![यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिवाली-छठ के लिए लखनऊ से 5 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग शुरू, जानें डिटेल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/e3485814-54af-41e4-a8e4-2c61ddc61123/______1_.jpg)
Indian Railways: शारदीय नवरात्र, दशहरा, दिवाली, भइया दूज और छठ पर्व पर घर जाने वाले यात्रियों को ट्रेनों में अगर कन्फर्म टिकट नहीं मिला है तो निराश न हों. भारतीय रेलवे ने त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिससे कन्फर्म टिकट मिलेगा. यह सभी ट्रेनें लखनऊ होकर आवागमन करेंगी. यूपी के लखनऊ से पांच जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों में सीट की बुकिंग शुरू हो गई है.
![यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिवाली-छठ के लिए लखनऊ से 5 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग शुरू, जानें डिटेल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/5bb1c494-a6c2-4b83-b60e-3162a1b4d9c4/___1_.jpg)
ट्रेन संख्या 04646 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस 19 अक्तूबर से 30 नवंबर तक हर गुरुवार को जम्मूतवी से सुबह 5:45 बजे चलकर दोपहर 12:10 बजे बरौनी पहुंचेगी. वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 04645 बरौनी-जम्मूतवी 20 अक्तूबर से एक दिसंबर तक हर शुक्रवार को बरौनी से दोपहर 3:15 बजे चलेगी.
Also Read: Hindu Temples: ये हैं पाकिस्तान के 3 प्रसिद्ध हिंदू मंदिर, आपने देखा क्या?![यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिवाली-छठ के लिए लखनऊ से 5 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग शुरू, जानें डिटेल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/479f601c-89bd-473e-88d1-aa124029033b/___1_.jpg)
ट्रेन संख्या 04678 फिरोजपुर कैंट- पटना एक्सप्रेस 25 अक्तूबर से 29 नवंबर तक हर बुधवार को फिरोजपुर कैंट से दोपहर 1:25 बजे चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 04677 पटना से 26 अक्तूबर से 30 नवंबर तक हर गुरुवार को चलेगी.
![यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिवाली-छठ के लिए लखनऊ से 5 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग शुरू, जानें डिटेल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/3507f3cb-cad4-46f4-89c9-5cc80058e31b/___1_.jpg)
ट्रेन संख्या 05005 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 20 अक्तूबर से एक दिसंबर तक हर शुक्रवार को गोरखपुर से दोपहर 2:40 बजे चलेगी. वहीं 21 अक्तूबर से 2 दिसंबर तक हर शनिवार को ट्रेन संख्या 05006 अमृतसर से चलेगी.
Also Read: PHOTOS: राजधानी लखनऊ के इन मार्केट्स में मात्र 10 रुपये से शुरू होती है शॉपिंग, फॉरेनर्स भी करते हैं खरीदारी![यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिवाली-छठ के लिए लखनऊ से 5 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग शुरू, जानें डिटेल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/f0c17354-ecf1-448a-b147-178c916cb102/___________1_.jpg)
ट्रेन संख्या 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस 2 से 30 नवंबर तक हर गुरुवार को चंडीगढ़ से चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 04517 गोरखपुर से 3 नवंबर से एक दिसंबर तक हर शुक्रवार को चलेगी.
![यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिवाली-छठ के लिए लखनऊ से 5 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग शुरू, जानें डिटेल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/cdefa687-a340-43de-8430-93c1bd907988/___1_.jpg)
ट्रेन संख्या 04530 बठिंडा-बनारस एक्सप्रेस 5 से 29 नवंबर तक हर रविवार और बुधवार को रात में 8:55 बजे बठिंडा से चलेगी. वही 6 से 30 नवंबर तक हर सोमवार और गुरुवार को ट्रेन संख्या 04529 बनारस से रात में 20:40 बजे चलकर अगली शाम 7:10 बजे बठिंडा पहुंचेगी.
Also Read: PHOTOS: यूपी नहीं ये राज्य हैं देश के सबसे अमीर, क्या आपका शहर भी है इसमें शामिल? देखें यहां लिस्ट