्नति के योग बने हुए हैं. प्रेम संबंधों में चली आ रही गलतफैमियां दूर होगी.
![रविवार से शनिवार तक का राशिफल, जानें कैसा बितेगा मेष से मीन राशिवालों का ये सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/26b7e318-1d52-4def-ab42-a31a44830813/6_kanya_rashifal_2023.jpg)
कन्या राशि- इस सप्ताह आपकी प्रोफेशनल लाइफ के लिए अनुकूल है. आपकी कीर्ति चारों तरफ फैल सकती है. जो लोग क्रिएटिव फील्ड से जुड़े हैं, उन्हें आगे बढ़ने के बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होगें. अगर आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में हैं तो आपके संपर्क में झगड़ा या अलगाव की स्थिति उत्पन्न हो सकता है.
![रविवार से शनिवार तक का राशिफल, जानें कैसा बितेगा मेष से मीन राशिवालों का ये सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/98e70731-4d5b-4405-949b-aff3541825e8/7_tula_rashifal_2023.jpg)
तुला राशि- नए प्रोजेक्ट्स और परियोजनाएं गति पकड़ेगी. कार्यस्थल में निगेटिव चीजें भी आपको पोजिटिव नजर आएगी. अधिकारी वर्ग आपके काम से बहुत खुश रहेगें, जिसका फायदा आपको प्रमोशन मिल सकता है. इस सप्ताह अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जाएं. दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिताएं और एक दुसरे को समझने का प्रयत्न करें.
![रविवार से शनिवार तक का राशिफल, जानें कैसा बितेगा मेष से मीन राशिवालों का ये सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/118346c9-6e7e-4f24-ac86-2bba0c429fff/8_vrischchik_rashifal_2023.jpg)
वृश्चिक राशि- आर्थिक रूप से चली आ रही परेशानियों से आपको राहत मिलेगी. अचानक धन प्राप्ति की योग है करियर और भविष्य को लेकर चिन्ताएं दूर होगी. जीवनसाथी के साथ कुछ भावनात्मक पल बिताएंगें जिससे संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव आएंगे.
![रविवार से शनिवार तक का राशिफल, जानें कैसा बितेगा मेष से मीन राशिवालों का ये सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/2a0e8d05-440d-46d2-b7fa-0f16db701457/9_dhanu_rashifal_2023.jpg)
धनु राशि- इस सप्ताह आपके दिमाग में नई आइडिया आयेगा. दिमाग कई दिशाओं में दौड़ेगा, जिससे वैचारिक उथल-पुथल रहेगी. नए प्रोजेक्ट, बिजनेस प्लान करेगें. यदि कोई रोमांस पहले से चल रहा है और उसी के साथ जीवन का सुख खोज रहें है तो इस समय आपको सफलता मिलेगी.
![रविवार से शनिवार तक का राशिफल, जानें कैसा बितेगा मेष से मीन राशिवालों का ये सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/6816e2b6-1091-45e1-99cc-80731dafbe5d/10_makar_rashifal_2023.jpg)
मकर राशि- करियर में अचानक परिवर्तन के योग बन रहे हैं. स्टुडेन्ट के लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा है. बस वे अपने फोकस को अपने लक्ष्य से हटने न दें प्रोफेशनल को नौकरी मिलने की योग है. अविवाहित हैं तो शीघ्र ही विवाह का प्रस्ताव मिलने की योग है. नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है.
![रविवार से शनिवार तक का राशिफल, जानें कैसा बितेगा मेष से मीन राशिवालों का ये सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/07745b13-01a7-4b42-8f73-ca52b2176617/11_kumbh_rashifal_2023.jpg)
कुंभ राशि- बिजनेस में ठोस व महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, उच्चशिक्षा के स्टुडेन्ट नई उपलब्धियां हासिल करेंगे. परीक्षा-प्रतियोगिता-इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं तो आपको निराश नहीं होना पड़ेगा. प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी. अपने पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा.
![रविवार से शनिवार तक का राशिफल, जानें कैसा बितेगा मेष से मीन राशिवालों का ये सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल 12 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/850fceb9-c007-4a80-bf8f-a241c94caa4d/12_meen_rashifal_2023.jpg)
मीन राशि- करियर में इस सप्ताह नई दिशा मिलेगा, उस दिशा की तरफ चलकर आप भविष्य में अपने करियर में ऊंचाइयों को छू पाएंगे, रोजगार के उचित अवसर मिलने में अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा. यदि कोइ प्रेम प्रसंग चल रहा है तो आपसी संबंधों में अतंरंगता बढ़ेगी. रिश्तें में और अधिक मजबूती आंएगी.