![Sunny Deol Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं सनी देओल,फिल्में ही नहीं साइड बिजनेस से भी कमाते हैं तगड़ी रकम 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/86ab959a-4161-4f7a-9ed6-80262219a99a/gadar_2.jpg)
सनी देओल बॉलीवुड के दमदार एक्टर माने जाते हैं. सनी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी है, जिसमें उनकी अदाकारी के फैंस कायल हो गए थे.
![Sunny Deol Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं सनी देओल,फिल्में ही नहीं साइड बिजनेस से भी कमाते हैं तगड़ी रकम 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/f4cea94a-268b-4212-910b-0af554042074/gadar_2.jpg)
सनी देओल की फिल्म गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अबतक बॉक्स ऑफिस पर इसने 400 से ज्यादा की कमाई कर ली.
![Sunny Deol Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं सनी देओल,फिल्में ही नहीं साइड बिजनेस से भी कमाते हैं तगड़ी रकम 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/ae6cdab8-7db5-48ae-a54c-b8c62fc8cd5f/sunny1.jpg)
इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट की मानें तो सनी देओल प्रति फिल्म लगभग 5-6 करोड़ रुपये और प्रोजेक्ट के मुनाफे में हिस्सा लेते हैं. हालांकि कई रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 के लिए उन्होंने 8 करोड़ की फीस ली है.
![Sunny Deol Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं सनी देओल,फिल्में ही नहीं साइड बिजनेस से भी कमाते हैं तगड़ी रकम 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/bf2aaf2d-7d20-4359-9d54-bc19d9964c85/sunny4.jpg)
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल की नेटवर्थ 130 करोड़ रुपये है. इसके अलावा एक्टर के पास 21 करोड़ रुपये कीमत की कृषि भूमि और गैर-कृषि भूमि भी है.
![Sunny Deol Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं सनी देओल,फिल्में ही नहीं साइड बिजनेस से भी कमाते हैं तगड़ी रकम 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/f05b20d6-f7a3-4c6d-9c8a-acc6788044e1/sunny1__1_.jpg)
इसके अलावा देओल्स अपने प्रोडक्शन बैनर विजयता फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं. इस हाउस ने बेताब, अपने, घायल, बरसात और अन्य जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई है. इससे भी उनकी तगड़ी कमाई होती है.
![Sunny Deol Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं सनी देओल,फिल्में ही नहीं साइड बिजनेस से भी कमाते हैं तगड़ी रकम 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/780dad56-46bc-4229-af96-2ceada7e4a1f/sunny2.jpg)
विजयता फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के अलावा सनी एक डबिंग और रिकॉर्डिंग स्टूडियो, सनी सुपर साउंड के भी मालिक हैं. इसके अलावा उन्होंने रेस्तरां के साथ खाद्य उद्योग में भी कदम रखा है, जिसमें ही-मैन और हरियाणा में गरम धरम ढाबा है.
![Sunny Deol Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं सनी देओल,फिल्में ही नहीं साइड बिजनेस से भी कमाते हैं तगड़ी रकम 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/a0c4e719-63b1-49b1-b0be-0a2999185a60/BeFunky_design__5_.jpg)
इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट की मानें तो सनी ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करीब 2 – 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. उनके पास रेंज रोवर और ऑडी A8 समेत अन्य कारें हैं.
![Sunny Deol Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं सनी देओल,फिल्में ही नहीं साइड बिजनेस से भी कमाते हैं तगड़ी रकम 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/ab664b11-cf89-4f21-8f61-9102808fe561/gadar_2__1_.jpg)
सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है. फिल्म ने अबतक करीब 411.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
![Sunny Deol Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं सनी देओल,फिल्में ही नहीं साइड बिजनेस से भी कमाते हैं तगड़ी रकम 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/df27bdd3-aca6-42f1-8b91-b50a1a6fb15d/gadar_2__1_.jpg)
अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 में तारा सिंह अपने बेटे जीते को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान जाते है, जहां उनकी टक्कर पाकिस्तानी सेना से होती है. उत्कर्ष निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे हैं और वो जीते बने है.