![Asha Bhosle Birthday: सिंगिंग ही नहीं, एक्टिंग भी कर चुकी हैं आशा भोंसले, जानें किस फिल्म में किया था काम 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/f2f6f3c6-0a87-496d-bd0a-d28bf3529ba3/asha3.jpg)
सिंगिंग महारथी आशा भोंसले आज अपना 90वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आशा ने 10 साल की उम्र में ‘चला चला नव बाला’ से अपनी शुरुआत की थी और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.
![Asha Bhosle Birthday: सिंगिंग ही नहीं, एक्टिंग भी कर चुकी हैं आशा भोंसले, जानें किस फिल्म में किया था काम 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/80871608-606f-4ad7-9c92-39eaaaf92075/asha2.jpg)
आशा भोंसले के गाने तो आप जानते होंगे, लेकिन ये नहीं जानते होंगे कि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमाया है. जी हां, आशा ताई एक्टिंग भी कर चुकी हैं.
![Asha Bhosle Birthday: सिंगिंग ही नहीं, एक्टिंग भी कर चुकी हैं आशा भोंसले, जानें किस फिल्म में किया था काम 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/0710657f-2a98-43a0-8ea9-619f3d79e263/asha1.jpg)
आशा भोंसले ने 2013 की ‘माई’ नाम की मराठी फिल्म से अभिनय की शुरुआत की. उस समय उनकी उम्र 79 साल थी. फिल्म में राम कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे ने अहम किरदार निभाया था. यह फिल्म उन बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है जिन्होंने अपने बूढ़े माता-पिता को छोड़ दिया था.
![Asha Bhosle Birthday: सिंगिंग ही नहीं, एक्टिंग भी कर चुकी हैं आशा भोंसले, जानें किस फिल्म में किया था काम 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-04/42dcc2e3-ecc2-4746-8762-81c56f5cba14/asha.jpg)
आशा ताई के पिता मराठी संगीत मंच के अभिनेता और शास्त्रीय गायक थे. गायिका केवल 9 वर्ष की थी जब उसके पिता का निधन हो गया. दिग्गज गायिका ने लता जी के साथ अपने परिवार का समर्थन करने के लिए संगीत की दुनिया में प्रवेश किया था.
![Asha Bhosle Birthday: सिंगिंग ही नहीं, एक्टिंग भी कर चुकी हैं आशा भोंसले, जानें किस फिल्म में किया था काम 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1cf866cd-acec-421c-9b48-4c87606f1b52/asha_bday_news.jpg)
1997 में आशा भोंसले ने अपने करियर ग्राफ में एक और मील का पत्थर स्थापित किया. वह प्रतिष्ठित संगीत ग्रैमी अवार्ड्स द्वारा नामांकित होने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं. अनुभवी गायिका को उस्ताद अली अकबर खान के संगीत एल्बम, लिगेसी में उनके शानदार गायन के कारण चुना गया था.
![Asha Bhosle Birthday: सिंगिंग ही नहीं, एक्टिंग भी कर चुकी हैं आशा भोंसले, जानें किस फिल्म में किया था काम 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/83f8b205-89e1-4ce2-bd78-edcafd8311b1/________1_.jpg)
आशा ने हिंदी के अलावा बांग्ला और मलयालम सहित 20 से अधिक भारतीय भाषाओं में 12,000 से अधिक गाने गाए हैं. उनके गाने आज भी फैंस गाते हैं.
![Asha Bhosle Birthday: सिंगिंग ही नहीं, एक्टिंग भी कर चुकी हैं आशा भोंसले, जानें किस फिल्म में किया था काम 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1f2e21e1-fe6f-4245-83a4-03e921d2daaf/asha5.jpg)
आशा भोंसले ने अपने अब तक के करियर में कई पुरस्कार जीते हैं. साल 2000 में भारत सरकार ने आशा भोंसले को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया और बाद में 2008 में उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया.
![Asha Bhosle Birthday: सिंगिंग ही नहीं, एक्टिंग भी कर चुकी हैं आशा भोंसले, जानें किस फिल्म में किया था काम 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/57170978-3e47-407d-9c48-2608e6a61bfd/asha6.jpg)
2011 में, भारत की मेलोडी क्वीन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा संगीत उद्योग में सबसे अधिक रिकॉर्ड किए गए कलाकार के रूप में भी स्वीकार किया गया था.
![Asha Bhosle Birthday: सिंगिंग ही नहीं, एक्टिंग भी कर चुकी हैं आशा भोंसले, जानें किस फिल्म में किया था काम 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/608265f4-3a4b-46b2-85c9-dbd3ea0bf38f/asha7.jpg)
आशा भोंसले को 2011 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड दर्ज कराने वाली कलाकार के रूप में मान्यता दी गई थी.