![The Archies: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के फैन हुए जावेद अख्तर, ऋषि कपूर से की तुलना 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/497b6819-7edb-4a00-abb3-75143b6a81cb/the_archies.jpg)
जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स से काफी अच्छा रिसपांस मिला. फैंस ने भी स्टारकिड की जमकर तारीफ की. साथ ही मूवी को मास्टरपीस बताया.
![The Archies: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के फैन हुए जावेद अख्तर, ऋषि कपूर से की तुलना 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/2d299a21-a49f-4ffb-8aaa-b5c4f43043f6/the_archies2.jpg)
मूवी में शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान ने वेरोनिका लॉज की भूमिका निभाई है, अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा ने आर्ची एंड्रयूज की भूमिका निभाई है, वेंदांग रैना ने रेगी मेंटल की भूमिका निभाई है, खुशी कपूर ने बेट्टी कूपर की भूमिका निभाई है, मिहिर आहूजा ने जुगहेड की भूमिका निभाई है, अदिति डॉट ने एथेल मुग्स और युवराज मेंडा की भूमिका निभाई है.
![The Archies: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के फैन हुए जावेद अख्तर, ऋषि कपूर से की तुलना 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/be032e4e-a432-4733-9f19-c71e1fc315df/big_b_agastya_debut.jpg)
अब जावेद अख्तर ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा की प्रशंसा की. हाल ही में एक इंटरव्यू में, अख्तर ने अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य को ऋषि कपूर के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे शानदार उभरती प्रतिभा बताया. उन्होंने कहा जैसे वो मासूम दिखते थे और उनकी एक्टिंग जबरदस्त थी. वैसे ही अगस्त्य भी है
![The Archies: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के फैन हुए जावेद अख्तर, ऋषि कपूर से की तुलना 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/3e515ce2-9ac2-4482-8209-b7d29c8db5b1/ab.jpg)
अमिताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्त्य और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ तसवीर शेयर की है. तसवीर शेयर कर उन्होंने लिखा, अगस्त्य प्यार और अधिक के साथ. चमक जाओ तुम RIZZ हो.
![The Archies: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के फैन हुए जावेद अख्तर, ऋषि कपूर से की तुलना 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/2818d2c2-49dc-48be-b077-6b9f4e6becf8/the_archies.jpg)
अगस्त्य नंदा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन के बेटे है. अगस्त्य की बहन का नाम नव्या नवेली नंदा है और वो काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है.
![The Archies: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के फैन हुए जावेद अख्तर, ऋषि कपूर से की तुलना 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/2a7cbbe1-9906-40f9-91f2-72bc4478ac08/the_archies4.jpg)
आर्चीज कॉमिक्स बुक के किरदारों पर बनी इस फिल्म की कहानी की शुरुआत आर्ची (अगस्त्य नंदा) से होती है, जो भारत के किसी काल्पनिक हिल स्टेशन में बसे रिवरडेल के इतिहास को बता रहा है.
![The Archies: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के फैन हुए जावेद अख्तर, ऋषि कपूर से की तुलना 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/61644ca6-6631-4a4e-9cda-33dbe9db0bce/the_archies.jpg)
उसके साथ उसके दोस्त बेट्टी (खुशी कपूर) जुगहेड (मिहिर), रेगी (वेदांग), एथेल (अदिति डॉट), डिल्टन (युवराज मेंडा) भी वहां रहते हैं, जो एक बैंड के सदस्य भी हैं. इस बीच उनकी पुरानी दोस्त वेरोनिका (सुहाना खान) लंदन से वापस आ जाती है. वेरोनिका और बेट्टी बहुत अच्छी दोस्त हैं और दोनों की पसंद आर्ची है और आर्ची की पसंद भी दोनों है.
![The Archies: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के फैन हुए जावेद अख्तर, ऋषि कपूर से की तुलना 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/8dc680d4-8f8b-4a6c-81e3-a0213b5a7477/suhana_khan_The_Archies.jpg)
वैसे फिल्म की मूल कहानी लव ट्रायंगल नहीं बल्कि पर्यावरण बचाव है. रिवरडेल शहर का दिल ग्रीन पार्क है और इन सभी दोस्तों की आत्मा उसमें बसती है और उसके अस्तित्व पर संकट आ पड़ा है. वेरोनिका के बिजनेसमैन पिता वहां होटल बनाना चाहते हैं, लेकिन ये दोस्त ग्रीन पार्क को बचाना चाहते हैं. क्या वे इसे बचा पायेंगे. क्या वेरोनिका अपने पिता के खिलाफ ये लड़ाई लड़ पायेगी. यही आगे की कहानी है.