स्वच्छता के अच्छे दिन?

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यभार संभालने के समय से हम हर वर्ष बापू की जन्म तिथि पर स्वच्छता दिवस भी मनाते आ रहे हैं मगर आज तक हमारे देश में कुछ ही राज्य स्वच्छ साबित हो पाये हैं, वे भी इस कारण क्योंकि इन राज्यों में पर्यटकों का भ्रमण अधिक होता है. आज भी ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 6:26 AM
प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यभार संभालने के समय से हम हर वर्ष बापू की जन्म तिथि पर स्वच्छता दिवस भी मनाते आ रहे हैं मगर आज तक हमारे देश में कुछ ही राज्य स्वच्छ साबित हो पाये हैं, वे भी इस कारण क्योंकि इन राज्यों में पर्यटकों का भ्रमण अधिक होता है.
आज भी ऐसे कई राज्य हैं जो स्वच्छता अभियान से कोसों दूर है. एक सर्वे में यह पता चला कि कुछ राज्य ही स्वच्छ साबित हो पाये हैं, वरना बाकी अधिकांश राज्य गंदगी से दूषित हैं. हमारा झारखंड भी उन में से एक है. यहां की सरकार ने पॉलीथीन प्रयोग न करने का अभियान चलाया है, जिसके तहत हर दिन कई विद्यालयों में शपथ भी दिलायी जा रही है़ लेकिन यह सब कुछ महज दिखावा लगता है़ हर जगह तो पॉलीथीन का इस्तेमाल हो ही रहा है़
मोनिका राज, रांची

Next Article

Exit mobile version