11.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 06:59 am
11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Mangal Gochar 2022: आज मंगल कर रहे हैं कुंभ राशि में गोचर, जानिए आपकी राशि में क्या पड़ेगा प्रभाव

Advertisement

Mangal Gochar 2022:मंगल को स्वभाव से उग्र, क्रूर और बेहद प्रभावकारी ग्रह माना गया है. वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह को ऊर्जा, भाई, भूमि, शक्ति, साहस, पराक्रम, शौर्य का कारक माना गया है. जो हर जातक के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कब करेगे गोचर क्या समय रहेगा ?

- Advertisement -

मंगल 7 अप्रैल 2022, गुरुवार को 14:24 बजे अपनी उच्च राशि मकर से निकलकर शनि देव की ही कुंभ राशि में गोचर करने वाला है. मंगल देव यहाँ इस राशि में अगले महीने 17 मई 2022, मंगलवार तक इसी अवस्था में रहेंगे

बहुत ही उपयोगी होगा यह गोचर

मंगल का कुंभ राशि में गोचर कई जातकों के जीवन में कुछ निराशा या क्रोध लेकर आ सकता है. यूँ तो मंगल को शनि का शत्रु माना जाता है, लेकिन वैदिक ज्योतिष में मकर राशि मंगल की उच्च राशि कहलाती है जिसके स्वामी ग्रह शनि होते हैं. इसलिए यह गोचर कुंभ राशि के लिए सामान्य ही रहने वाला है. परंतु बावजूद इसके जातकों को इच्छानुसार परिणाम प्राप्त करने के लिए इस दौरान अतिरिक्त मेहनत व प्रयास करने की आवश्यकता होती है. मंगल का कुंभ राशि में गोचर अधिक ऊर्जा हासिल करने, महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए बेहद अनुकूल सिद्ध होगा

मंगल के गोचर से क्या प्रभाव पड़ेगा बारह राशियो पर इसपर चर्चा करते है

मेष :-

आर्थिक लाभ ,व्यापार से लाभ तथा नौकरी करने वाले लोगो को प्रमोशन का प्रबल योग बन रहा है पारिवारिक माहौल खुशमय होगा.मान-सम्मान भरपूर मिलेगा आपके दांपत्य जीवन में चल रही पूर्व की में सुधार देखने को मिलेगा. संभावना अधिक है कि इस दौरान घर पर किसी प्रकार के शुभ कार्यक्रम का आयोजन हो.

वृष :-

कैरियर मे सफलता मिलेगी विरोधी परेशान करेगे जिसे अपना काम पर ध्यान देने की जरूरत है परिवारिक तनाव रहेगा परिवार के सदस्य का स्वास्थ ठीक नही रहेगा अधिक विनम्र और धैर्य के साथ परिस्थितियों को हल करने का प्रयास करना होगा. अधिक परिश्रम, थकान और शरीर में दर्द के कारण कुछ परेशानी हो सकती है

मिथुन :-

आर्थिक जीवन के लिए अनुकूल रहेगी. क्योंकि इस दौरान आपकी आय में वृद्धि होगी और आप नए स्रोत बनाने में सफल होगी, किसी ख़ास व्यक्ति या प्रेमी के साथ किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना भी बना सकते स्वास्थ ठीक नही रहेगा. बुखार तथा जॉइंट मे दर्द की समस्या रहेगी

कर्क :-

आपको कार्यक्षेत्र पर कुछ समस्या दे सकता है, क्योंकि आशंका है कि ये अवधि आपका अपने वरिष्ठों या सहकर्मियों के साथ किसी प्रकार के विवाद का कारण बनें.आर्थिक जीवन में भी चल रही समस्याएं आपके मानसिक तनाव में वृद्धि का कारण बन सकती हैं. पारिवारिक तनाव रहेगा.

सिंह :-

धर्य रखिए अपने सहकर्मी के साथ झगड़ा होगा बिजनेस मे निवेश किए है तों बहुत लाभ मिलने वाला है. आपके विरोधी व शत्रु आपकी छवि खराब करने की कोशिश भी कर सकते हैं, लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.लंबे समय से अटका हुआ धन आपको पुनः वापस मिल सकेगा. संदिग्ध चरित्र के व्यक्ति से जितना संभव हो दूर रहने की जरूरत होगी

कन्या :-

बावजूद आप अधिक ऊर्जावान और उत्साहित दिखाई देंगे. आपके मन में कई नए विचारों की उन्नति होगी और अतीत में की गई मेहनत व प्रयास आपको इस गोचर के दौरान पुरस्कृत परिणाम देने का कार्य करेंगे.निवेश में अधिक लाभ नहीं अर्जित करेंगे. इसलिए आपको यह सलाह दी जाती है कि धैर्य रखें और भविष्य में परिस्थितियों के बेहतर होने की प्रतीक्षा करें. यदि कोर्ट-कचहरी से संबंधित कोई मुद्दा लंबित था तो उसका निर्णय आपके पक्ष में आने की संभावना अधिक है.

तुला :-

अपने प्रेम संबंधों में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि कुछ जातकों का अपने प्रियतम के साथ प्रेम विवाह होने की भी संभावना अधिक रहेगी. परंतु किसी के साथ नए संबंध विकसित करते समय बहुत सावधान रहें, क्योंकि आपको धोखा मिल सकता है. करियर के क्षेत्र में जहां कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. वहीं कुछ जातक नई नौकरी पाने की योजना भी बना सकते हैं.

वृश्चिक :-

बड़े कार्यों को पूरा करने में सफल बनाएगी और साथ ही आप अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों का भरपूर सहयोग भी हासिल करने में सक्षम होंगे.अपनी संतानपक्ष के साथ संबंधों में कुछ समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा और इसका सीधे तौर पर नकारात्मक प्रभाव उनके साथ आपके रिश्तों को प्रभावित करने वाला है.जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त कर सकेंगे. माता का स्वास्थ ठीक नही रहेगा. हर परिस्थिति में आपको खुद को शांत रखे.

धनु :-

आपको नए व्यवसाय के कई शुभ अवसर देने वाली है. जिसके परिणामस्वरूप आप अपनी कार्य कुशलता और तकनीकी क्षमताओं के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में अपार सफलता अर्जित कर सकेंगे.ख़र्चों में अत्यधिक वृद्धि में लेकर आ सकती है. इसलिए आपको शुऊआत से ही अपने ख़र्चों के प्रति सतर्क रहने की ज़रूरत होगी. इस दौरान यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो किसी विशेषज्ञ की मदद ज़रूर लें. क्योंकि उनका मार्गदर्शन आपके लिए बहुत सहायक सिद्ध होगा.पारिवारिक माहौल ठीक रहेगा.

मकर :-

वाणी में थोड़ी कड़वाहट और क्रोध भी लेकर आएंगे. इससे आपको जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में समस्या हो सकती हैघर-परिवार में कुछ नकारात्मक वातावरण देखने को मिलेगा. वाहन चलाने से बचना होगा, अन्यथा आप किसी चोट या दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. आशंका अधिक है कि ये चोट सबसे अधिक आपके चेहरे को नुकसान पहुंचाए.सोच समझ कर निवेश करे.

कुम्भ :-

व्यवहार में कई बदलाव महसूस करेंगे और आपको अचानक से अपने स्वभाव में कुछ चिड़चिड़ापन और हठ का अहसास भी होगा.नया व्यापार नही करे कोई रुका हुँआ कार्य को पुरा करे निजी जीवन में भी आप अपने संबंध करीबियों व सामाजिक लोगों के साथ तब तक बेहतर रखने में सफल होंगे, जब तक आप स्वयं के स्वभाव को नियंत्रित रखते हुए उसे शांत रखने में सक्षम होंगे.कुछ संक्रामक रोगों के प्रति विशेष ध्यान रखने की ज़रूरत होगी.

मीन :-

अपने प्रयासों में असफलता मिलेगी, जिससे आप कुछ असंतुष्टि महसूस कर सकते हैं.आपके विरोधी और प्रतियोगी भी इस समय सक्रिय होंगे और वे लगातार आप पर दबाव बनाते हुए, आपकी छवि खराब करने की कोशिश करते दिखाई देंगे ख़र्चों में अप्रकाशित वृद्धि करेगी. इस कारण यदि आपने समय रहते उनपर नियंत्रण नहीं लगाया तो आपको कुछ आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है.घर के सदस्य के साथ मिलकर रहे कुछ नयें काम की शुरुआत नही करे स्वास्थ ठीक नही रहेगा मानसिक तनाव एवं थकान रहेगा.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें