![Dharmendra: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने सिर्फ 10वीं तक की है पढ़ाई, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं सनी और बॉबी देओल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/b3d8da56-4dd8-4553-acc0-ea5e8f330795/sunny_deol.jpg)
बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. एक्टिंग की दुनिया में उनका बहुत नाम है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ने सिर्फ दसवीं तक ही पढ़ाई की है.
![Dharmendra: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने सिर्फ 10वीं तक की है पढ़ाई, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं सनी और बॉबी देओल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/f05b20d6-f7a3-4c6d-9c8a-acc6788044e1/sunny1__1_.jpg)
धर्मेंद्र के बेटे और एक्टर सनी देओल ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 एक्टर ने सेकेंड्री हार्ट बॉयज हाई स्कूल से स्कूलिंग की है और राम निरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है.
![Dharmendra: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने सिर्फ 10वीं तक की है पढ़ाई, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं सनी और बॉबी देओल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/b3b4fb67-d4a4-4ca1-8ed1-e025f86bdecc/bobby_deol.jpg)
बॉबी देओल ने मुंबई के मीठी बाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. बता दें कि वो संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म एनिमल में नजर आएंगे.
![Dharmendra: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने सिर्फ 10वीं तक की है पढ़ाई, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं सनी और बॉबी देओल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/a00f7fd3-38da-4259-b1b4-1def42a18485/bobby.jpg)
बॉबी देओल के बेटे आर्यमन देओल ने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उनका बेटा एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेगा.
सनी देओल के बेटे करण देओल इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में है. करण अगले महीने अपनी गर्लफ्रेंड संग फेरे लेने वाले है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर मुंबई के जुहू स्थित इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से अपनी पढ़ाई की है.
![Dharmendra: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने सिर्फ 10वीं तक की है पढ़ाई, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं सनी और बॉबी देओल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/189650cd-816a-46f3-88b2-cb4d0f5a7830/gadar__1_.jpg)
सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर लाइमलाइट में है. कहा जा रहा है कि फिल्म का टीजर 9 जून को आ सकता है. मूवी में उनके साथ अमीषा पटेल है.