![Gadar 3: कब आएगी 'गदर 3'? डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कह दी बड़ी बात 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/365113ca-c09b-4612-a6a1-7c478401ce31/sunny_deol_gadar_2.jpg)
निर्देशक अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. मूवी में अमीषा पटेल, सिमरत कौर, मनीष वाधवा ने काम किया है.
![Gadar 3: कब आएगी 'गदर 3'? डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कह दी बड़ी बात 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/dde918d5-d002-40f6-befa-d3193935bb05/gadar_2.jpg)
गदर 2 की सक्सेस से सनी देओल सहित फिल्म की पूरी कास्ट काफी खुश है. इन दिनों खबरें थी कि गदर 3 की तैयारी मेकर्स कर रहे है. गदर 2 के अंत में फिल्म क्रेडिट में लिखा था, “जारी रहेगा” जिसने तीसरे पार्ट को लेकर फैंस को उत्साहित कर दिया. इसपर समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से अनिल शर्मा ने गदर 3 के बारे में बात करते हुए कहा, “आपको इसके लिए इंतजार करना होगा.
![Gadar 3: कब आएगी 'गदर 3'? डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कह दी बड़ी बात 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/c8b5a19c-73a8-4bd8-bd82-5f45d25d7b53/gadar_2.jpeg)
अनिल शर्मा ने कहा, इंतजार का फल मीठा होता है, बिल्कुल इस (गदर 2) की तरह. मेरे और शक्तिमान जी (गदर 2 के लेखक) के मन में कुछ विचार आए हैं. तो बस इंतज़ार करो सब कुछ होगा.”
![Gadar 3: कब आएगी 'गदर 3'? डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कह दी बड़ी बात 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/936fccd9-9e8f-4e1a-9424-f02e95548ec6/GADAR_2.jpg)
गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. गदर के रिलीज के 22 साल बाद ये मूवी आई. गदर: एक प्रेम कथा (2001) में सनी ने एक ट्रक ड्राइवर तारा सिंह की भूमिका निभाई, जबकि अमीषा पटेल ने 1947 में भारत के विभाजन के दौरान सकीना की भूमिका निभाई.
![Gadar 3: कब आएगी 'गदर 3'? डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कह दी बड़ी बात 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/35d8cda0-efce-4406-86b2-9dd61845f316/gadar_2__1_.jpg)
गदर 2 में अमरीश पुरी ने अशरफ अली की भूमिका निभाई थी. हालांकि उनकी मौत हो चुकी है और गदर 2 में उनकी जगह मनीष वाधवा ने ली है. मनीष कई फिल्मों में काम कर चुके है.
![Gadar 3: कब आएगी 'गदर 3'? डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कह दी बड़ी बात 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/2dd95697-14fa-4583-bf07-1a34ada77e67/gadar_2.jpg)
अनिल शर्मा का कहना है कि दर्शकों की स्वीकृति ही वह सराहना है जिसकी उन्हें जरूरत है. “हमने यह फिल्म सिर्फ 60 करोड़ के बजट में बनाई है. लोग हमें बताते हैं कि यह 300 करोड़ बजट की फिल्म लगती है. हमने पूरी फिल्म की शूटिंग हजारों दर्शकों के साथ चंडीगढ़ में लोकेशन पर की.