संदिग्ध लोग पहुंचे कैसे?
समुद्री क्षेत्र की कमजोर सुरक्षा इंतजाम के कारण मुंबई ने कुछ साल पहले बड़े आतंकवादी आक्रमण का अनुभव किया था़ इसके बाद पिछले दिनों नौसेना बेस (रायगढ़, महाराष्ट्र) के पास कुछ हथियारबंद संदिग्ध लोगों का दिखना चौंकानेवाला है. जब तक वे संदिग्ध नहीं मिलेंगे तब तक उनके कारण लोगों में फैला हुआ डर कायम रहेगा़ […]
समुद्री क्षेत्र की कमजोर सुरक्षा इंतजाम के कारण मुंबई ने कुछ साल पहले बड़े आतंकवादी आक्रमण का अनुभव किया था़ इसके बाद पिछले दिनों नौसेना बेस (रायगढ़, महाराष्ट्र) के पास कुछ हथियारबंद संदिग्ध लोगों का दिखना चौंकानेवाला है. जब तक वे संदिग्ध नहीं मिलेंगे तब तक उनके कारण लोगों में फैला हुआ डर कायम रहेगा़ तलाश का समय जितना बढ़ेगा, उतना ही वह हमारी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करेगा़ मुंबई के पास के किसी क्षेत्र में उतरकर मुंबई में घुसने की, रायगढ़ के संवेदनशील संस्थानों को नुकसान पहुंचाने की संदिग्ध लोगों की चाल को सुरक्षा एजेंसियों को नाकाम करना होगा़ आतंकवादियों की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए समुद्र की रक्षा के लिए जरूरी सावधानी का हम ध्यान रख रहे हैं क्या?
संदिग्ध लोग देश के संवेदनशील संस्थानों के क्षेत्र तक आकर पहुंचते हैं और तब तक किसी को भी खबर तक नहीं लगती. इससे पहले कि संदिग्ध कुछ नुकसान पहुंचायें, उन्हें तलाशने को पूरी ताकत लगायी जानी चाहिए़
मनीषा चंदराणा, ई-मेल से