11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

प्रकाश पर्व विशेष : अद्वितीय बलिदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह

Shri Guru Gobind Singh : श्री गुरु गोबिंद सिंह केवल सिख पंथ के गुरु नहीं, वरन विश्व के महान लोकनायक और युग-प्रवर्तक महापुरुष थे. उनका व्यक्तित्व असाधारण और बहुमुखी था. वे लोकप्रिय धार्मिक गुरु भी थे और प्रगतिशील समाज सुधारक भी, चतुर राजनीतिज्ञ भी थे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Shri Guru Gobind Singh : गुरु गोबिंद सिंह जी विश्व के इतिहास में अद्वितीय एवं अद्भुत बलिदानी थे. आपने देश सेवा में पिता, चारों पुत्र, अपनी माता जी एवं स्वयं का बलिदान दिया, जिसका समकक्ष उदाहरण इतिहास के किसी पन्ने में ढूंढ़ने से भी नहीं मिलता. आपने अन्याय एवं अत्याचार से जूझने में सर्वस्व बलिदान कर दिया और कभी भी हार नहीं मानी. सजे हुए दीवान में जब बच्चों की माता जी ने पूछा कि बच्चे कहां हैं, तो आपका जवाब था,
‘इन पुत्रन के सीस पर, वार दिए सुत चार चार।
मूए तो किआ हुआ, जीवत कई हजार।।‘
अपने जीवन का उद्देश्य व्यक्त करते हुए आपने ‘वचित्र नाटक’ में कहा, ‘धर्म चलावन संत उबारन, दुष्ट सभन को मूल उपारन।
यही काज धरा हम जनमं, समझु लेहु साधू सब मनमं।।‘

धर्म की रक्षा, संत पुरुषों का उद्धार और दुष्टों का सफाया करने के लिए ही मैंने जन्म लिया है. इसलिए गुरु जी के लिए यह एक सामान्य युद्ध नहीं था, अपितु यह धर्म-युद्ध था. अपनी कृति ‘जफरनामा’, जो औरंगजेब को लिखा गया ‘विजय पत्र’ है, में आपने उसकी धर्मांधता, आतंक और अत्याचार का घोर विरोध करते हुए लिखा है, ‘चूं कार अज हमा हीलते दर गुजश्त,
हलाल असत पुरदन वा शमीशीर दसत।‘

अर्थात जब सभी मार्ग, उपाय अवरुद्ध एवं विफल हो जाएं, तो अत्याचार और अधर्म के विरुद्ध खड्ग धारण करना सर्वथा उचित है. कहना नहीं होगा कि वह अकारण युद्ध के प्रेमी नहीं थे, वरन धर्म-युद्ध के प्रेमी थे. उनका परम लक्ष्य युद्ध नहीं, युद्ध का अंत था. यह बात भी गौर करने की है कि उनके अनुयायियों में अनेक मुसलमान भी थे, जिन्होंने इस धर्म-युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर उनकी सहायता की थी.

अकाल पुरुष परमात्मा की वंदना करते हुए आप सिर्फ यह वरदान मांगते हैं कि ‘मैं शुभ कार्यों के संपादन में कभी भी पीछे न हटूं और धर्म-युद्ध में शत्रुओं का नाश कर निश्चय ही विजय प्राप्त करूं’. आपने कहा है, ‘देह शिवा वर मोहि इहै शुभ करमन ते कबहूं न टरौं,
न डरों अरि सो जब जाइ लरों, निशचै कर अपनी जीत करों।‘
गुरु गोबिंद सिंह जी बाहरी कर्मकांडों की वर्जना करते थे और लोगों को अंधविश्वास की बेड़ियों से मुक्ति होने की सलाह देते थे. आपके अनुसार ईश्वर से सच्चे प्रेम का नाता जोड़ना चाहिए और साथ ही उसकी संतान-मानवमात्र से ऊंच-नीच का भाव त्याग कर प्यार, सहृदयता, विनम्रता एवं आपसी भाईचारे का भाव होना चाहिए. आपने कहा है, ‘साच कहों सुन लेह सभै, जिन प्रेम कियो तिन ही प्रभु पाइओ।‘


साथ ही आपने यह भी सलाह दी, ‘रे मन ऐसो कर सन्यासा, वन से सदन सबै कर समाहु गन ही माहिं उदासा। अलप अहार, सुलप सी निद्रा दया क्षमा तन प्रीति। सील संतोष सदा निरवाहिबो हवैवो त्रिगुण अतीत।।‘
भावार्थ : गुरु जी प्राणी मात्र को सहज मार्ग अपनाते हुए कहते हैं, तटस्थ उदासीनता का भाव रखते हुए घर को ही जंगल समझें एवं साधुत्व की अनुभूति करें. अल्प आहार एवं अल्प निद्रा के साथ दया, विनम्रता, क्षमा और संतोष को आत्मसात करें. गुरु जी ने स्पष्ट किया कि बिना धर्म-ज्ञान एवं ईश्वर की भक्ति से जुड़े, बड़ी से बड़ी फौज भी उनकी रक्षा नहीं कर सकती.


प्रसिद्ध आर्य-समाजी लाला दौलत राय ने गुरु जी को अपनी श्रद्धांजलि के उद्‌गार इस तरह व्यक्त किये हैं, ‘श्री गुरु गोबिंद सिंह केवल सिख पंथ के गुरु नहीं, वरन विश्व के महान लोकनायक और युग-प्रवर्तक महापुरुष थे. उनका व्यक्तित्व असाधारण और बहुमुखी था. वे लोकप्रिय धार्मिक गुरु भी थे और प्रगतिशील समाज सुधारक भी, चतुर राजनीतिज्ञ भी थे, सच्चे देशभक्त व कुशल सेनानी भी थे, निर्भीक योद्धा भी, दार्शनिक विद्वान भी थे और ओजस्वी महाकवि भी. राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और साहित्यिक क्षेत्रों में से किसी एक-दो को चुनकर प्रयत्न करने वाले महापुरुष तो समय-समय पर अनेक हुए हैं, परंतु उक्त सभी क्षेत्रों में समान रूप से अद्वितीय प्रगति प्राप्त करने वाले श्री गुरु गोबिंद सिंह जैसे महान पुरुष विश्व इतिहास में दुर्लभ हैं.’

प्रसिद्ध सूफी कवि किबरीया खां अपने उद्‌गार इस तरह प्रकट करते हैं, ‘क्या दशमेश पिता तेरी बात करूं जो तूने परोपकार किए। एक खालस खालसा पंथ सजा, जातों के भेद निकाल दिये, इस तेग के बेटे तेग पकड़, दुखियों के काट जंजाल दिए। उस मुलको-वतन की खिदमत में, कहीं बाप दिया कहीं लाल दिये.’
आश्चर्य है कि सदियों बाद भी भारतीय समाज वर्ण-विभाजन के अभिशाप से पूर्ण-रूपेण मुक्त नहीं हो पाया है. ऊंच-नीच की भावना से ग्रसित होकर हम अपने व्यवहार में कई प्रकार की यंत्रणाएं देने से नहीं चूकते. कहने की आवश्यकता नहीं कि इससे समाज और देश की जड़ें कमजोर होंगी और हम एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरने से पीछे रह जायेंगे.

(लेखक एसबीआई के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक हैं.)

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें