![गणपति पूजा और विशाल पंडाल के नजारे जो इस साल नहीं देख सकेगी दुनिया... 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/c6583685-a03d-4cc8-a525-acae8b902039/2019_1.jpg)
देशभर में भगवान गणेश के भव्य पंडाल नहीं दिखाई दे रहे हैं. कोरोना संकट के बीच पिछले साल के गणेशोत्सव याद ताजा हो गई है. गणेश पूजा के अवसर पर 2019 में मुंबई के लालबाग में भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी थी. इस दौरान ही इसरो के ‘चंद्रयान मिशन’ की झांकी भी लगायी गयी थी.
![गणपति पूजा और विशाल पंडाल के नजारे जो इस साल नहीं देख सकेगी दुनिया... 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/7e5bff2a-a263-4dfb-80e0-fd0b86e94d6e/868799_ganesh_festival_pti_091819.jpg)
मुंबई में साल 2019 में गणेशोत्सव के दौरान इसरो को चंद्रयान मिशन को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया था. इसे देखने दूरदराज से लोग पहुंचे थे.
पिछले साल महाराष्ट्र के अकोला में नोटों से बनी भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. प्रतिमा ने देशभर का ध्यान अपनी तरफ खीचा था. बड़ी संख्या में लोग प्रतिमा देखने पहुंचे थे.
पिछले साल महाराष्ट्र के चिंचपोकली में स्थापित भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा.
![गणपति पूजा और विशाल पंडाल के नजारे जो इस साल नहीं देख सकेगी दुनिया... 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/3508bdcf-26bd-49cd-88fb-c3799b56f3f7/864609_ganesh_chaturthi_pti_1.jpg)
गणेश चतुर्थी के अवसर पर पिछले साल जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पिछले साल भगवान के दर्शन करने पहुंचे भक्त. हर साल गणेश चतुर्थी पर यहां विशेष आयोजन होता है. हालांंकि, कोरोना संकट के बीच इस साल आयोजन सीमित रखने के निर्देश दिए गए हैं.
![गणपति पूजा और विशाल पंडाल के नजारे जो इस साल नहीं देख सकेगी दुनिया... 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/1a55e4a1-1c5f-460c-a141-94cf6392bc8e/457c19bb-73e5-4c89-88e0-e8f688b39593.jpg)
हैदराबाद में 18 मीटर लंबी भगवान गणेश की पूजा करते पुजारी. प्रतिमा में भगवान के 12 सिर और 24 हाथों को दिखाया गया था.
![गणपति पूजा और विशाल पंडाल के नजारे जो इस साल नहीं देख सकेगी दुनिया... 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/a6c1729b-dfab-4d00-a1f7-45062ce0a5bb/Big.jpg)
हैदराबाद के खैरताबाद में साल 2019 में 60 फीट की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. इस प्रतिमा को श्री कैलाशा विश्वरूप महागणपति का नाम दिया गया था.
Posted : Abhishek.