![Anupama: अनुपमा की बेटी 'पाखी' ने शो को कहा अलविदा? एक्ट्रेस बोली- फिलहाल तो ऐसा... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/7d888cda-4ba4-4506-a8f2-ecb802807081/pakhi_anupama.jpg)
पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों पाखी का ट्रैक चल रहा है. पाखी के गायब होने से फैंस परेशान है कि कहीं उन्होंने शो छोड़ तो नहीं दिया है.
![Anupama: अनुपमा की बेटी 'पाखी' ने शो को कहा अलविदा? एक्ट्रेस बोली- फिलहाल तो ऐसा... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-04/bc79c59f-db0e-4ba7-bc60-2d316f01f7c3/pakhi_anupama.jpg)
मुस्कान बामने स्टार प्लस के शो अनुपमा में एक शुरूआत से बनी हुई है. शो साल 2020 में शुरू हुआ था. इस बीच शो को अलविदा कहने पर टेली मसाला से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ये तो मुझे भी पता नहीं है अभी तक कि पाखी कहां गायब हो गई है. मुझे पता चलेगा तो मैं जरूर बताउंगी.
![Anupama: अनुपमा की बेटी 'पाखी' ने शो को कहा अलविदा? एक्ट्रेस बोली- फिलहाल तो ऐसा... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/1b32eee0-ea55-4d93-b7d0-64b852b8db31/muskan.jpg)
मुस्कान बामने ने आगे कहा, शो को छोड़ने पर कहा कि, फिलहाल तो ऐसा नहीं है, क्या बोलूं मैं. अब मुस्कान के जवाब से इतना तो तय है कि वो इसे छोड़कर नहीं जा रही है बस कुछ समय के लिए गायब है.
![Anupama: अनुपमा की बेटी 'पाखी' ने शो को कहा अलविदा? एक्ट्रेस बोली- फिलहाल तो ऐसा... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-05/98fa89e0-d2c6-4248-a01d-08c25e8899e9/muskan_baamne.jpg)
मुस्कान बामने, अनुपमा में वनराज और अनुपमा की बेटी का रोल निभाती है. शो में उसके गायब होने पर अधिक ने इसके लिए अनुपमा को दोषी ठहराया. जबकि अनुपमा को लगता है कि अधिक की वजह से उसकी बेटी लापता हुई है.
मुस्कान बामने की लोकप्रियता अनुपमा सीरियल के बाद काफी बढ़ी है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और उनके लाखों फैंस है. अधिक और उनकी जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है.
![Anupama: अनुपमा की बेटी 'पाखी' ने शो को कहा अलविदा? एक्ट्रेस बोली- फिलहाल तो ऐसा... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/3569dccb-901e-4519-ab11-ea2c28b359c4/anupama__1_.jpg)
वहीं, अनुपमा के ट्रैक की बात करें तो अनुज को पुलिस का कॉल आएगा कि उन्हें किसी लड़की की बॉडी मिली है, जिसका हुलिया पाखी से मिलता है. ये जानकर अनुपमा फूट-फूट कर रोने लगेगी.
![Anupama: अनुपमा की बेटी 'पाखी' ने शो को कहा अलविदा? एक्ट्रेस बोली- फिलहाल तो ऐसा... 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/0961a93c-7478-41da-a1d7-1ee163b77d97/anupama_news.jpg)
राजन शाही का पॉपुलर सीरियल अनुपमा टीआरपी रेस में सबसे आगे है. जब से शो शुरू हुआ है, तब से ही ये अपने आगे किसी और सीरियल्स को टिकने नहीं देता. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है.
![Anupama: अनुपमा की बेटी 'पाखी' ने शो को कहा अलविदा? एक्ट्रेस बोली- फिलहाल तो ऐसा... 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/7dd8b555-f53d-4735-bc63-e5f4e7b83693/anupama_news.jpg)
अनुपमा शो में मालती देवी की भी कहानी चल रही है. मालती से नकुल ने सबकुछ छीन लिया है और उसे गुरूकुल से बेदखल कर दिया है.
![Anupama: अनुपमा की बेटी 'पाखी' ने शो को कहा अलविदा? एक्ट्रेस बोली- फिलहाल तो ऐसा... 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/92b89012-3484-4c57-b635-3405431c128b/rimil.jpg)
पाखी और मालती देवी के अलावा अनुपमा में अंकुश के नाजयाज बेटे रोमिल को लेकर भी ट्रैक चल रहा है. बरखा नहीं चाहती कि रोमिल उसके घर में रहे.