![Parineeti-Raghav Wedding Photos: हाथ में चूड़ा-मांग में सिंदूर, राघव की हुई परिणीति, पहली तसवीर आई सामने 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6f198928-5ec2-4f93-85df-c9481e707344/parineeti3.jpg)
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा अब एक-दूजे के हो गए हैं. 24 सितंबर को उदयपुर में कपल ने सात फेरे लिए. न्यूली वेड कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की आधिकारिक तस्वीरें पोस्ट की. हाथों में हाथ थामे कपल शादी में काफी खुश दिखे. प्यार से राघव ने माथे पर एक्ट्रेस को किस भी किया.
![Parineeti-Raghav Wedding Photos: हाथ में चूड़ा-मांग में सिंदूर, राघव की हुई परिणीति, पहली तसवीर आई सामने 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/fefe5077-22eb-482f-95ec-b7cae03fb2a2/parineeti4.jpg)
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने शादी के लिए बहुत ही हल्का कलर चुना था. क्रीम कलर का लहंगा पहने एक्ट्रेस दुल्हन के जोड़े में बला की खूबसूरत लगी. वहीं, व्हाइट शेरवानी में दूल्हेराज काफी जचे.
![Parineeti-Raghav Wedding Photos: हाथ में चूड़ा-मांग में सिंदूर, राघव की हुई परिणीति, पहली तसवीर आई सामने 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7c836af9-f5c7-41a8-9a94-1fafa565bf41/parineeti5.jpg)
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने एक-दूसरे का हाथ थामे सात फेरे लिए. एक्ट्रेस ने कुंदन का नेकलेस पहना था और उससे मैच करता हुआ ईयररिंग और मांग टीका पहना था. एक्ट्रेस बेहद हसीन लग रही है.
![Parineeti-Raghav Wedding Photos: हाथ में चूड़ा-मांग में सिंदूर, राघव की हुई परिणीति, पहली तसवीर आई सामने 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/f24f6038-4a64-439d-9f58-aaccbc52f6a4/parineeti6.jpg)
शादी की तसवीरें शेयर कर परिणीति ने कैप्शन में लिखा, नाश्ते की मेज पर पहली बातचीत से ही हमारे दिल को पता चल गया. लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहा था.. आखिरकार मिस्टर और मिसेज बनने का सौभाग्य मिला!
![Parineeti-Raghav Wedding Photos: हाथ में चूड़ा-मांग में सिंदूर, राघव की हुई परिणीति, पहली तसवीर आई सामने 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/e8fa089d-4285-4431-870f-af7aeab04a8a/parineeti7.jpg)
आगे एक्ट्रेस ने लिखा, एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते.. हमारा हमेशा के लिए अब शुरू होता है. शादी की तसवीरों पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है और कपल को नयी शुरुआत के लिए बधाई दे रहे है.
![Parineeti-Raghav Wedding Photos: हाथ में चूड़ा-मांग में सिंदूर, राघव की हुई परिणीति, पहली तसवीर आई सामने 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/93f4fbb1-5b42-4951-84ea-fe65237b1925/parineeti8.jpg)
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तसवीरों पर एक्ट्रेस की बहन प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट में लिखा, मेरा आशीर्वाद सदैव. नील नीतिन मुकेश ने लिखा, आप दोनों को बधाई मेरे प्रिय. भगवान आपको सारी खुशियां दें. कई सारे सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे है.
![Parineeti-Raghav Wedding Photos: हाथ में चूड़ा-मांग में सिंदूर, राघव की हुई परिणीति, पहली तसवीर आई सामने 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/c60263f1-fc99-4ed4-adfd-5e509f172a64/parineeti.jpg)
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिस्पेशन का पहला लुक सामने आया है. परिणीति गुलाबी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने शाही कुंदन नेकपीस पहना हुआ है. उन्होंने गुलाबी चूड़ियों के साथ एक बहुत ही पारंपरिक लुक चुना. मांग में और सिन्दूर लगाए वो बेहद हसीन लग रही है.
![Parineeti-Raghav Wedding Photos: हाथ में चूड़ा-मांग में सिंदूर, राघव की हुई परिणीति, पहली तसवीर आई सामने 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/16ad3810-da09-45ba-a067-96cf180a0607/Parineeti_Chopra_wedding_card_1.jpg)
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने मई में अपने परिवार और दोस्तों की मौजदूगी में सगाई की थी. सगाई की तसवीरें बेहद ही खूबसूरत थी.