बदले मौसम से सभी लोग परेशान, किसान बेहाल

मार्च में अचानक तापमान 35 डिग्री पहुंच गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बढ़ते प्रदूषण के कारण वातावरण में जो बदलाव आया है, वह खतरनाक है. मौसम की बेरुखी के कारण किसानों की फसलों पर बुरा असर पड़ रहा है. साथ ही जल स्तर के गिरने की बात सामने आ रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 6:41 AM

मार्च में अचानक तापमान 35 डिग्री पहुंच गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बढ़ते प्रदूषण के कारण वातावरण में जो बदलाव आया है, वह खतरनाक है. मौसम की बेरुखी के कारण किसानों की फसलों पर बुरा असर पड़ रहा है. साथ ही जल स्तर के गिरने की बात सामने आ रही है.

इसके लिए आम लोग भी कम दोषी नहीं हैं. तेजी से बढ़ रही गाड़ियों व एसी की संख्या से वायुमंडल में कार्बन डाय ऑक्साइड की मात्रा बढ़ती जा रही है. इससे तापमान में बढ़ोतरी हुई है. इसका असर छोटे बच्चों के साथ-साथ बड़े लोगों के स्वास्थ्य पर भी बढ़ रहा है. इनमें सांस संबंधी बीमारी हो रही है. इसलिए लोगों को सचेत होने की जरूरत है.

संतोष कुमार, नवादा

Next Article

Exit mobile version