![शाहरुख खान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को मारी थी लात, ये थी वजह 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-06/7be431e5-edb2-4802-83c2-1385e073418e/shahrukh_jawan_poster.jpg)
शाहरुख खान की फिल्म जवान का प्रिव्यू रिलीज हुआ था. जवान में नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, प्रियामणि और कई अन्य लोग भी हैं. यह 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
![शाहरुख खान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को मारी थी लात, ये थी वजह 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/c5983a6c-f4ff-4cfb-8aa9-e7e6039f092d/shahrukh_khan_pathaan.jpg)
शाहरुख खान ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया हुआ है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी और राजपूत राजा रतन सिंह दोनों की भूमिकाएं पेश की गई थी. हालांकि इस किरदार को उन्होंने करने से मना कर दिया.
![शाहरुख खान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को मारी थी लात, ये थी वजह 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/22a1525d-a0b5-4ca8-8abe-c5a2bd13001a/shahrukh_khan_1_.jpg)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्क्रीनप्ले सुनने के बाद एक्टर फिल्म में काम करने के लिए मान गए थे. हालांकि, उन्हें एक समस्या थी. उन्होंने संजय लीला भंसाली को टाइटल को संशोधित करने की सिफारिश की क्योंकि उनका मानना था कि उनके प्रशंसक उन्हें मुख्य महिला के नाम पर फिल्म में नहीं देखना चाहेंगे. लेकिन इससे संजय मुश्किल में पड़ गए क्योंकि दीपिका ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर शीर्षक बदला गया तो वह फिल्म छोड़ देंगी.
![शाहरुख खान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को मारी थी लात, ये थी वजह 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-12/c5db8390-c6b4-47e9-93f6-5b9316e32347/don_3_announcement.jpg)
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की देवदास 20 साल पहले रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इसमें ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसन्द किया था. यह फिल्म शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के इसी नाम के उपन्यास का रूपांतरण है.
![शाहरुख खान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को मारी थी लात, ये थी वजह 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/88cc739a-70b8-4a00-87fc-5f80c9c6d3d5/deepika.jpg)
पद्मावत ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. इस फिल्म ने रणवीर सिंह को उनके शानदार अभिनय के लिए खूब वाहवाही मिली थी. शाहिद कपूर ने राजपूत राजा रतन सिंह का किरदार निभाया था.
![शाहरुख खान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को मारी थी लात, ये थी वजह 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/c6c39bc0-2f32-4622-af81-4a39f085baf0/shahrukh_khan_1__2_.jpg)
जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ ने भारत में 665 करोड़ की भारी कमाई की. ‘पठान’ में पहली बार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम एक साथ आए हैं. फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा लिखित और निर्देशित है. यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को तमिल और तेलुगु में डब संस्करणों के साथ रिलीज हुई.यह YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी किस्त है, और ज़ीरो (2018) के बाद खान की वापसी फिल्म है.