![Brahmastra: रणबीर कपूर संग आलिया भट्ट ने पहनी इतनी महंगी टॉप, जिसने भी देखा देखता ही रह गया, जानें प्राइज 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/a6875a71-e443-4858-ace5-6c3d08125c80/alia_bhatt_hot_pic.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही मां बनने वाली है. हालांकि एक्ट्रेस इन-दिनों अपने पति रणबीर कपूर संग ब्रह्मास्त्र की प्रमोशन भी कर रही है. एक्ट्रेस प्रमोशन के दौरान एक से बढ़कर एक स्टाइलिश अंदाज में दिखाई देती है.
![Brahmastra: रणबीर कपूर संग आलिया भट्ट ने पहनी इतनी महंगी टॉप, जिसने भी देखा देखता ही रह गया, जानें प्राइज 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/4753cc1a-7300-45b7-a304-7693e7998edf/alia_bhatt_photo.jpg)
हाल ही में आलिया भट्ट को पैपराजी ने स्पॉट किया. इस दौरान एक्ट्रेस का प्रेग्नेंसी ग्लो देखते ही बन रहा था. अदाकारा ने गुलाबी रंग के सी-थ्रू टॉप और ब्लैक पैंट पहन रखा था. ये टॉप कोई आम नहीं था, बल्कि काफी महंगा है.
![Brahmastra: रणबीर कपूर संग आलिया भट्ट ने पहनी इतनी महंगी टॉप, जिसने भी देखा देखता ही रह गया, जानें प्राइज 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/5166860d-be81-44ac-872a-3595c502b702/alia_bhatt_photos.jpg)
आलिया भट्ट के इस ड्रेस की कीमत आपके होश उड़ा देगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने जो पिंक टॉप पहना था, वो 1,79,908 रुपये का है. ये ड्रेस मैच फैशन वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसका नाम पुसी-बो रफल्ड सिल्क-शिफॉन ब्लाउज कहा जाता है.
![Brahmastra: रणबीर कपूर संग आलिया भट्ट ने पहनी इतनी महंगी टॉप, जिसने भी देखा देखता ही रह गया, जानें प्राइज 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/0b17581f-cbbd-4aca-99a6-d22b0b6dc2da/alia_bhatt_photoshoot.jpg)
आलिया की ये टॉप में रेशम शिफॉन में आता है. इसमें गुच्ची के रचनात्मक निर्देशक एलेसेंड्रो मिशेल की रोमांटिक, रेट्रो-प्रेरित दृष्टि को कैप्चर करते हुए नेकलाइन पर रफल्स की सुविधा है. सिने हुए कफ के साथ फुल-लेंथ स्लीव्स, धड़ पर फिटेड सिल्हूट और ढीले मिड्रिफ ने फिनिशिंग टच दिया.
![Brahmastra: रणबीर कपूर संग आलिया भट्ट ने पहनी इतनी महंगी टॉप, जिसने भी देखा देखता ही रह गया, जानें प्राइज 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/1044b9a8-f55e-4bff-bcd8-554963134bf7/alia_bhatt_glam_pic.jpg)
आलिया ने टॉप को ब्लैक स्लीवलेस क्रॉप जैकेट के साथ पेयर किया, जिसमें शॉल लैपल कॉलर और एक एसिमेट्रिकल हेमलाइन है. अंत में, फोल्डेड हेम्स, हाई हील्स, स्टेटमेंट गोल्ड रिंग्स और सुंदर गोल्ड हूप इयररिंग्स के साथ ब्लैक डेनिम पैंट्स ने आउटफिट को पूरा किया.