![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (10-16 अप्रैल 2023): 12 राशियों का Weekly Horoscope जानें, कैसा बीतेगा यह सप्ताह? 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/5f76df7a-effd-4e60-b00e-6bffd6331aae/mesh_rashi_new.jpg)
मेष राशि- –इस सप्ताह फैमिली लाइफ में हर्ष-विषाद की समानता रहेगी.स्वजन-मित्रों से मनमुटाव, मांगलिक कार्य में व्यवधान,जमीन-जायदाद संबधी कार्य में धन का व्यय होगा. जोश,उत्साह,उमंग बना रहेगा.पिछले कुछ दिनों से कैरियर में आ रही बाधाएं दूर होंगी. अविवाहितों को मनोनुकूल जीवन साथी मिलने का संयोग बनेगा.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (10-16 अप्रैल 2023): 12 राशियों का Weekly Horoscope जानें, कैसा बीतेगा यह सप्ताह? 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/8bd61ed3-68d7-472b-89e5-723381626378/vrishabh_rashi.jpg)
वृष राशि- इस सप्ताह फैमिली लाइफ में सारी टेंशन का समाधान मिलेगा. अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलने के योग हैं. आपका फोकस फाइनेंस में ज्यादा रहेगा.आपके दिमाग में नये आइडिया आएंगें. नई नौकरी मिलने का प्रबल योग है. मान-यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.विद्यार्थियों को अध्ययन अध्यवसाय में रुचि बढ़ेगी.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (10-16 अप्रैल 2023): 12 राशियों का Weekly Horoscope जानें, कैसा बीतेगा यह सप्ताह? 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/0b08a416-b0ef-4724-a670-75ee046d95e2/mithuin_rashi.jpg)
मिथुन राशि- इस सप्ताह भौतिक सुख-सम्पन्नता की वृद्धि होगी. घर-परिवार के मामलों में आप कोई ठोस व महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. नौकरी और बिजनेस में आप सही फैसला लेंगे. कैरियर के लिए समय पक्ष में रहेगा.परीक्षा,इंटरव्यू की तैयारी में लगे रहेंगे.परिणाम पक्ष में आएंगे. नवविवाहित हैं तो पति-पत्नी के बीच मधुरता बढ़ेगी. आपसी संबंध में गलतफहमियां दूर होंगी.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (10-16 अप्रैल 2023): 12 राशियों का Weekly Horoscope जानें, कैसा बीतेगा यह सप्ताह? 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/97363608-aa5b-4a27-8467-01c711ddab77/kark_rashi.jpg)
कर्क राशि- इस सप्ताह युवाओं के लिए समय विशेष उपलब्धिदायक रहेगा. कैरियर के क्षेत्र में विविध उलझनें दूर होंगी. विदेश में पढ़ाई या नौकरी करने को इच्छुक हैं तो प्रयास करें निकट भविष्य में सफलता मिलेगी. कुछ लोगों का नया प्रेम संबंध आरंभ हो सकता है. पारिवारिक स्तर पर आपको अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.किसी परिजन का स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (10-16 अप्रैल 2023): 12 राशियों का Weekly Horoscope जानें, कैसा बीतेगा यह सप्ताह? 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/8115ae57-b4db-48c9-96dd-32fe8541a37d/singh_rashi.jpg)
सिंह राशि- इस सप्ताह यदि आप प्लॉट या फ्लैट खरीदना चाह रहे हैं तो इस समय निर्णय लेना उचित रहेगा. धनप्राप्ति के प्रयासों में सफलता मिलेगी. यदि आप जॉब की तलाश में हैं या कोई नया व्यवसाय शुरू करने के लिए सोच रहें हैं तो आपको सफलता मिलने में ओर कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा. रोमांस के लिए समय अच्छा है.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (10-16 अप्रैल 2023): 12 राशियों का Weekly Horoscope जानें, कैसा बीतेगा यह सप्ताह? 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/bcfedddb-2775-456b-90e0-34ef62f42e8e/kanya_rashi.jpg)
कन्या राशि- यह सप्ताह पूर्वजों की सम्पत्ति मिलने का योग है.जिसमें फैमिली का भरपूर सहयोग मिलेगा. भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी. आपकी प्रोफेशनल लाइफ के लिए अनुकूल है.आपकी कीर्ति चारों तरफ फैल सकती है. आर्थिक पक्ष सुधरेगा. नौकरी में बॉस आपके काम से प्रसन्न रहेंगे. आप किसी के साथ इमोशनली इनवाल्व हो सकते हैं.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (10-16 अप्रैल 2023): 12 राशियों का Weekly Horoscope जानें, कैसा बीतेगा यह सप्ताह? 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/9b3def37-3e69-4d68-b37e-f5a124963fd4/tula_rashi_new.jpg)
तुला राशि- इस सप्ताह अधिकारी वर्ग आपके काम से बहुत खुश रहेंगे. कैरियर के क्षेत्र में आप लक्ष्यों की प्राप्ति की ओर अग्रसर रहेंगे.नए प्रोजेक्ट्स और परियोजनाएं गति पकड़ेगी. प्रेम प्रसंगों में चले आ रहे टेंसन दूर होंगे.इस सप्ताह अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जाएं. फैमिली लाइफ में चली आ रही समस्यायों को आप अपनी सूझबूझ से आसानी से हल कर लेंगे.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (10-16 अप्रैल 2023): 12 राशियों का Weekly Horoscope जानें, कैसा बीतेगा यह सप्ताह? 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/1498da1f-e1a3-43c7-843c-ed7550d9cea5/vrishchik_rashi_.jpg)
वृश्चिक राशि- इस सप्ताह आपका फोकस फैमिली और उससे जुड़ी खुशियों पर रहेगा. आर्थिक रूप से चली आ रही परेशानियों से आपको राहत मिलेगी.अचानक धन प्राप्ति के योग हैं. कैरियर और भविष्य को लेकर चिन्ताएं दूर होंगी. जीवनसाथी के साथ कुछ भावनात्मक पल बिताएंगें जिससे संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (10-16 अप्रैल 2023): 12 राशियों का Weekly Horoscope जानें, कैसा बीतेगा यह सप्ताह? 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/5980e8ce-c9bd-42b9-a40f-0f96ae460c0e/dhanu_rashifal.jpg)
धनु राशि-इस सप्ताह आय के कुछ नए साधन प्राप्त होगें. फैमिली लाइफ अच्छा है.आपको शुभ समाचार मिलेंगे और लाइफ भी एंजॉय करेंगे. नए कार्यक्षेत्र में पैर जमाने की कौशिश कामयाब होगी. आपके दिमाग में नई आइडिया आयेगा. दिमाग कई दिशाओं में दौड़ेगा,जिससे वैचारिक उथल-पुथल रहेगी. यदि नौकरी की तलाश में हैं तो इसमें सफलता अवश्य प्राप्त होगी.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (10-16 अप्रैल 2023): 12 राशियों का Weekly Horoscope जानें, कैसा बीतेगा यह सप्ताह? 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/f817e17a-bf2b-47db-a952-d29a007ee7eb/makar_rashi.jpg)
मकर राशि- इस सप्ताह परिवार में स्वजन –मित्रों के आवागमन से प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. कहीं से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. गुरू आपके राशि से दशम स्थान तथा राशिपति शनि एकादश में परिभ्रमण कर रहें हैं जिसके प्रभाव से कैरियर में अचानक परिवर्तन के योग बन रहे हैं. रोमांस के लिए समय अच्छा है.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (10-16 अप्रैल 2023): 12 राशियों का Weekly Horoscope जानें, कैसा बीतेगा यह सप्ताह? 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/0ffa825f-3627-4d58-b052-a1d86910f8e0/kumbh_rahi.jpg)
कुंभ राशि- इस सप्ताह परीक्षा-प्रतियोगिता-इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं तो आपको निराश नहीं होना पड़ेगा. आप मेहनत से कैरियर में अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.युवाओं के प्रोग्रेस के लिए बेहतरीन संयोग बन रहा है.बिजनेस में ठोस व महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. अपने पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जीवन में ज्यादा समस्या नहीं रहेगी.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (10-16 अप्रैल 2023): 12 राशियों का Weekly Horoscope जानें, कैसा बीतेगा यह सप्ताह? 12 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/626b6476-b2d7-4e2d-ad07-03cc53bff031/meen_rashi.jpg)
मीन राशि-इस सप्ताह किसी परिजनों स्वास्थ्य को लेकर विशेष चिन्ता से मुक्ति मिलेगी.पैतृिक सम्पत्ति को लेकर भाइयों से विवाद आपसी सहमति से सुलझाने का प्रयास करें. कैरियर में इस सप्ताह नई दिशा मिलेगा,उस दिशा की तरफ चलकर आप भविष्य में अपने कैरियर में ऊंचाइयों को छू पाएंगे. रिश्तों में और अधिक मजबूती आंएगी.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.
Also Read: Money Remedies: सोने से पहले अपने तकिये के पास रख लें बस ये एक चीज, धन की परेशानी हो जाएगी दूर Also Read: Surya Guru Yuti 2023: 12 साल बाद सूर्य-गुरु का महासंयोग, मेष, मिथुन, सिंह समेत इन राशियों की बदलेगी किस्मत