![Dunki Teaser: फैंस के लिए खुशखबरी, फिल्म का टीजर इस दिन होगा रिलीज, नहीं बदली गई रिलीज डेट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/cd1d85c8-68d0-48d0-96cb-7857f86ef3d5/shahrukh_khan_dunki.jpg)
फिल्म डंकी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे जानकर फैंस खुश हो जाएंगे. फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू मुख्य भूमिका निभा रही है.
![Dunki Teaser: फैंस के लिए खुशखबरी, फिल्म का टीजर इस दिन होगा रिलीज, नहीं बदली गई रिलीज डेट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/34ea0f15-5855-4451-a5fc-b605eb41a9dd/shahrukh_khan___2_.jpg)
राजुकमार हिरानी की फिल्म डंकी को लेकर कहा जा रहा था कि फिल्म क्रिसमस 2023 पर रिलीज नहीं होगी और इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ेगी. अब यह स्पष्ट हो गया है कि फिल्म क्रिसमस 2023 पर ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
![Dunki Teaser: फैंस के लिए खुशखबरी, फिल्म का टीजर इस दिन होगा रिलीज, नहीं बदली गई रिलीज डेट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1d7af036-8e4c-4d5e-80e0-a89d59c266da/shahrukh_khan___1_.jpg)
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर खुलासा किया कि डंकी को स्थगित नहीं किया जा रहा है. उन्होंने लिखा था, “एसआरके – ‘डंकी’ स्थगित नहीं हुई है… हां, #डंकी #क्रिसमस2023 पर आ रहा है. साथ ही बताया कि इसका टीजर जल्द ही आने वाला है.
राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म डंकी को लेकर काफी ज्यादा बज है. हाल ही में कई रिपोर्टों में दावा किया गया था कि प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म सालार के साथ टकराव से बचने के लिए शाहरुख खान की डंकी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में नहीं उतरेगी.
![Dunki Teaser: फैंस के लिए खुशखबरी, फिल्म का टीजर इस दिन होगा रिलीज, नहीं बदली गई रिलीज डेट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ef6b65d8-0c84-4ced-a07e-8fed6ff9b068/slaar_dunki.jpg)
प्रभास की सालार और शाहरुख की डंकी के क्लैश से बॉक्स ऑफिस पर धमाका होगा. दोनो स्टार की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और ऐसे में इसका फायदा कलेक्शन में देखने को मिलेगा.
![Dunki Teaser: फैंस के लिए खुशखबरी, फिल्म का टीजर इस दिन होगा रिलीज, नहीं बदली गई रिलीज डेट 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/f40a4fd7-37bf-410b-918f-5ef3246bc51c/salaar_taeser.jpg)
अमेरिका और दुनिया के कई अन्य देशों में बड़ी रिलीज मिल रही है. इसमें प्रभास के किरदार का नाम सालार होगा और उनके साथ इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, टीनू आनंद है.
![Dunki Teaser: फैंस के लिए खुशखबरी, फिल्म का टीजर इस दिन होगा रिलीज, नहीं बदली गई रिलीज डेट 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-02/7ec85223-8905-4cc5-8fc0-a54c789b8498/salaar_release_date.jpg)
‘सालार’ पहले 28 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ प्रमुख कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था. फिल्म में प्रभास ‘सालार’ की मुख्य भूमिका में हैं.
![Dunki Teaser: फैंस के लिए खुशखबरी, फिल्म का टीजर इस दिन होगा रिलीज, नहीं बदली गई रिलीज डेट 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/4106c5ab-405a-46ed-a225-6a1466cd9d59/shahrukh_khan_1_.jpg)
डंकी के रिलीज को लेकर शाहरुख खान ने कहा था, “मुझे लगता है, माशाअल्लाह, भगवान बहुत दयालु हैं. हमारे पास पठान था. भगवान जवान पर और भी दयालु रहे. मैं हमेशा कहता हूं कि हमने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से शुरुआत की. यह एक शुभ दिन है.
![Dunki Teaser: फैंस के लिए खुशखबरी, फिल्म का टीजर इस दिन होगा रिलीज, नहीं बदली गई रिलीज डेट 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/41fd5622-2387-426f-90b2-70fc57232d50/srk2__1_.jpg)
शाहरुख खान ने आगे कहा था, जन्माष्टमी के दिन हमने जवान को रिलीज किया. क्रिसमस पर हम आपके लिए डंकी लाएंगे. मैं राष्ट्रीय एकता को प्राथमिकता देता हूं. और जब भी मेरी फिल्म रिलीज होगी, वह ईद होगी. मैं कड़ी मेहनत कर रहा हू.
![Dunki Teaser: फैंस के लिए खुशखबरी, फिल्म का टीजर इस दिन होगा रिलीज, नहीं बदली गई रिलीज डेट 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/008336c3-1e99-4a4c-8713-8c45dd7ee40a/srk__1_.jpg)
किंग खान ने कहा था, मैंने पिछले 29 वर्षों में जितनी मेहनत की, उससे कहीं अधिक मेहनत कर रहा हूं. और इंशाअल्लाह, मैं कड़ी मेहनत करूंगा. मुझे अब खुशी होती है जब लोग फिल्में देखते हैं और उन्हें उससे खुशी मिलती है.