![10 दिन पहले आई इस वेब सीरीज ने मिर्जापुर और पंचायत को चटाई धूल, Imdb पर मिली इतनी रेटिंग 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-10/f1385091-155e-489f-9573-8b49768f8b6b/p.jpg)
अली फज़ल और पंकज त्रिपाठी स्टारर मिर्जापुर ओटीटी पर सबसे अधिक पसंद की जाने वाली क्राइम थ्रिलर में से एक रही है. दो सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद फैंस बेसब्री से मिर्जापुर 3 का इंतजार कर रहे हैं.
![10 दिन पहले आई इस वेब सीरीज ने मिर्जापुर और पंचायत को चटाई धूल, Imdb पर मिली इतनी रेटिंग 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-10/4cd3a106-5d8c-4969-b7e8-ac6ea3c7d7c8/poster.jpg)
मिर्जापुर 3 अगले साल जनवरी में रिलीज होने की उम्मीद है. यह घोषणा प्रियांशु पेनयुली ने की, जिन्होंने मिर्जापुर 2 में रॉबिन की भूमिका निभाई थी. प्रियांशु ने कहा था, “मिर्जापुर सीजन 3 की शूटिंग पहले ही समाप्त हो चुकी है, और हम वर्तमान में पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में हैं. मेरा मानना है कि यह अगले साल जनवरी में रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी.”
![10 दिन पहले आई इस वेब सीरीज ने मिर्जापुर और पंचायत को चटाई धूल, Imdb पर मिली इतनी रेटिंग 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/a829ab3b-3c0a-4a02-b68f-9fc705978f40/mirzapur_vijay_vaerma.jpg)
आईएमडीबी पर मिर्जापुर की रेटिंग 8.5 है. सीरीज के पहले सीज़न में पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, विक्रांत मैसी, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौर और कुलभूषण खरबंदा सहित कई शानदार कलाकार शामिल थे.
![10 दिन पहले आई इस वेब सीरीज ने मिर्जापुर और पंचायत को चटाई धूल, Imdb पर मिली इतनी रेटिंग 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/1676d4ab-f48c-4a30-89f8-ac9b1e27c332/panchayat_review_1_.jpg)
सीरीज पंचायत फुलेरा के लोगों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव मुख्य भूमिका में हैं. जितेंद्र ने अभिषेक त्रिपाठी का किरदार निभाया है जो फुलेरा पंचायत का सचिव है.
जितेंद्र कुमार ने पंचायत सीजन 3 को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था, “कोई दबाव नहीं है, हालांकि पिछले सीजन की तुलना में कई चीजों में निश्चित रूप से सुधार हुआ है , फिर भी इसमें कुछ समानताएं भी हैं.
![10 दिन पहले आई इस वेब सीरीज ने मिर्जापुर और पंचायत को चटाई धूल, Imdb पर मिली इतनी रेटिंग 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/d887606f-3a0e-4fa4-a1c8-9941d8893290/neena_raghubir_panchayat_photo.jpg)
पंचायत के दोनों सीजन ने अपनी कहानी और किरदारों से दिल जीत लिया. फैंस अब पंचायत सीजन 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और जानना चाहते हैं कि प्रधान जी और मंजू देवी चुनाव जीतेंगे या नहीं. बता दें कि पंचायत की रेटिंग 8.9 है.
![10 दिन पहले आई इस वेब सीरीज ने मिर्जापुर और पंचायत को चटाई धूल, Imdb पर मिली इतनी रेटिंग 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/3229972c-99e5-482b-a12f-b1c8427e59cd/aspirants.jpg)
कुछ समय पहले प्राइम वीडियो पर सीरीज एस्पिरेंट्स एस2 रिलीज हुआ. सीरीज की कहानी दर्शकों के दिल को छू गई और इसने लोगों का ध्यान खींचा. एस्पिरेंट्स एस2′ दिन-ब-दिन फैंस की पसंदीदा सीरीज बनती जा रही है.
![10 दिन पहले आई इस वेब सीरीज ने मिर्जापुर और पंचायत को चटाई धूल, Imdb पर मिली इतनी रेटिंग 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/00169661-e194-48eb-b2c1-74645400c09a/aspirants2.jpg)
एस्पिरेंट्स एस2 9.2/10 की रेटिंग के साथ यह वर्तमान में दर्शकों का प्यार बटोर रही है. पांच-एपिसोड का ये सीरीज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
![10 दिन पहले आई इस वेब सीरीज ने मिर्जापुर और पंचायत को चटाई धूल, Imdb पर मिली इतनी रेटिंग 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/e58a9794-0a3a-4fec-9ee7-7548bc41a694/aspirants3.jpg)
‘एस्पिरेंट्स’ तीन दोस्तों अभिलाष, गुरी और एसके के आस-पास घूमती है. तीनों दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में रहने वाले यूपीएससी अभ्यर्थी हैं. सीरीज परीक्षा उत्तीर्ण करने की कोशिश कर रहे उम्मीदवारों के संघर्ष को दिखाती है.
![10 दिन पहले आई इस वेब सीरीज ने मिर्जापुर और पंचायत को चटाई धूल, Imdb पर मिली इतनी रेटिंग 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/8c48a7e8-00b9-47fc-8e56-08180b5d60a3/aspirants4.jpg)
दीपेश सुमित्रा जगदीश द्वारा लिखित और अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित,एस्पिरेंट्स में नवीन कस्तूरिया, शिवांकित परिहार, अभिलाष थपलियाल, नमिता दुबे और सनी हिंदुजा हैं.
Also Read: November OTT Web Series: नवम्बर में रिलीज हो रही ये वेब सीरीज, आर्या 3 में दिखेंगी सुष्मिता सेन