![अयोध्या-फैजाबाद में हुई थी रेखा की मशहूर फिल्म की शूटिंग, रही थी ब्लॉकबस्टर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/f0e21501-d69d-4817-9942-beea73316e7f/umrao_jaan.jpg)
1981 की फिल्म उमराव जान रेखा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है, जिसने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाने में भी मदद की.
![अयोध्या-फैजाबाद में हुई थी रेखा की मशहूर फिल्म की शूटिंग, रही थी ब्लॉकबस्टर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/22610db8-e905-4dd6-a451-920b1384e0ca/umrao_jaan2.jpg)
मुजफ्फर अली की फिल्म उमराव जान की शूटिंग मुख्य रूप से लखनऊ और मलीहाबाद और फैजाबाद के कुछ हिस्सों में की गई. जहांगीराबाद पैलेस, मलिहाबाद, बारादरी में भी शूटिंग की गई है. बहू बेगम मकबरा में भी फिल्म के कुछ सीन शूट किए गए है.
![अयोध्या-फैजाबाद में हुई थी रेखा की मशहूर फिल्म की शूटिंग, रही थी ब्लॉकबस्टर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/5844559c-8072-419a-a665-8c7b0884dc39/umrao_jaan3.jpg)
फिल्म का गाना ‘दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान की बारादरी में शूट हुआ था. बता दें कि ये गाना आज भी लोगों की जुबान पर रहता है.
![अयोध्या-फैजाबाद में हुई थी रेखा की मशहूर फिल्म की शूटिंग, रही थी ब्लॉकबस्टर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/2b593f93-6e43-42bd-a1f5-53f87301aaa2/umrao_jaan5.jpg)
फिल्म अमीरन की कहानी है, जिसे कम उम्र में अपहरण कर लिया गया और वेश्यालय में बेच दिया गया. उसका नाम बदलकर उमराव रख दिया जाता है. यह फिल्म उसके असफल रिश्तों और कठिन जीवन के बारे में बताती है.
![अयोध्या-फैजाबाद में हुई थी रेखा की मशहूर फिल्म की शूटिंग, रही थी ब्लॉकबस्टर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/77061b43-608e-495e-8ac4-452cdb774873/umrao_jaan7.jpg)
रेखा का उमराव जान में निभाया गया रोल उनके बेहतरीन अभिनय में से एक माना जाता है. इस किरदार में उनकी भावनात्मक गहराई ने एक स्थायी प्रभाव छोड़ा.
![अयोध्या-फैजाबाद में हुई थी रेखा की मशहूर फिल्म की शूटिंग, रही थी ब्लॉकबस्टर 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/8c1831d0-5aa5-48b4-8059-b8fe6149e20c/umrao_jaan8.jpg)
नसीरुद्दीन शाह, राज बब्बर और फारूक शेख जैसे दिग्गजों के साथ स्क्रीन साझा करते हुए रेखा ने वह काम किया जिसे उनकी महान कृति माना जाता है. मुजफ्फर अली की क्लासिक पीरियड ड्रामा को आज भी लोग भूले नहीं है.
![अयोध्या-फैजाबाद में हुई थी रेखा की मशहूर फिल्म की शूटिंग, रही थी ब्लॉकबस्टर 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-09/748a4cf0-668b-4256-b5d7-6ba5998a010c/rekha_cover.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा ने उमराव जान के लिए एक पैसा भी नहीं लिया था. कहा जाता है कि मुजफ्फर अली ने एक्ट्रेस से कहा था कि वो उन्हें फीस तो नहीं दे पाएंगे, लेकिन इस मूवी के जरिए वो उन्हें अमर कर देंगे.
![अयोध्या-फैजाबाद में हुई थी रेखा की मशहूर फिल्म की शूटिंग, रही थी ब्लॉकबस्टर 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/24244927-6d5e-412e-a780-63e6b6ec0295/cover.jpg)
फिल्म उमराव जान ब्लॉबस्टर फिल्म थी और ये एक क्लासिक मूवी मानी जाती है. बता दें कि फिल्म है जो 1905 के उर्दू उपन्यास उमराव जान अदा पर आधारित है.
Also Read: Rekha Birthday: रेखा ने पिता की मौत पर क्यों नहीं मनाया शोक? जानें उनके जीवन से जुड़े अनसुने किस्से