![आज का राशिफल, 1 नवंबर 2022: मेष, कन्या, मीन समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/7d49734f-14f1-4a60-a06a-d7dcf203bbe3/1_mesh.jpg)
मेष
आज का दिन आपके पारिवारिक जीवन के लिए अच्छा नहीं रहेगा. ऐसे में यदि आपने समझदारी से काम नहीं लिया तो स्थिति भयावह हो सकती है. ऐसे में बुद्धिमता का परिचय दे.जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ सकता है. फालतू खर्च होगा.
![आज का राशिफल, 1 नवंबर 2022: मेष, कन्या, मीन समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/1cdecaeb-b7e3-49f3-9293-847b11e27b95/2vrish.jpg)
वृष
व्यापारी आज के दिन अपने काम या दुकान में खर्चा अधिक करेंगे. आय उतनी नही होगी लेकिन कुछ अच्छे समझौते हो सकते है जो भविष्य की दृष्टि से लाभदायक सिद्ध होंगे.चिंता बनी रहेगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. मेहनत का फल मिलेगा. कार्यसिद्धि होगी.
![आज का राशिफल, 1 नवंबर 2022: मेष, कन्या, मीन समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/554caf09-4191-4e65-a215-303324c88524/3mithun.jpg)
मिथुन
यदि आपकी अपने प्रेमी के साथ विवाह की बात चल रही है तो वह अटक सकती है. घर के किसी सदस्य को आपका रिश्ता मंजूर नहीं होगा और उसके द्वारा इसमें दरार डालने का प्रयास किया जाएगा.बेवजह तनाव रहेगा. किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है. फालतू बातों पर ध्यान न दें. मेहनत अधिक व लाभ कम होगा.
![आज का राशिफल, 1 नवंबर 2022: मेष, कन्या, मीन समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/cb23bf69-2bd8-4c5f-beae-90438f682ccb/4kark.jpg)
कर्क
कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए तैयारी कर रहे है तो मन असंतुष्ट रहेगा और पढ़ाई में मन कम लगेगा. स्कूल के छात्र किसी बात को लेकर आशंकित रह सकते है.घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. वाणी पर नियंत्रण रखें.लेन-देन में जल्दबाजी न करें. फालतू खर्च होगा. विवाद को बढ़ावा न दें.
![आज का राशिफल, 1 नवंबर 2022: मेष, कन्या, मीन समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/5b6d77ea-dae7-46c1-8c75-e62003be5e7a/5singh.jpg)
सिंह
सिंगल लोगों का अपने ही किसी दोस्त के परिवार के किसी सदस्य पर आकर्षण का भाव आएगा लेकिन वे उनसे कह नहीं पाएंगे. ऐसे में उत्तेजित होने से बचें.योजना फलीभूत होगी. कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है. विरोधी सक्रिय रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी.व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. घर-परिवार में सुख-शांति रहेगी. जल्दबाजी न करें. पुराना रोग उभर सकता है.
![आज का राशिफल, 1 नवंबर 2022: मेष, कन्या, मीन समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/fd489299-f565-438c-8d2b-785781c62337/6_kanya.jpg)
कन्या
नौकरी में कई प्रकार की परेशानियाँ आएँगी लेकिन यदि आपने धैर्य से काम लिया तो वह सुलझ जाएगी. हालाँकि ऑफिस में आपके काम को लेकर प्रशंसा होगी और सहकर्मियों से भी भरपूर सहयोग मिलेगा जो काम के बोझ को थोड़ा कम कर देगा.यात्रा लाभदायक रहेगी. डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे.
![आज का राशिफल, 1 नवंबर 2022: मेष, कन्या, मीन समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/2630e395-2cc9-4afa-9702-8e30578be0be/7tula.jpg)
तुला
आपका कोई अपना या मित्र आपसे ऐसी बात कहेगा या साँझा करेगा जिस कारण मानसिक तनाव रह सकता है. यह तनाव आगे चलकर बढ़ सकता है. इसलिये बेहतर रहेगा कि आप उसे सुलझाने का प्रयास करे या किसी अन्य के साथ इस बात को साँझा करे.
पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.
![आज का राशिफल, 1 नवंबर 2022: मेष, कन्या, मीन समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 8 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/80613991-5b1d-45da-99fc-35891ecb1448/8_vishchik.jpg)
वृश्चिक
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे लोग अपने प्रोजेक्ट को लेकर परेशान रह सकते है. व्यापारी शाम के समय में लेनदेन के समय सावधानी बरते.फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें. बजट बिगड़ेगा. कर्ज लेना पड़ सकता है. शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी.
![आज का राशिफल, 1 नवंबर 2022: मेष, कन्या, मीन समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 9 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/46213d59-97e6-46db-b138-adf7e9cc2abb/9_dhanu.jpg)
धनु
यदि आप विवाहित है तो आज का दिन आपके प्रेम जीवन के लिए शुभ रहेगा. दोनों साथ मिलकर अपने परिवार वालों के लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करेंगे.नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है. यात्रा लाभदायक रहेगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. कारोबारी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं.पुराना रोग उभर सकता है. लापरवाही न करें.
![आज का राशिफल, 1 नवंबर 2022: मेष, कन्या, मीन समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 10 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/cb27c415-3be0-4c23-a826-3b5cf41202b8/10makar.jpg)
मकर
परिवार में कोई कलह चल रही है तो वह सुलझ तो जाएगी लेकिन कोई नयी बाधा आ सकती है. यदि आपका भाई आपसे नाराज़ चल रहा है तो आज उसके साथ बातचीत करेंगे तो स्थिति बेहतर होगी.कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी. प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें. व्यापार में लाभ होगा.दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. अपने काम पर ध्यान दें. लाभ होगा.
![आज का राशिफल, 1 नवंबर 2022: मेष, कन्या, मीन समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 11 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/1637a475-6dfb-40f3-a6a6-1fb69c80ac57/11kumbh.jpg)
कुंभ
मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्य करते है तो आज के दिन नए ग्राहक हाथ में आएंगे लेकिन यदि आपने उस ओर ध्यान नहीं दिया तो वे हाथ से निकल भी सकते है.रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा.रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा.
![आज का राशिफल, 1 नवंबर 2022: मेष, कन्या, मीन समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 12 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/3e3ef235-07c8-4858-bf8c-9794958636a9/12meen.jpg)
मीन
फैशन या मीडिया के क्षेत्र में है तो आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा और कुछ ऐसे अवसर हाथ में आएंगे जो सामान्य तो लगेंगे लेकिन उन पर काम करने से आपको आगे के लिए एक अच्छा अनुभव मिलेगा.