![Hanuman Ott Release: अब इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी सुपरहिट फिल्म 'हनुमान', नोट कर लें तारीख और समय 1 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/aa7136d3-687f-4fb8-9b6d-99482a4d5982/hanuman_1.jpg)
तेलुगु सुपर हीरो फिल्म ‘हनुमान‘ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. फिल्म ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया और लगातार सुर्खियां बटोर रही है.
![Hanuman Ott Release: अब इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी सुपरहिट फिल्म 'हनुमान', नोट कर लें तारीख और समय 2 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/6dc4029b-bf49-4fe3-81aa-84f378c996aa/hanuman_123456789.jpg)
एक्टर तेजा सज्जा ने मूवी हनुमान में हनुमंथा का किरदार निभाया है, जो एक साधारण इंसान है. उसे अप्रत्याशित रूप से महाशक्तियां प्राप्त होती है और वो अपने भीतर एक नई शक्ति की खोज करता है.
![Hanuman Ott Release: अब इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी सुपरहिट फिल्म 'हनुमान', नोट कर लें तारीख और समय 3 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/a2c87227-46a6-4dea-b007-7aa4ac959557/hanuman_123456.jpg)
अब फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर नयी जानकारी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘हनुमान’ 2 मार्च, 2024 को जी5 पर रिलीज किया जा सकता है. हालांकि मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
![Hanuman Ott Release: अब इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी सुपरहिट फिल्म 'हनुमान', नोट कर लें तारीख और समय 4 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/d65bd0a9-74e8-4af7-a134-a651b88b3a52/hanuman_1234567.jpg)
‘हनुमान’ तेलुगु के अलावा मलयालम, तमिल, हिंदी और कन्नड़ भाषा में रिलीज की गई है. ये फिल्म करीब 2 घंटे 38 मिनट लंबी है.
![Hanuman Ott Release: अब इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी सुपरहिट फिल्म 'हनुमान', नोट कर लें तारीख और समय 5 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/80eeba43-3dfd-417b-b3cb-b95a764a4155/hanuman_1234.jpg)
प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म हनुमान में तेजा सज्जा के अलावा अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, विनय राय और राज दीपक शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
![Hanuman Ott Release: अब इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी सुपरहिट फिल्म 'हनुमान', नोट कर लें तारीख और समय 6 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/e4d01193-b785-4a56-a79b-bee2ac0c8023/hanuman_12.jpg)
बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में तेजा से जब पूछा गया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वह किस बात को लेकर बेहद चिंतित थे. एक्टर ने कहा, अंदर से कि मैं किसी दिन एक्शन सीन करते हुए मर जाऊं.
![Hanuman Ott Release: अब इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी सुपरहिट फिल्म 'हनुमान', नोट कर लें तारीख और समय 7 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/831859c7-3037-44b7-a751-cd7e2bb51618/hanuman_12345678.jpg)
![Hanuman Ott Release: अब इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी सुपरहिट फिल्म 'हनुमान', नोट कर लें तारीख और समय 8 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/c63e1386-1d93-4642-9808-9270c3ac7420/hanuman_12345678911.jpg)
तेजा ने आगे बताया, ‘हम बहुत जोखिम भरे स्टंट कर रहे थे. हमारे पास जो संसाधन थे और जो बाधाएं थीं, उनके कारण हमारे पास कोई बॉडी डबल या हेड रिप्लेसमेंट शॉट नहीं था. आगे तेजा ने कहा, फिल्म में आप जो भी स्टंट देख रहे हैं वो सब मैंने किए है. इसलिए ऐसे कई मौके आए जब मैंने खुद को किनारे पर धकेल दिया लेकिन जैसा कि मैंने कहा, यह सब इसके लायक है.
Also Read: Ashram 4 OTT: हो जाइए तैयार! इस ओटीटी पर रिलीज होगी बॉबी देओल की आश्रम 4, जान लें तारीख![Hanuman Ott Release: अब इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी सुपरहिट फिल्म 'हनुमान', नोट कर लें तारीख और समय 9 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/8fbdf60b-732b-4dbc-8522-f555ca01245f/hanuman_12345.jpg)
हनुमान ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद तेजा सज्जा ने अपनी फीस बढ़ा दी है. खबरें है कि अब वो 5 करोड़ रुपये की मांग कर रहा है.
Also Read: Merry Christmas से लेकर Hanuman तक, OTT पर रिलीज हुई ये शानदार फिल्में, अभी नोट कर लें तारीख