![Photos: पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर चतरा में जबरदस्त उत्साह, लोगों की उमड़ी भीड़ 1 Whatsapp Image 2024 05 11 At 3.58.22 Pm](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-11-at-3.58.22-PM-1024x768.jpeg)
तस्वीरें : सिमरिया ( चतरा) दिनबंधु : जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. कार्यकर्ता कई दिन पहले से ही घर-घर जाकर जनसभा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे चुके हैं. मुख्य सड़क के अलावा सभास्थल तक पहुंचने वाली सभी पगडंडियों और कच्चे रास्तों पर भी लोगों की कतार दिख रही थी. आने वालों में बड़ी संख्या महिलाओं की थी.
![Photos: पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर चतरा में जबरदस्त उत्साह, लोगों की उमड़ी भीड़ 2 Whatsapp Image 2024 05 11 At 3.59.50 Pm](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-11-at-3.59.50-PM-1024x458.jpeg)
बच्चे, बुजर्ग और युवा समेत सभी आयु वर्ग के लोग सभा में पहुंच रहे थे. लोगों का कहना है कि मोदी आये हैं. उनको देखने आ रहे हैं.
![Photos: पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर चतरा में जबरदस्त उत्साह, लोगों की उमड़ी भीड़ 3 Whatsapp Image 2024 05 11 At 3.58.24 Pm](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-11-at-3.58.24-PM-1024x768.jpeg)
प्रधानमंत्री को शाम साढ़े चार बजे सभास्थल पर पहुंचना है, लेकिन पीएम मोदी को सुनने के लिए सुबह 11 बजे से ही लोगों के हुजूम ने सभास्थल की ओर रूख करना शुरू कर दिया.
![Photos: पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर चतरा में जबरदस्त उत्साह, लोगों की उमड़ी भीड़ 4 Whatsapp Image 2024 05 11 At 3.58.23 Pm 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-11-at-3.58.23-PM-1-1024x768.jpeg)
पीएम मोदी चतरा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. मंच पर पीएम मोदी के साथ प्रदेश के कई नेता होंगे.
![Photos: पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर चतरा में जबरदस्त उत्साह, लोगों की उमड़ी भीड़ 5 Whatsapp Image 2024 05 11 At 3.58.23 Pm](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-11-at-3.58.23-PM-1024x768.jpeg)
जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. कार्यकर्ता कई दिन पहले से ही घर-घर जाकर जनसभा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे चुके हैं.