![Fighter: निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर की असफलता पर तोड़ी चुप्पी,कहा-फिल्म वॉर और पठान की सफलता को दोहरा... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/3cd50fb8-3436-4454-8e4b-e0389e5a9c6d/fighter1__3_.jpg)
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक चल रही है. निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की मूवी दर्शकों पर अपना जादू चलाने में नाकाम रही.
![Fighter: निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर की असफलता पर तोड़ी चुप्पी,कहा-फिल्म वॉर और पठान की सफलता को दोहरा... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/83435696-3592-4e81-aa91-c5a0e0eb69b1/fighter__1_.jpg)
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की पिछली रिलीज हुई फिल्में वॉर और पठान सुपरहिट रही थी. वहीं, फाइटर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने में कामयाब नहीं हो पाया. इसपर सिद्धार्थ ने रिएक्ट किया है.
![Fighter: निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर की असफलता पर तोड़ी चुप्पी,कहा-फिल्म वॉर और पठान की सफलता को दोहरा... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/db230f27-85ab-412e-a9f3-11b8d31dfaac/fighter__2_.jpg)
बॉक्स ऑफिस पर फाइटर के निराशाजनक प्रदर्शन के विभिन्न कारणों को लेकर सिद्धार्थ ने गैलाटा प्लस से बात की. उन्होंने कहा कि “हमें अपनी अपेक्षाओं को नियंत्रण में रखना होगा और उन्हें उत्पाद के साथ संरेखित करना होगा. इसके अलावा यह 25 जनवरी को वॉर्किंग डे पर रिलीज हुई थी.”
![Fighter: निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर की असफलता पर तोड़ी चुप्पी,कहा-फिल्म वॉर और पठान की सफलता को दोहरा... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/d06b18d9-c951-4e38-95e9-9f2e4325f46f/bf292ecf-59ae-4196-bf21-f094936df696.jpg)
सिद्धार्थ ने कहा, गुरुवार को सप्ताह के मध्य में माना जाता है. उदाहरण के लिए हमने गुरुवार को दोस्तों और परिवार के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की.
Also Read: Fighter: इस पाकिस्तानी एक्टर ने उड़ाया ऋतिक रोशन की फिल्म का मजाक! पोस्ट शेयर कर कही बड़ी बात![Fighter: निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर की असफलता पर तोड़ी चुप्पी,कहा-फिल्म वॉर और पठान की सफलता को दोहरा... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/aee15828-630a-42e1-aedf-1570aa9d5b58/fighter1.jpg)
उन्होंने आगे कहा, जिसे भी मैसेज संदेश भेजा था और पूछा, उनमें से कम से कम 40% ने पूछा, ‘क्या शो शाम को है?’ तो उस समय यह हमें प्रभावित करता था कि लोग काम से बंक मारकर या स्कूल से बंक करके सुबह कैसे आएंगे.”
![Fighter: निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर की असफलता पर तोड़ी चुप्पी,कहा-फिल्म वॉर और पठान की सफलता को दोहरा... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/5ff60250-776f-4088-87db-f17baac822d8/hrthik_fighter_release_date.jpg)
सिद्धार्थ ने अपनी बात रखते हुए ये भी कहा कि, फाइटर की अवधारणा भारत में दर्शकों के एक बड़े वर्ग के लिए अलग है. इसमें दर्शकों के लिए कोई संदर्भ बिंदु नहीं है. बता दें कि मूवी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
Also Read: Poonam Pandey: लॉकडाउन में नियम तोड़ने से लेकर टॉपलेस होने तक,पूनम पांडे ने इन 5 विवादों से बटोरी थी सुर्खियां![Fighter: निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर की असफलता पर तोड़ी चुप्पी,कहा-फिल्म वॉर और पठान की सफलता को दोहरा... 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/617c8b2e-6a84-46c8-a8b2-83f00d0aa22b/fighter5__1_.jpg)
फाइटर के रिलीज के दूसरे दिन से इसकी कमाई में गिरावट देखी जा रही है. फाइटर ने ओपनिंग डे पर 22.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जबकि आठवें दिन मूवी ने 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया. अबतक टोटल कमाई 146.25 करोड़ की हो गई है.
![Fighter: निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर की असफलता पर तोड़ी चुप्पी,कहा-फिल्म वॉर और पठान की सफलता को दोहरा... 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/05b2d814-659b-49d3-b842-d098c47919de/FIGHTER3.jpg)
फाइटर के ओटीटी रिलीज के बारे में बात करें तो नेटफ्लिक्स ने फाइटर के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल कर लिए हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म होली त्योहार से ठीक पहले मार्च के आखिरी सप्ताह में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. लेकिन आधिकारिकी घोषणा बाकी है.
Also Read: Mirzapur 3 OTT Release Date: मिर्जापुर 3 में कालीन भैया लेंगे बदला,इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें रिलीज डेट![Fighter: निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर की असफलता पर तोड़ी चुप्पी,कहा-फिल्म वॉर और पठान की सफलता को दोहरा... 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/7db22753-d7f4-43ff-a49a-8263e22c8ae7/fighter8.jpg)
वहीं, फाइटर ने दुनियाभर में अब तक इसने 69 करोड़ कमाए और 229.8 करोड़ जमा कर लिए हैं. 300 करोड़ के क्लब में पहुंचने के लिए इसे थोड़ा वक्त लगेगा.
Also Read: Anupama: कुछ महीनों में ही शो से कटेगा श्रुति का पत्ता! अनुपमा-अनुज पांच साल बाद फिर हो जाएंगे एक![Fighter: निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर की असफलता पर तोड़ी चुप्पी,कहा-फिल्म वॉर और पठान की सफलता को दोहरा... 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/00c528ee-3dfc-45ec-87c3-e38e1ea49f21/pathaan_movie.jpg)
वहीं, पिछले साल 25 जनवरी को रिलीज हुई सिद्धार्थ की मूवी पठान ने ने सातवें दिन घरेलू बाजार में 330 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. भारत में 657.5 करोड़ का कलेक्शन था. फिलहाल फाइटर लक्ष्य से काफी दूर नजर आ रहा है.
Also Read: Fighter की आलोचना पर ऋतिक रोशन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कभी-कभी आप किसी ऐसे…