![आकांक्षा दुबे से पहले इन 7 सेलेब्स ने मौत को लगाया गले, किसी ने 24 तो किसी ने 20 साल में दुनिया को कहा अलविदा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/52cb8e87-0644-418f-a443-4fb60245e5ae/akansha_dubey.jpg)
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने सुसाइज कर लिया. महज 25 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकांक्षा दुबे बाकी फिल्म यूनिट के साथ वाराणसी के सारनाथ में होटल सोमेंद्र में ठहरी हुई थीं. रविवार की सुबह जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो होटल स्टाफ को शक हुआ और फिल्म क्रू को इस बारे में अलर्ट किया गया. यूनिट के लोगों और होटल स्टाफ ने दरवाजा खोला तो आकांक्षा दुबे अपने कमरे में फंदे से लटकी मिलीं.
![आकांक्षा दुबे से पहले इन 7 सेलेब्स ने मौत को लगाया गले, किसी ने 24 तो किसी ने 20 साल में दुनिया को कहा अलविदा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/a32ca54f-5a65-498c-913b-b807b4c41f9c/jia.jpg)
जिया खान ने 3 जून 2013 को मुंबई में अपने जुहू निवास में पंखे से लटकर आत्महत्या कर लिया था. 7 जून, 2013 को उसकी बहन को छह पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला था. जिया 25 साल की थीं जब उन्होंने सुसाइड किया था.
![आकांक्षा दुबे से पहले इन 7 सेलेब्स ने मौत को लगाया गले, किसी ने 24 तो किसी ने 20 साल में दुनिया को कहा अलविदा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/fe0d3eaf-e41d-4fdd-965c-4bd1ec16e2af/tunisha_sharma_111.jpg)
अलीबाबा फेम तुनिषा शर्मा ने 20 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली. अभिनेत्री ने अपने शो के सह-कलाकार शीजान खान के मेकअप रूम के सेट पर फांसी लगा लिया था.
![आकांक्षा दुबे से पहले इन 7 सेलेब्स ने मौत को लगाया गले, किसी ने 24 तो किसी ने 20 साल में दुनिया को कहा अलविदा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/bcb29b3f-bd77-4fd8-81d4-6ec75becc568/vaishali_thakkar_suicide_news.jpg)
16 अक्टूबर 2022 को,वैशाली टक्कर ने आत्महत्या कर लिया था. ससुराल सिमर का और ये रिश्ता क्या कहलाता है में उन्होंने काम किया था. 30 वर्षीय अभिनेत्री अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ गई थी.
टीवी अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी ने 24 साल की उम्र में मुंबई में अपने ओशिवारा अपार्टमेंट में फांसी लगा लिया था. प्रत्यूषा को आज भी फैंस शो बालिका वधु में आनंदी के नाम से जानते है.
![आकांक्षा दुबे से पहले इन 7 सेलेब्स ने मौत को लगाया गले, किसी ने 24 तो किसी ने 20 साल में दुनिया को कहा अलविदा 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/be4f09a9-632c-4455-8e86-63bb683ac54f/sushant_birth_aaniversary.jpg)
14 जून, 2020 को, पवित्र रिश्ता फेम एक्टर शांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया था. 34 वर्षीय एक्टर के निधन से पूरा बॉलीवुड शॉक्ड हो गया था. उनकी मौत ने कई विवादों को जन्म दिया था. एक्टर के चाहने वाले आज भी उन्हें याद करते है.
![आकांक्षा दुबे से पहले इन 7 सेलेब्स ने मौत को लगाया गले, किसी ने 24 तो किसी ने 20 साल में दुनिया को कहा अलविदा 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/256c6e06-7928-4160-9385-71f32432aead/Kuljeet.jpg)
अभिनेत्री-मॉडल कुलजीत रंधावा ने जुहू अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था. उनकी उम्र 30 साल थी. एक्ट्रेस ने एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो अपने जीवन के दबावों का सामना नहीं कर सकती.