पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम सीजन 4 कब आएगा, इस सवाल का जवाब फैंस काफी समय से जानना चाहते है. फैंस बॉबी देओल को एक बार फिर से बाबा निराला के रोल में देखने के लिए बेताब है.
![Ashram 4 Ott: हो जाइए तैयार! इस ओटीटी पर रिलीज होगी बॉबी देओल की आश्रम 4, जान लें तारीख 2 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/24a9a21a-98b5-4386-a8d0-85ecbc789f20/aashram__2_.jpg)
बॉबी देओल के अलावा आश्रम में चंदन रॉय सान्याल, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, तुषार पांडे, अनुप्रिया गोयनका, अदिति पोहनकर मुख्य रोल में नजर आ रहे हैं.
![Ashram 4 Ott: हो जाइए तैयार! इस ओटीटी पर रिलीज होगी बॉबी देओल की आश्रम 4, जान लें तारीख 3 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-11/252f6a3d-1daf-44c0-a3b5-9c950ed2f383/kl.jpg)
आश्रम साल 2020 में रिलीज हुआ था और उसके बाद सीजन 2 आया. उसके बाद तीसरे सीजन को दर्शकों से खूब प्यार मिला. अब तक इसके तीनों सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया है.
![Ashram 4 Ott: हो जाइए तैयार! इस ओटीटी पर रिलीज होगी बॉबी देओल की आश्रम 4, जान लें तारीख 4 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/2b16f80e-2f30-41df-882d-056b6f77b8c3/aashram__1_.jpg)
कुछ महीने पहले बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर आश्रम के सेट से कुछ अनदेखी फोटोज पोस्ट कर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. तसवीर में बॉबी बाबा निराला के लुक में दिखे.
![Ashram 4 Ott: हो जाइए तैयार! इस ओटीटी पर रिलीज होगी बॉबी देओल की आश्रम 4, जान लें तारीख 5 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-06/d3a0f14a-d148-4bfb-8fcc-61dfd59c0fc6/bobby_deol_aasharam.jpg)
फिल्म निर्माता प्रकाश झा द्वारा निर्देशित आश्रम एक क्राइम ड्रामा सीरीज है. इसकी कहानी एक स्व-घोषित भगवान के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार बॉबी देओल ने निभाया है. इसमें बॉबी ने कमाल की एक्टिंग की है.
![Ashram 4 Ott: हो जाइए तैयार! इस ओटीटी पर रिलीज होगी बॉबी देओल की आश्रम 4, जान लें तारीख 6 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/f9b81cb8-1130-4968-8ca3-9d82c115d923/BOBBY.jpg)
आश्रम के सारे सीजन एमएक्स प्लेयर पर आए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो चौथा सीजन भी एमएक्स प्लेयर पर आएगा. कहा जा रहा है इस सीजन के अंत तक चौथा सीजन रिलीज हो जाएगा. हालांकि अभी मेकर्स की ओर से कुछ कन्फर्म नहीं कहा गया है.
![Ashram 4 Ott: हो जाइए तैयार! इस ओटीटी पर रिलीज होगी बॉबी देओल की आश्रम 4, जान लें तारीख 7 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-06/b25edf1e-4372-461b-b8db-a1ed84ce9d6b/ashram_3.jpg)
बॉबी देओल के ‘बाबा जाने मन की बात’ अवतार से हर किसी को इम्प्रेस कर दिया था. फैंस जानने के लिए बेताब है कि बबीता और बाबाजी के जीवन में आगे क्या होता है.
![Ashram 4 Ott: हो जाइए तैयार! इस ओटीटी पर रिलीज होगी बॉबी देओल की आश्रम 4, जान लें तारीख 8 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/0998d530-1f32-470e-a17f-cdcb69e6fcbb/bobby_deol.jpg)
‘आश्रम 3’ ईशा गुप्ता भी हैं और बॉबी देओल के साथ उनके सीन ने स्क्रीन पर आग लगा दी. अगर आपने इसे हिंदी वेब सीरीज को नहीं देखा है तो आप उसे एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.
![Ashram 4 Ott: हो जाइए तैयार! इस ओटीटी पर रिलीज होगी बॉबी देओल की आश्रम 4, जान लें तारीख 9 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/40f389aa-e553-460a-93c2-e36690cd1f8d/aashram__3_.jpg)
आश्रम ने देओल के करियर को एक नई उड़ान दी. अभिनेता को उनके अभिनय के लिए आलोचकों और प्रशंसकों द्वारा समान रूप से सराहना मिली है. उनकी अदाकारी ने सबको इम्प्रेस कर दिया था.
![Ashram 4 Ott: हो जाइए तैयार! इस ओटीटी पर रिलीज होगी बॉबी देओल की आश्रम 4, जान लें तारीख 10 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/4a95fec2-a1bc-454f-b407-3b098f4a8b28/aashram.jpg)
एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने कहा था, “हर सीजन में कैरेक्टर विकसित होता रहता है और सीजन 3 में इसके शेड्स ऐसे हैं जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेंगे. यह शो ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक है.”
Also Read: Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya OTT: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी शाहिद-कृति सेनन की मूवी, नोट कर लें तारीख Also Read: Mirzapur-पंचायत से लेकर द फैमिली मैन तक, ये हैं हिंदी की टॉप 10 वेब सीरीज, बिल्कुल ना करें मिस